Wednesday, February 2, 2022

विराट कोहली का जीवन परिचय,Biography of Virat kohli in hindi

विराट कोहली का जीवन परिचय,Biography of Virat kohli in hindi

 Virat kohli भारतीय क्रिकेट टीम का वो सितारा है जिस सितारे की तरह हर कोई चमकना चाहता है. विराट कोहली के बारे आज के टाइम पर हर कोई जाना चाहता है.

इसलिए आज इस ब्लॉग मे आपको बताऊंगा - 5 facts about virat kohli in hindi और आप जानेगे -

विराट कोहली का जन्म कब और कहां हुआ?

विराट कोहली की कौन सी जाती है?

विराट कोहली क्या काम करता है?

विराट कोहली कितनी हाइट है?

विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?

विराट कोहली की उम्र क्या है?

विराट कोहली के भाई का क्या नाम है?


1. About Virat kohli family 

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 दिल्ली, इंडिया मे हुआ था और इनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है वहीं इनकी बहन का नाम भावना कोहली भाई का नाम विकास कोहली और यह केवल दो है भाई है. इनके पिता एक क्रिमिनल एडवोकेट थे और इनकी माँ एक सिंपल हाउस वाइफ है और बहुत से लोग जानना चाहते है  

विराट कोहली की कौन सी जाती है?तो मे आपको बता दूँ विराट की खत्री पंजाबी जाति है.  इनके पिता इनके साथ बचपन से ही क्रिकेट खेला करते थे और तीन साल कि उम्र से विराट क्रिकेट को पसंद करने लगे और इनके इसी इंट्रेस्ट को देखते हुए इनके पिता ने इनकी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी इनके पिता का निधन 2006 मे हो गया था पर आज भी विराट अपने पिता की सीख पर चलते है ।


2. About virat kohli education

बहुत से लॉगो को आज यह नहीं पता कि विराट की education क्या है वह कितना पढ़ें लिखे है तो मे आपको बता दूँ विराट बारहवी तक पढ़े है इसके बाद विराट ने पढ़ाई लिखाई छोड़ दी थी और इनकी बारहवी सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली से हुई थी और कॉलेज ये आज तक नहीं गए है. विराट कि उम्र 33 साल है और विराट की नागरिकता इंडियन है और विराट को इंडिया का सबसे फिट एथलीट माना जाता है. 


3. About virat kohli personal life 

विराट कोहली भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर है और इनकी कुल सम्पति लगभग 40 मिलियन डॉलर जो होती है पूरे 350 करोड़ रुपए. विराट की वाइफ है अनुष्का शर्मा और बेटी है वामिका कोहली और इनके विराट के सबसे खास दोस्त है क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, और रोहित शर्मा वहीं विराट की दिलचस्पी (Hobbies) वर्कआउट, घूमना, डांसिंग है और विराट की बुरी आदत (Bed Habits) ड्रिंकिंग है और विराट के कोच (Coach/Mentor) राज कुमार शर्मा है और विराट की बेटिंग स्टाइल (Batting Style) राईट-हैण्ड बेट्समेन है. 


4. About virat kohli awards 

वैसे तो विराट को क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा खिलाडी माना जाता है और विराट को उनके उंडा performance के लिए कई सारे पुरस्कार(awards) भी मिले है जैसे -:

पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर - 2012

आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड-2012

अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट- 2013

सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर- 2017

पद्मश्री अवार्ड- 2017

सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी- 2018

ये सारे पुरस्कार विराट कोहली को मिले यह awards भारत के कुछ ही गिने चुने लॉगो को दिए जाते है पर विराट ने काफी कम उम्र मे यह सब पुरुस्कार हासिल कर लिए केवल अपनी मेहनत और लगन के डम पर तो इसलिए विराट हम सब लॉगो के लिए एक मोटिवेशन है. 


5. Income of virat kohli 

विराट भारत का वो नाम है जो शायद ही कोई इन्शान ना जानता हो और विराट भारत के सबसे महंगे क्रिकेटर्स मे से एक है तो मे आपको बताता हूँ Income source of virat kohli -:

वन डे मैच से आय लगभग 4 लाख रुपये

टी-20 मैच से आय लगभग 3 लाख रूपये

टेस्ट मैच से आयलगभग 15 लाख रुपये

आईपीएल आक्शन से सन् 2021 मे लगभग 17 करोड़

रिट्रेनरशीप की फीस लगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर

विराट साल का लगभग 100 से 150 करोड़ रुपए आसानी से कमा लेते है.


6.Records of VIRAT KOHLI

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स भी अपने आप मे एक रिकॉर्ड है और हर क्रिकेट प्रेमी को इनके रिकॉर्ड पढ़ने मे काफी इंट्रेस्ट है तो मे आपको बता दूँ इनके रिकॉर्ड्स-: 

सन् 2011 मे वर्ल्ड कप मे सेंचुरी बनाई थी.

मात्र बावीस साल मे 2 ओडीआई मे सौ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे

ओडीआई क्रिकेट मे 1000,3000,4000, और 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.

2013 मे जयपुर मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बावन रनों मे सेंचुरी बनाई थी.

ओडीआई मे 7500 रन बनाने वाले सबसे जल्दी भारतीय क्रिकेटर थे.

यह है विराट कोहली के मुख्य रिकॉर्ड्स. 

7. विराट कोहली से सीख सकते हैं आप ये 5 बातें

मेहनत का कोई नहीं सानी
अनुशासित हैं कोहली
समय प्रबंधन
जुनून
दबाव झेलना




Labels: , , ,

Wednesday, January 12, 2022

5 Intresting facts about Pakistan 🇵🇰 ( ये 5 बातें पाकिस्तान के बारे में कोई नहीं बताएगा आपको )

 कोई समय हुआ करता था जब पाकिस्तान और हिन्दुस्तान दोनों एक हुआ करते थे दोनों देश एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिला कर चला करते थे पर आज के समय में दोनों देशों में इतनी अन् बन है कि दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन कर बैठे हुए है तो दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा पाकिस्तान के बारे में पाँच ऐसी बातें जो शायद ही आप लोग जानते होंगे तो अपने दिल को थाम कर बैठे रहें तो आई चलते है इस सफर की ओर ।।

1-: पाकिस्तान का असली नाम -:



दोस्तों पाकिस्तान का असली नाम शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे इसका असली नाम है The islamic republic of Pakistan 🇵🇰 जो कि 22 करोड़ आबादी वाला देश है और इस को 14 अगस्त 1947 में अंग्रेजो से आजादी मिली थी और इस देश ने बटवारे के बाद ही सब नियम कानून व्यवस्था में बदलाव कर लिया था क्योकि ये देश एक अलग ही  देश बन गया था और मैं आपको बता दू की सबसे पहले Nuclear power का इस्तमाल पाकिस्तान ने ही किया था 14 मई 1958 में और आज भी पाकिस्तान इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है . और अगर आप भी है शौकीन है मक्के की रोटी और सरसों का साग खाने के तो एक बार आपको पाकिस्तान जरूर जाना चहिए क्योकि इस देश से अच्छा इस चीज़ का स्वाद कई और नहीं मिल सकता.


2-: Football से नहीं है कोई नाता इस देश का -:

दोस्तों आपने पाकिस्तान का नाम कभी फुटबॉल में नहीं सुना होगा न ही इस देश की कोई फुटबॉल टीम है क्योकि पाकिस्तान फुटबॉल में कभी हिस्सा नहीं लेता पर में आपको बता दू कि पाकिस्तान में ही बनाई जाती है दुनिया की सबसे ज्यादा फुटबॉल वो भी हाथोंं से और ये ही देश दुनिया भर में फुटबॉल निर्माता के रूप में जाना जाता है क्योकि सबसे ज्यादा फुटबॉल का उत्पादन ये ही देश करता है हेना होश उड़ा देने वाली बात. 

और मैं आपको बता दू कि पाकिस्तान में ही मौजूद दुनिया का सबसे लम्बा पत्थर से बना हुआ highway जिसका नाम The karakoram highway है।


3-: पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त है china -:

चीन पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है जी हां दोश्तो वहीं चीन जो कभी अपने लॉगो का नहीं हुआ जो कभी अपने लॉगो को भी नहीं छोड़ता बात दोस्ती की नहीं बात है चीन के शातिर दिमाग की चाइना ने पाकिस्तान की पूरी दुनिया भर में ऐसी हसीं उड़ा रखी जो कि शायद आप लोग अच्छी तरह जानते है और चाइना का पाकिस्तान पर इतना कर्ज है कि पाकिस्तान चाह कर भी इस कर्ज को नहीं चुका सकता क्योकि पाकिस्तान का बजट नहीं है इतना कि चाइना के कर्ज को चुका पाये.


4-: पाकिस्तान शब्द का मतलब क्या है -: 

क्या आप जानते है पाकिस्तान नाम का असली मतलब तो में आपको बता दू इस नाम का मतलब होता है तुर्कन और उर्दू भाषा में इसका मतलब है वह ज़मीन जो कि पवित्र मानी जाती है उसको पाकिस्तान कहा जाता है और पाकिस्तान में आज भी ऐसे आतंकवाद समूह है जो पूरी दुनिया में आतंक फैलाने का काम करते है और ऐसे लोग भी है यहां जो कि पाकिस्तानी लॉगो को गलत राह या फिर गलत डायरेक्शन में ले जाने का काम करते है और ऐसे नेता भी है जो पाकिस्तान के सीधे सादे लॉगो को भड़काने का काम करते है आप का क्या कहना है इसके बारे कॉमेंट में जरूर बताए.


5-: दो पाकिस्तानी है नोबल पुरस्कार विजेता 🏅-:

जी हां दोस्तों अपने सही पढ़ा पाकिस्तान के दो लॉगो को मिल चुका है नोबल पुरस्कार जिसमें पहेली महिला है malala yousafzai इनको सन 2014 में और दूसरे है abdus salam इनको 1979 में नोबल पुरस्कार मिल चुका है और पाकिस्तान में ही मौजूद है दुनिया की सबसे से पुरानी civilization जो की पूरे 600 साल BC पुरानी है और पाकिस्तान के ही दो भाईओ ने मिल कर बनाया था पहले pc  virus तो भाई लोगों पाकिस्तान किसी से कम नहीं है .


आप लॉगो को कैसी लगी जानकारी पाकिस्तान से बारे में अपनी टिप्पणी जोड़ें कॉमेंट बॉक्स में आज के लिए इतना ही मिलते अगले ब्लॉग में धन्यवाद आपका बहुत बहुत 🙏🙏


Please share it -:


Labels: , , , , ,

Tuesday, October 5, 2021

अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill ||random facts in hindi


 अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill ||random facts in hindi

आज आपको जाने को मिलेगा ''अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill'' और इस के साथ साथ कई और अजीबो गरीब फेक्ट्स जो शायद आपने कभी पढ़ें हो या फिर सुने हो। 

क्या आप जानते हो-: 2 lakh ke andar Bike : Top 5 Popular Bikes Under 2 Lakh in India 

1-:यह एक फैक्ट है कि अगर आपको किसी की आंखों में देख कर बात करने में  शर्म आ रही है तो आप उसकी  आंख की बजाए उसकी  नाक  की तरफ देख सकते हो इससे क्या होगा आपको शर्म भी बहुत कम आएगी और आप दूसरे से अच्छी तरीके से बात कर पाएंगे और सामने वाला भी यह नहीं समझ पाएगा कि आप उसकी आंखों में देखकर बात नहीं कर रहे हो।

2-:अगर दोस्तों मैं आपसे पूछूं कि इंडिया में ₹100 की क्या कीमत होती है तो आप बोलोगे ₹100 पर अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला नोट है तो उस नोट की कीमत 300000 से 400000 तक भी हो सकती है क्योंकि इस्लाम धर्म में इस  सीरियल नंबर वाले नोट को काफी लकी माना जाता है और इस्लाम धर्म में 786 नंबर को बहुत ज्यादा ही लकी माना जाता है इसलिए दोस्तों अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला नोट है तो उसको खर्च मत करिएगा यह नोट आपको लखपति बना सकता है।

3-:Russia में एक शो है इस शो में क्या करना होता है आपको एक कार चोरी करनी होती है वह चाहे किसी भी कंपनी की हो सकती है अगर आप कार चोरी करने में सक्सेसफुल हो जाते हो तो उसके बाद आपको 35 मिनट तक पुलिस से बचना होगा अगर आप इन दोनों कामों में सक्सेसफुल हो जाते हो वह कार आपकी उस कार के पैसे शो देगा पर अगर आप पकड़े जाते हो पुलिस से तो आपको जेल भी हो सकती है हालांकि दूसरे दिन बाद ही शो वाले आपकी बैल करा देंगे ।

इंटरेस्टिंग शो है यार यह क्या आप भी खेलना चाहोंगे ।।

क्या आपको भी जानना है-: Weight loss Tips in hindi: 10 दिन मे वजन कैसे घटाए ?

4-:आपने स्टैचू ऑफ यूनिटी का नाम तो सुना ही होगा इस स्टैचू को बनाने में 3000 करोड़ का खर्च आया था और हम आपको यह भी बता दें कि यह स्टैचू space station से बिल्कुल clear दिखता है और यह स्टेचू इतना बड़ा है की mid space मतलब की earth और space के बीच से बिल्कुल clear दिखाई देता है तो आप सोच सकते होंगे कि यह कितना बड़ा स्टेचू है।।


5-:नीचे दी गई फोटो में जो आपको घर दिख रहा है देखने के बाद आप को ऐसा लग रहा होगा यह कोई illusion है परंतु ये कोई illusion नहीं बल्कि हकीकत में एक घर है ये बिल्कुल सीदी दीवाल पर खड़ा हुआ है इस घर में जो पेंटिंग की गई है वो पेंटिंग 3D है जिसके चलते यह घर आपको टेढ़ा मेढा दिखाई दे रहा होगा।।

और ये भी पढ़ें-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

6-:न्यूजीलैंड ऐसा देश है | यहां पर प्रति आदमी के हिसाब से 6 भेड़ हैं।जहां लोगों की जनसंख्या से अधिक भेड़ों की जनसंख्या है।


7-:दुनिया के सबसे ज्यादा दिमागी कसरत कराने वाले खेलों में से एक है शतरंज । इसका का अविष्कार भारत में हुआ था। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि शतरंज खेलने से दिमाग की बैद्धिक क्षमता में सुधार आता है और जटिल प्रश्नों को सुलझाने की शक्ति बढ़ती है। आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब शतरंज के बारे में थी।


8-: दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे महंगा घर मुकेश अम्बानी का है Antilia. और में आपको बता दु कि (अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill)  इस घर के बिजली का बिल सुने के बाद आपके भी कान में से दुआं आने लगेगा। मैं आपको बता दु कि इस घर का बिजली का 70 लाख रूपए आता है हर महीना का इतने में तो हम एक अच्छी खासी कार खरीद सकते हैं।।


और ये भी पढ़ें-: 36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

Tags-:

random facts in hindi

amazing facts in hindi

interesting facts about mukesh ambani

interesting facts about mukesh ambani in hindi

amazing facts about mukesh ambani in hindi

fun facts about mukesh ambani

mukesh ambani ka ghar

mukesh ambani house

interesting facts about Russia

interesting facts about chess

Labels: , , ,

Sunday, October 3, 2021

36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

 36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपनी मां से प्रेरित हैं। उनका लुक हो या उनकी पर्सनैलिटी, ईशा हमेशा अपनी मां को कॉपी करती हैं। खास बात यह है कि ईशा ने अपनी शादी में मां का ब्राइडल लुक भी कॉपी किया था। अक्सर मां बेटी डुओ ड्रेसिंग कैरी करती है।


Read Also-: Top 10 Weight Gain Tips in Hindi: वजन बढ़ाने के 10 घरेलू उपचार

नीता अंबानी अपने खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नीता का ड्रेसिंग सेंस हमेशा से ही इंस्पायरिंग रहा है. नीता और मुकेश अंबानी की शादी साल 1985 में हुई थी। नीता अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और यही वजह थी कि ईशा ने भी अपनी शादी में अपनी मां के ब्राइडल लुक को कॉपी किया था। शादी के जोड़े में अंबानी की ये लाडली बिल्कुल अपनी मां नीता अंबानी की परछाई जैसी लग रही थी.



गुजराती दुल्हन बनी नीता ने अपनी शादी में सफेद और लाल रंग के कॉम्बिनेशन की सिल्क की साड़ी पहनी थी। बंधनी प्रिंट की साड़ी के पल्ला बॉर्डर पर सुनहरे धागों से काम किया गया था। नीता ने स्ट्रेट पल्ला साड़ी के साथ मैचिंग बंधनी प्रिंट का ब्लाउज पहना था।

ईशा अंबानी ने अपनी शादी में साड़ी की जगह लहंगा पहना था, लेकिन मां के स्टाइल को कॉपी करते हुए उन्होंने नथ से लेकर बिंदी और मांगटीका तक वही रखा.

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी को 36 साल हो चुके हैं, लेकिन नीता का ब्राइडल लुक आज भी ट्रेंड में है।

ईशा ने न सिर्फ अपनी मां के ब्राइडल लुक को मैच किया है, बल्कि कई मौकों पर उनके साथ दुआ मैचिंग भी की है।

मां और बेटी ज्यादातर अपने कपड़े मेकअप और हेयर स्टाइल एक जैसे रखते हैं।

आपको बता दें कि ईशा की विदाई के बाद नीता अंबानी ने कहा था कि वह जब भी कहीं सीखने को तैयार होती हैं तो उन्हें अपनी बेटी की याद आती है. क्योंकि दोनों हमेशा एक साथ ड्रेस अप करते थे।


Keywords-:

interesting facts about mukesh ambani

interesting facts about mukesh ambani in hindi

amazing facts about mukesh ambani in hindi

fun facts about mukesh ambani

facts about mukesh ambani

facts about mukesh ambani in hindi

facts of mukesh ambani

mukesh ambani interesting facts

mukesh ambani fact

Labels: , ,

Tuesday, September 28, 2021

Mukesh ambani कौनसा SIM इस्तमाल करते हैं ? Which sim does mukesh ambani use ? Top 15 Random facts .(random facts in hindi)

 Mukesh ambani कौनसा SIM इस्तमाल करते हैं ? Which sim does mukesh ambani use ? 

15- ( interesting facts about computer )

कंप्यूटर में जब कोई Error आ जाता है तो उसे Bug कहा जाता है पर सोचने वाली बात यह है कि उसे Bug ही क्यों कहा जाता है तो हम आपको बता दें जब कंप्यूटर में पहली बार Error आया था तो रियल में Bug कंप्यूटर के अंदर चला गया था जिसके चलते अभी तक अगर कंप्यूटर में कोई भी error आता है तो उसे Bug ही कहा जाएगा ।।

READ ALSO-: सैनिक के हमेशा छोटे बाल क्यों होते है? | Why Army Men Have Short hair? | Most Amazing Facts 

14-( interesting facts about human body )

आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो कि हमारी बॉडी इतनी पावरफुल है जिसके 1 ग्राम DNA🧬  में  हम FACEBOOK और GOOGLE का  सारा DATA STORE कर सकते हैं तो आप अंदाज लगा सकते हैं कि हमारी बॉडी कितनी पावरफुल है और हमारी बॉडी में कई किलोग्राम DNA मौजूद रहता है तो सोच सकते हो कितनी पावर है हमारी BODY में और इसमें कितना और डाटा STORE किया जा सकता है।।

Read Also-: How to weight gain in hindi: 10 दिन में वजन कैसे बढ़ाएं घरेलू उपाय

13-( intresting facts about north korea )

क्या आपको पता है कि 2017 में नार्थ कोरिआ में mother day को ban कर दिया था केवल इसलिए क्योकि इस दिन सब लोग अपनी माँ को गिफ्ट और उनसे बहुत ज्यादा प्यार करेंगे ये बात किम जोंग को अच्छी नहीं लगी क्योकि उस दिन उसको नार्थ कोरिया 🇰🇵मे कोई नहीं पुछता 🚫 इसलिए गुस्से में आके उसने mother day ही ban कर दिया क्या आदमी था या फिर चूतिया था साला 🕵️।।

 

12-( intresting facts about america )

ये किस्सा बड़ा intresting है क्योकि एक बार america के supermarket में आग लग गई थी और कई लोग इसमें shopping करने के लिए आए हुए थे पर इसका मालिक बड़ा लालची था इसने लोगो से अपने  पैसे लेने के लिए market का main gate ही बंद करदिया जिस से कि कोई आदमी भाग न जाए बिना पैसे दिए हुए इससे चक्कर में उस दिन 300 से भी ज्यादा लोग जल के मर गये इस मालिक के कुछ हज़ारों रुपया के चक्कर में इसने 300 से भी ज्यादा लोगों को जिंदा जलने दिया। 😭😭 अगर इसे आपका कोई रिश्तेदार होता तो आप इस मालिक के साथ क्या करते ‼ 😂


11-( psychology facts )

 ये एक psycological fact अगर आपको किसका का भरोषा जितना है तो आपको हमेशा neutral रहना होगा क्योकि ऐसा करने से आप सामने वाले की नज़र और ऊपर आ जाओगे क्योकि अगर आप सामने वाले की ज्यादा side लेते हो तो उसको लगेगा आप जान कर उनकी ज्यादा साइड ले रहे हो और अगर आप उनके opposite बोलते है तो वो आपके ऊपर trust करेंगे ही नहीं इसलिए हमेशा neutral ही रहना चहिए ।।


10-( interesting facts about ancient history )

 क्या आपने कभी सोचा है कि जब पहले अलार्म नहीं हुआ करते थे तो लोग जल्दी कैसे उठा करते थे  उस समय तो उनको उठाने वाला कोई नहीं हुआ करता था तभी वह समय से उठ जाया करते थे कैसे आइए जानते हैं GREECE जैसे देश में जब लोगों को जल्दी उठना होता था या फिर समय से उठना होता था तो वो रात में ही बहुत ज्यादा पानी पी लिया करते थे इतना पानी पिया करते थे जितना जल्दी उनको उठना होता था क्योंकि आप जितना ज्यादा पानी पिएंगे उतना ही आपका पेट भर जाएगा जिससे कि सुबह अपने आप TOILET जाने के लिए  NEEDH खुद ही टूट जाती थी 💫💫।।वहा क्या आईडिया लगाते थे उस TIME में भी लोग 😂😂


9-( interesting facts about life in hindi )

अगर मैं आपसे पूछूं कि week का  सबसे बुरा दिन कौन सा होता है तो ज्यादातर लोग monday ही बोलेंगे क्योंकि उस दिन लोग बहुत ज्यादा उदास 🥺 होते हैं और एक serve के मुताबिक यह पता किया गया है कि 65% लोग उस दिन 11: 30  AM तक नहीं हंसते वह लोग 11:30 AM के बाद ही हंसते हैं  monday को  week का सबसे बुरा दिन माना जाता है।। मानो  मानो यह अपने आप में एक fact है।


8-( interesting facts about animals ) or ( interesting facts about animals in hindi )

 अगर मैं आप से बोलूं कि इंसानों CT scan  करना हो तो कैसे करेंगे तो आप बोलोगे कि उसके लिए इसकी मशीन उपलब्ध है मशीन के द्वारा आसानी से सीटी स्कैन किया जा सकता है पर अगर मैं आप से बोलूं  घोड़ों का CT Scan कैसे करेंगे  तो आप बोलोगे उसके लिए अलग से मशीन आती होगी पर मैं आपको बता दूं  घोड़ों का भी सीटी स्कैन उसी मशीन से किया जाता है जिस मशीन से इंसानों का सीटी स्कैन किया जाता है आप नीचे दी गई इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरीके से घोड़ों का सिटी स्कैन किया जाता है यह काफी फनी 😂😂 होता है।।

READ AlSO-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

7-( interesting fact about japan ) or 

( interesting facts about japan in hindi )

जापान 🇯🇵 के सबसे बड़े पहाड़ 🏔 MT FUJIYAMA पहाड़ का shadow दुनिया का सबसे बड़ा shadow माना जाता है ये करीब 24 किलोमीटर जितना लम्बा है और करीब 12 सेंटीमीटर चौडा है ।।


6-( interesting facts about life in hindi )

दुनिया का सबसे happy day friday को कहा जाता है क्योकि एक serve के मुताबिक friday को सुनते ही लोग बहुत खुश हो जाती हैं । इस serve में देखा गया है कि दुनिया की 90%लोग friday नाम सुनते ही उनके चेहरे पर अगल है मुस्कुरात 🤗 होती हैं। मानो या न मानो ये एक सच बात है friday का नाम सुनके आपके चेहरा पर अलग ही खुशी झलक रही होगी 😹।


5- ( inspiration story in hindi )

ये जो अम्मा जी दिख रही है फोटो 📸मे इन की उम्र 92साल है और कोई पैसे वाली या फिर रहीस💰 नहीं middle class family से ही belong करती हैं बस इनको दूसरे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है इसलिए इन्होने "प्यासे को पानी पिलाने का काम शुरू किया है" ये जिस भी railway station🚉 पर होती हैं वहीं दूसरों को या फिर रेल में सवार लोगो पानी दे कर उनकी प्यास बुझाने का काम करती हैं 😍 इन की लिए एक share तो बनता है दोस्तों 😜


4-(interesting facts about body) or 

( interesting facts about body in hindi )

 दोस्तों कभी अपने सोचा है कि हमारा गला बहार जी ओर क्यों निकला रहता है जैसा कि आप फोटो 📸मे देख सकते होंगे। हम आपको बता दे इसको adam's apple भी कहा जाता है ये जब बहार की ओर आता है जब लड़के adult age की ओर जा रहे होते है और हम आपको बता दे कि इसका दूसरा reason ये भी है कि जब लड़कों के शरीर में testosteron का level जब ज्यादा हो जाता है तो ये अपने आप बहार की ओर आ जाता है ।।


3-( most expensive tv in the world 2021 )

 क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी Tv📺 के बारे पढ़ा या फिर सुना है नहीं तो हम आपको बता दे इस टीवी 📺कि कीमत इतनी है जिसमें की एक बहुत आलीशान घर ,गाड़ी और भी महंगी चीज़ खरीद सकते हैं ।

इस tv📺 की कीमत 15 करोड़ रुपए है उड़ गये न होश आप सबके पर इस टीवी में ऐसा है क्या जो इतना महँगा है ये तो आपको बता दू ये tv📺 पूरे 28 किलोग्राम 18 कैरैड gold से बना हुआ है इसलिए इसकी कीमत आसमान छू रही है।।


2-( interesting facts about animals with pictures )

cockroach  का दूध गाय के दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है बहुत से लोगो को ये नहीं पता होगा कि cockroach का भी दूध होता है पर दोस्तों doctor का भी मनना है cockroach का दूध गाय के 🍼 दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है ।।


1-( interesting facts about mukesh ambani )

 इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जी दो फोन का यूज करते हैं इसमें की  पहला फोन ब्लैकबेरी  और दूसरा फोन HTC का यूज़ करते हैं और हम आपको बता दें मुकेश अंबानी जी जिओ का ही सिम कार्ड यूज करते हैं और इससे पहले वह वोडाफोन का सिम कार्ड यूज करते थे।।


Labels: , ,