Wednesday, February 2, 2022

विराट कोहली का जीवन परिचय,Biography of Virat kohli in hindi

विराट कोहली का जीवन परिचय,Biography of Virat kohli in hindi

 Virat kohli भारतीय क्रिकेट टीम का वो सितारा है जिस सितारे की तरह हर कोई चमकना चाहता है. विराट कोहली के बारे आज के टाइम पर हर कोई जाना चाहता है.

इसलिए आज इस ब्लॉग मे आपको बताऊंगा - 5 facts about virat kohli in hindi और आप जानेगे -

विराट कोहली का जन्म कब और कहां हुआ?

विराट कोहली की कौन सी जाती है?

विराट कोहली क्या काम करता है?

विराट कोहली कितनी हाइट है?

विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?

विराट कोहली की उम्र क्या है?

विराट कोहली के भाई का क्या नाम है?


1. About Virat kohli family 

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 दिल्ली, इंडिया मे हुआ था और इनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है वहीं इनकी बहन का नाम भावना कोहली भाई का नाम विकास कोहली और यह केवल दो है भाई है. इनके पिता एक क्रिमिनल एडवोकेट थे और इनकी माँ एक सिंपल हाउस वाइफ है और बहुत से लोग जानना चाहते है  

विराट कोहली की कौन सी जाती है?तो मे आपको बता दूँ विराट की खत्री पंजाबी जाति है.  इनके पिता इनके साथ बचपन से ही क्रिकेट खेला करते थे और तीन साल कि उम्र से विराट क्रिकेट को पसंद करने लगे और इनके इसी इंट्रेस्ट को देखते हुए इनके पिता ने इनकी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी इनके पिता का निधन 2006 मे हो गया था पर आज भी विराट अपने पिता की सीख पर चलते है ।


2. About virat kohli education

बहुत से लॉगो को आज यह नहीं पता कि विराट की education क्या है वह कितना पढ़ें लिखे है तो मे आपको बता दूँ विराट बारहवी तक पढ़े है इसके बाद विराट ने पढ़ाई लिखाई छोड़ दी थी और इनकी बारहवी सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली से हुई थी और कॉलेज ये आज तक नहीं गए है. विराट कि उम्र 33 साल है और विराट की नागरिकता इंडियन है और विराट को इंडिया का सबसे फिट एथलीट माना जाता है. 


3. About virat kohli personal life 

विराट कोहली भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर है और इनकी कुल सम्पति लगभग 40 मिलियन डॉलर जो होती है पूरे 350 करोड़ रुपए. विराट की वाइफ है अनुष्का शर्मा और बेटी है वामिका कोहली और इनके विराट के सबसे खास दोस्त है क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, और रोहित शर्मा वहीं विराट की दिलचस्पी (Hobbies) वर्कआउट, घूमना, डांसिंग है और विराट की बुरी आदत (Bed Habits) ड्रिंकिंग है और विराट के कोच (Coach/Mentor) राज कुमार शर्मा है और विराट की बेटिंग स्टाइल (Batting Style) राईट-हैण्ड बेट्समेन है. 


4. About virat kohli awards 

वैसे तो विराट को क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा खिलाडी माना जाता है और विराट को उनके उंडा performance के लिए कई सारे पुरस्कार(awards) भी मिले है जैसे -:

पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर - 2012

आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड-2012

अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट- 2013

सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर- 2017

पद्मश्री अवार्ड- 2017

सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी- 2018

ये सारे पुरस्कार विराट कोहली को मिले यह awards भारत के कुछ ही गिने चुने लॉगो को दिए जाते है पर विराट ने काफी कम उम्र मे यह सब पुरुस्कार हासिल कर लिए केवल अपनी मेहनत और लगन के डम पर तो इसलिए विराट हम सब लॉगो के लिए एक मोटिवेशन है. 


5. Income of virat kohli 

विराट भारत का वो नाम है जो शायद ही कोई इन्शान ना जानता हो और विराट भारत के सबसे महंगे क्रिकेटर्स मे से एक है तो मे आपको बताता हूँ Income source of virat kohli -:

वन डे मैच से आय लगभग 4 लाख रुपये

टी-20 मैच से आय लगभग 3 लाख रूपये

टेस्ट मैच से आयलगभग 15 लाख रुपये

आईपीएल आक्शन से सन् 2021 मे लगभग 17 करोड़

रिट्रेनरशीप की फीस लगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर

विराट साल का लगभग 100 से 150 करोड़ रुपए आसानी से कमा लेते है.


6.Records of VIRAT KOHLI

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स भी अपने आप मे एक रिकॉर्ड है और हर क्रिकेट प्रेमी को इनके रिकॉर्ड पढ़ने मे काफी इंट्रेस्ट है तो मे आपको बता दूँ इनके रिकॉर्ड्स-: 

सन् 2011 मे वर्ल्ड कप मे सेंचुरी बनाई थी.

मात्र बावीस साल मे 2 ओडीआई मे सौ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे

ओडीआई क्रिकेट मे 1000,3000,4000, और 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.

2013 मे जयपुर मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बावन रनों मे सेंचुरी बनाई थी.

ओडीआई मे 7500 रन बनाने वाले सबसे जल्दी भारतीय क्रिकेटर थे.

यह है विराट कोहली के मुख्य रिकॉर्ड्स. 

7. विराट कोहली से सीख सकते हैं आप ये 5 बातें

मेहनत का कोई नहीं सानी
अनुशासित हैं कोहली
समय प्रबंधन
जुनून
दबाव झेलना




Labels: , , ,