Wednesday, February 23, 2022

Railway Recruitment 2022:रेलवे दे रहा है हज़ारों भर्ती, 10वी पास भी ले सकता है ऐसे नौकरी

Railway Recruitment 2022:रेलवे दे रहा है हज़ारों भर्ती, 10वी पास भी ले सकता है ऐसे नौकरी


Central Railway Recruitment 2022 Apply Online

Sarkari Naukri Railway Jobs RRB/RRC Recruitment 2022: भारतीय रेलवे के सभी अलग-अलग जोन मे भर्तियां निकली हैं। रेलवे मे आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन भर्तियों में 10वीं पास छात्र भी apply कर सकते हैं। रेलवे ने कुल 31780 भर्तियां निकली है. यही मौका है सरकारी नौकरी पाने का इसलिए देरी मत की चहिए अभी जाए रेलवे की official website rrcbbs.org.in पर और तुरंत apply करें .


Railway RRC Recruitment 2022भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे और परिवहन मे से एक माना जाता है। इसमें नौकरी पाने का सपना भला कौन नहीं देखता है। ऐसे में रेलवे की तरफ से हज़ारों पद पर भर्तियां निकली जा रही है।ये भर्तियां भारतीय रेलवे के सभी अलग-अलग जोन मे कराई जाएंगी और मे आपको बता दूँ कि ये भर्ती सभी केटेगरी के छात्रों के लिए है। इन भर्तियों में 10वीं पास छात्र भी apply कर सकते हैं। रेलवे ने 31780 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर apply करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इस बात का ज्यादा ध्यान रखे कि सभी Form ऑनलाइन भरे जाएँगे और offline या फिर और किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए इस बात का खास ध्यान रखे सभी उम्मीदवार ।

Railway Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती में सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों की आवश्कता है और इसी के साथ उमीदवार को 10वी पास होना चाहिए। इसके साथ ही उमीदवार के पास ITI का certificate भी होना चाहिए। उमीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। 

Railway Recruitment 2022: भर्ती की चयन प्रक्रिया
रेलवे के इन पदों पर योग्य उम्मीदवार का चयन बिना परीक्षा के होगा। RRC द्वारा 10वीं परीक्षा में प्राप्त अंक और इसी के साथ आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर पूरी मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी, जिसके जरिए क्लस्टर या यूनिट वाइज योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

Railway Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का शुल्क रखा गया है। जबकि अन्य उम्मीदवारों से कोई apply शुल्क नहीं लिया जाएगा। apply शुल्क का भुगतान ई-चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।


Labels: ,

Monday, February 21, 2022

सलमान खान की जीवनी | Salman Khan Biography in hindi

 सलमान खान की जीवनी | Salman Khan Biography in hindi

सलमान ख़ान bollywood का वो नाम है जो शायद ही किसी इन्शान ने नहीं सुना होगा क्योकि सलमान खान को इस industry मे आए हुए पूरे 25 साल से ज्यादा हो चुके है.

सलमान खान bollywood जगत की एक ऐसी जानी-मानी हस्ती मे से एक है जिसे हर कोई जनता है. इन्होंने मात्र 18 से 19 साल की उम्र मे एक छोटी सी एड फिल्म कैम्पा कोला नाम के सॉफ्ट ड्रिक कंपनी के लिये काम किया था और इसी एड से अपने करियर की शुरूआत की थी .


इसके बाद सलमान खान ने “बीवी हो तो ऐसी” मूवी से पहली बार बालीवुड मे अपने कदम रखे , उसके बाद दूसरी मूवी “मैंने प्यार किया” की थी, जो कि बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी साबित हुई थी. सही मायने माना जाए तो वहाँ से इनके करियर को एक नई पहचान मिली. उसके बाद इन्होंने, बहुत सी हिट बोलीवुड मूवीज़ दी और इस के साथ इंडियन टेलिविजन पर भी कई फेमस शो दिये है. उन्होंने मात्र 75 रूपये से शुरुवाती दौर मे अपने करियर की शुरुवात की थी और आज सलमान खान सबसे महंगे अभिनेताओं मे से एक है.
इसी के साथ मे आपको बताऊंगा -:
सलमान खान की उम्र कितनी है
सलमान खान ने अभी तक शादी क्यूँ नहीं की
सलमान खान की कितनी गर्लफ्रेंड है
और ऐसे कई सवाल के जबाब जो आप जानना चाहते है तो आइये शुरू करते है-:


सलमान खान की जीवनी Salmaan Khan Biography

नाम (Name)- सलमान खान
असली नाम (Real Name)- अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
अन्य नाम ( Nick Name) - भाईजान,सल्लू भाई, टाइगर, बजरंगी भाई
जन्म तारीख(Date of birth)- 27 दिसम्बर 1965
जन्म स्थान(Place) - इंदौर (मध्य प्रदेश)
राशि (Zodiac Sign) - मकर (Capricorn)
उम्र( Age) - 54 साल
जाति (Caste) - इस्लाम
पता (Address) - मुंबई
स्कूल (School) - सिंधिया स्कूल तथा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज(College) - सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation) - एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर
कुल सम्पति(Total Assets) - 200 मिलियन
भाषा(Languages)- हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality) - इंडियन
खास दोस्त (Best Friend’s) संजय दत्त, गोविंदा, अजय देवगन, सुश्मिता से, अक्षय कुमार
दिलचस्पी (Activities) - बॉडीबिल्डिंग तथा तैरना, पेंटिंग
बुरी आदत (Bed Habits) - स्मोकिंग, ड्रिंकिंग
ट्विटरपेज(TwitterPage) - @BeingSalmanKhan
फेसबुक पेज(Facebook Page) - Salman khan @BeingSalmanKhan
इन्स्टाग्रामअकाउंट(InstagramAccount) - Beingsalmankhan

Salman Khan Physical Statusसलमान खान की शारीरिक स्थिति


ऊंचाई - 5.8 इंच
बालों का रंग - काला
आंखों का रंग - भूरा (Brown)
वजन - 75 किलो

Salman Khan Relationship And Salman’s Girlfriendsसलमान खान के सम्बन्ध, रिश्ते


वैवाहिक(Merriage) - अविवाहित
प्रेमिका(Girlfriends) - संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरिना कैफ, लूलिआ वंतूर
सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है और मे आपको बता दूँ कि इनकी संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरिना कैफ, लूलिआ वंतूर ये सभी गर्लफ्रेंड भी रहे चुकी है.

• 1980 में संगीता बिजलानी सलमान खान का पहला प्यार था और ये प्यार लंबे समय तक चला था, इनकी बात शादी तक पहुच गयी थी पर पारिवारिक अनबन के कारण इनका विवाह नहीं हो सका.
• सन् 1993 मे सलमान खान को सोमी अली से प्यार हुआ, ये इनकी दूसरी गर्लफ्रेंड थी जो कि एक पाकिस्तानी थी .
• 1999 जब सलमान खान ने मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय के साथ हम दिल चुके सनम की थी, तब से इन दोनों के बीच प्यार की शुरुवात हुई थी और लोगो ने इस जोड़ी को बहुत पसंद किया था, परन्तु सलमान के गुस्से की वजह से यह रिश्ता ज्यादा टिक ना सका. क्योंकि वह नशे मे ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा करते थे, जिसके कारण ऐश्वर्या ने इनको थप्पड़ मार दिया था, काफी विवादों के बाद यह रिश्ता भी टूट गया सलमान खान का.
• कैटरीना कैफ और सलमान का अफेयर भी काफी सुर्खियों मे रहा और इन दोनों का ये प्यार पूरे इंडिया ने पसंद किया हर जगह इन दोनों के ही चर्च किये जाते थे पर 2010 मे यह सबंध भी टूट गया.
• लूलिआ वंतूर जो कि इनकी विदेशी गर्लफ्रेंड है और सलमान खान इनको डेट कर रहें है. अक्सर इनको लुलिया वंतूर के साथ घूमते देखा गया है तथा यह मिडिया मे चर्चा का विषय रहा है.

सलमान खान की सम्पति ( Salman khan Net worth)


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की नेट वर्थ लगभग 340 मिलियन डॉलर है। भारतीय पैसों में लगभग 2204 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं।
• Salman khan अपनी एक फ्लिम का लगभग 70 से 80 करोड़ रुपया चार्ज करते है और वहीं इनकी सालाना कमाई 250 से 300 करोड़ रुपये है.
• सलमान खान ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement ) लगभग 10 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करते है.
• सलमान खान लगभग हर साल 20 करोड़ रुपए दान करते है गरीबों के लिए और उनकी एक चैरिटी भी है जिसका नाम है Being Human.
• सलमान खान हर साल लगभग 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स (Income Tax) मे देते है.
• सलमान ख़ान ने लगभग 320 करोड़ रुपए निवेश (Investments) कर रखा है.
इसके अलावा मुंबई , दिल्ली, चंडीगढ़ में भी इनकी कई सम्पतियां है तथा उनमे से कुछ आपने रेंट तथा लीज पर दी है.इन सभी जगह से सलमान खान काफी पैसा कमा लेते है.

सलमान खान के अवार्ड्स (Salman Khan’s Awards) :   
1990 मे "मैंने प्यार किया" के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता
• 1999 मे "कुछ कुछ होता है" के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
2012 मे बच्चों की फिल्म "चिलर पार्टी" के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
2016 मे "बजरंगी भाईजान" के लिए सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म
2008 मे मनोरंजन में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए राजीव गांधी पुरस्कार
2014 मे टाइम्स सेलेबैक्स अवार्ड्स – द स्टार ऑफ द ईयर
2016 मे "बजरंगी भाईजान" के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का टाइम्स ऑफ़ इंडिया फिल्म अवार्ड
इनके अलावा सलमान खान को कई और अवॉर्ड्स और उपलब्धियां मिल चुकी है.

प्रसिद्ध फिल्‍में-(Salman khan Famous Films)
मैंने प्‍यार किया,
पत्‍थर के फूल,
साजन,
अंदाज अपना अपना,
हम आपके हैं कौन,
करन अर्जुन,
खामोशी,
जुड़वा,
प्‍यार किया तो डरना क्‍या,
बीवी नं 1,
हम दिल दे चुके सनम,
हम साथ साथ हैं,
दुल्‍हन हम ले जाएंगें,
तेरे नाम,
गर्व,
मुझसे शादी करोगी,
नो एंट्री,
क्‍योंकि,
पार्टनर,
युवराज,
वांटेड,
दबंग,
बाडीगार्ड,
एक था टाइगर,
दबंग 2,
कि‍क,
बजरंगी भाईजान,
सुल्‍तान जैसी फिल्‍मों से वे इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार बने। और हाल ही मे आई फ्लिम सलमान खान और आयुष शर्मा की "Antim the truth" ये भी काफी सुपर डुपर हिट साबित हुई है.

Labels:

Monday, February 7, 2022

Weight Gain Tips in hindi:1 महीने में 10 किलो वजन कैसे बढ़ाएं

Weight Gain Tips in hindi: 1 महीने में 10 किलो वजन कैसे बढ़ाएं|


दोस्तो, क्या तुम भी अपने दुबले – पतले शरीर से परेशान है ? हर तरीके का खाना खाने के बाद भी आपका वजन नही बढ़ता है, आपको भी कपड़े फिट नही आते है और किसी के सामने जाने में शर्म आती है,

और मन ही मन ये सोचते है कि हम कितने गन्दे लग रहे है और देखते ही देखते हमारा Confidence कम हो जाता है। और अगर आपके मन मे भी कुछ ऐसे सवाल आते जैसे-:

1 महीने में वजन कैसे बढ़ाएं?
मोटा होने के लिए क्या करना चाहिए?
तो आपको मिलेगा इन सभी सवालों का जबाब इस ब्लॉग मे -:
 

1. किशमिश और अंजीर का सेवन (Weight Gain Tips in hindi) -:

अंजीर और किशमिश की मदद से आप आसानी से वजन बढ़ा सके हैं. रोज एक मुट्ठी किशमिश और इतनी ही मात्रा में अंजीर खाने से आपका वजन धीरे धीरे बढ़ने लगेगा. आप सोने से पहले ध्यान से रात के वक्त इन दोनों चीजों को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इनका सेवन करें कुछ ही दिनों मे आप होनी शरीर मे अंतर देख पाएंगे. 

2. अंडे का सेवन (Weight Gain Tips in hindi)

वजन बढ़ाने के लिए आपको सही मात्रा में प्रोटीन लेना बहुत ज्यादा जरूरी है. अंडे में फैट और कैलोरी दोनों की ही मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो तेजी से वजन बढ़ाने में मददगार है.अपनी डाइट में हर दिन एक अंडा जरूर खाया करें. इसके अलावा आप मछली, चिकन और मटन भी प्रोटीन के अच्छे सोर्स माने जाते हैं.
  Read Also-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

3. आलू का सेवन करें (Weight Gain Tips in hindi)


सब्जियों का राजा आलू में काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स पाया जाता है. वहीं, छिलके वाले जो आलू होते है उनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, मिनरल्स और विटामिन सी होता है. आलू को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करने पर वजन तेजी से बढ़ता है. ज्यादातर उबला आलू वजन बढ़ाने में काफी मददगार माना जाता है.
 

4. केले से बढ़ाएं वजन (Weight Gain Tips in hindi)


वजन बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा उपायों केला खाना भी है. इसमें प्रचुर मात्रा में गुड फैट और कैलोरीज पाया जाता है, जो शरीर को ताकत तो देता ही है,और साथ में ये वजन बढ़ाने में भी सक्षम है. वजन बढ़ाने के लिए लोग केला और दूध का सेवन साथ में कर सकते हैं. इसके अलावा आप बनाना शेक बना कर उसका सेवन कर सकते है यह भी वजन बढ़ाने में मदद करता है.
   Read Also-: Top 5 Indian celebrities who own luxurious private jets

5. दूध-बादाम (Weight Gain Tips in hindi)

आप रात मे सोते समय 3 से 4 बादाम को पानी में भिगो दें और अगले दिन बादाम को पीसकर एक गिलास दूध में मिलाकर पिएं. आप ऐसा रोज करें. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखेगा.

Labels:

Wednesday, February 2, 2022

विराट कोहली का जीवन परिचय,Biography of Virat kohli in hindi

विराट कोहली का जीवन परिचय,Biography of Virat kohli in hindi

 Virat kohli भारतीय क्रिकेट टीम का वो सितारा है जिस सितारे की तरह हर कोई चमकना चाहता है. विराट कोहली के बारे आज के टाइम पर हर कोई जाना चाहता है.

इसलिए आज इस ब्लॉग मे आपको बताऊंगा - 5 facts about virat kohli in hindi और आप जानेगे -

विराट कोहली का जन्म कब और कहां हुआ?

विराट कोहली की कौन सी जाती है?

विराट कोहली क्या काम करता है?

विराट कोहली कितनी हाइट है?

विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?

विराट कोहली की उम्र क्या है?

विराट कोहली के भाई का क्या नाम है?


1. About Virat kohli family 

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 दिल्ली, इंडिया मे हुआ था और इनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है वहीं इनकी बहन का नाम भावना कोहली भाई का नाम विकास कोहली और यह केवल दो है भाई है. इनके पिता एक क्रिमिनल एडवोकेट थे और इनकी माँ एक सिंपल हाउस वाइफ है और बहुत से लोग जानना चाहते है  

विराट कोहली की कौन सी जाती है?तो मे आपको बता दूँ विराट की खत्री पंजाबी जाति है.  इनके पिता इनके साथ बचपन से ही क्रिकेट खेला करते थे और तीन साल कि उम्र से विराट क्रिकेट को पसंद करने लगे और इनके इसी इंट्रेस्ट को देखते हुए इनके पिता ने इनकी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी इनके पिता का निधन 2006 मे हो गया था पर आज भी विराट अपने पिता की सीख पर चलते है ।


2. About virat kohli education

बहुत से लॉगो को आज यह नहीं पता कि विराट की education क्या है वह कितना पढ़ें लिखे है तो मे आपको बता दूँ विराट बारहवी तक पढ़े है इसके बाद विराट ने पढ़ाई लिखाई छोड़ दी थी और इनकी बारहवी सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली से हुई थी और कॉलेज ये आज तक नहीं गए है. विराट कि उम्र 33 साल है और विराट की नागरिकता इंडियन है और विराट को इंडिया का सबसे फिट एथलीट माना जाता है. 


3. About virat kohli personal life 

विराट कोहली भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर है और इनकी कुल सम्पति लगभग 40 मिलियन डॉलर जो होती है पूरे 350 करोड़ रुपए. विराट की वाइफ है अनुष्का शर्मा और बेटी है वामिका कोहली और इनके विराट के सबसे खास दोस्त है क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, और रोहित शर्मा वहीं विराट की दिलचस्पी (Hobbies) वर्कआउट, घूमना, डांसिंग है और विराट की बुरी आदत (Bed Habits) ड्रिंकिंग है और विराट के कोच (Coach/Mentor) राज कुमार शर्मा है और विराट की बेटिंग स्टाइल (Batting Style) राईट-हैण्ड बेट्समेन है. 


4. About virat kohli awards 

वैसे तो विराट को क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा खिलाडी माना जाता है और विराट को उनके उंडा performance के लिए कई सारे पुरस्कार(awards) भी मिले है जैसे -:

पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर - 2012

आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड-2012

अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट- 2013

सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर- 2017

पद्मश्री अवार्ड- 2017

सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी- 2018

ये सारे पुरस्कार विराट कोहली को मिले यह awards भारत के कुछ ही गिने चुने लॉगो को दिए जाते है पर विराट ने काफी कम उम्र मे यह सब पुरुस्कार हासिल कर लिए केवल अपनी मेहनत और लगन के डम पर तो इसलिए विराट हम सब लॉगो के लिए एक मोटिवेशन है. 


5. Income of virat kohli 

विराट भारत का वो नाम है जो शायद ही कोई इन्शान ना जानता हो और विराट भारत के सबसे महंगे क्रिकेटर्स मे से एक है तो मे आपको बताता हूँ Income source of virat kohli -:

वन डे मैच से आय लगभग 4 लाख रुपये

टी-20 मैच से आय लगभग 3 लाख रूपये

टेस्ट मैच से आयलगभग 15 लाख रुपये

आईपीएल आक्शन से सन् 2021 मे लगभग 17 करोड़

रिट्रेनरशीप की फीस लगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर

विराट साल का लगभग 100 से 150 करोड़ रुपए आसानी से कमा लेते है.


6.Records of VIRAT KOHLI

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स भी अपने आप मे एक रिकॉर्ड है और हर क्रिकेट प्रेमी को इनके रिकॉर्ड पढ़ने मे काफी इंट्रेस्ट है तो मे आपको बता दूँ इनके रिकॉर्ड्स-: 

सन् 2011 मे वर्ल्ड कप मे सेंचुरी बनाई थी.

मात्र बावीस साल मे 2 ओडीआई मे सौ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे

ओडीआई क्रिकेट मे 1000,3000,4000, और 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.

2013 मे जयपुर मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बावन रनों मे सेंचुरी बनाई थी.

ओडीआई मे 7500 रन बनाने वाले सबसे जल्दी भारतीय क्रिकेटर थे.

यह है विराट कोहली के मुख्य रिकॉर्ड्स. 

7. विराट कोहली से सीख सकते हैं आप ये 5 बातें

मेहनत का कोई नहीं सानी
अनुशासित हैं कोहली
समय प्रबंधन
जुनून
दबाव झेलना




Labels: , , ,