Saturday, June 4, 2022

Intresting facts about sidhu moose wala: 10 बाते सिधु मूसे वाला के बारे मे

 Intresting facts about sidhu moose wala -: 

पंजाबी गायक सुखदीप सिंह सिद्धू सिद्धू मूस वाला अपनी आवाज के दम पर लाख लोगों के दिल पर  राज करते थे और साथी में सिद्धू मूस वाला एक कांग्रेस नेता भी थे और जैसा कि आप सब जानते है कि सिद्धू मूस वाला की मृत्यु 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा गांव में गोली मारकर कर दी गई है । यह घटना जब हुई थी जब पंजाब सरकार ने पंजाबी गायक समेत 424 लोगो से सुरक्षा वापस ले ली थी। इस बात को 24 घंटे भी पुरे नहीं हुए थे कि उनकी हत्या कर दी गई सच में जिंदगी की घड़ी कब रुक जाए इस्का कोई भरोसा नहीं है ।

क्या आपको भी जानना है-: Weight loss Tips in hindi: 10 दिन मे वजन कैसे घटाए ?

तो आज हम आपको बताएंगे सिद्धूमूसेवाला के जीवन से जुड़े हुए कुछ Intresting facts तो बिना देरी करे शुरु करते है 

Intresting facts about sidhu moose wala -: 


1-: सिद्धू का जन्म मानसा जिले के मूसा गांव में 11 जून 1993 को हुआ था. वो एक सिख परिवार से आते थे. सिद्धू मूसेवाला के नाम से फेमस इस रैपर का रीयल नाम शुभदीप सिंह है.इनके पिता एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे.और सिद्धू बिलकुल सिंपल जिंदगी गुजारते थे लेकिन फिर भी 29 मई 2022 को मानसा पंजाब में sidhu moose wala की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे अपने माता पिता और अपने पिंड से बहुत प्यार करते थे. सिद्धू की नेटवर्थ इस समय 20 मिलियन यूएस डॉलर थी यानी की 160 करोड़ रुपए. 

2-: वही बात करें सिद्धू मुसेवाला के बचपन की तो छोटी उम्र से ही सिद्धू को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही गाना गाने का शौक लग गया था, सिद्धू मुसेवाला ने  अपनी प्रारंभिक शिक्षा S.V.M School, मानसा से पुरी की थी, और इसी के चलते वह हर Singing competition में भाग लिया करते थे, जिससे उनका ये शौक और जोरो शोरो से बढ़ने लग गया था  मगर सिद्धू मुसेवाला के माता पिता ये चाहते थे कि सिद्धू पढ़ लिखकर कुछ बड़ा करे इसलिए सिद्धू  ने अपना फोकस पढ़ाई-लिखाई पर ही ज्यादा रखा।

क्या आप जानते हो-: 2 lakh ke andar Bike : Top 5 Popular Bikes Under 2 Lakh in India 

3-: साल 2016 में सिद्धू मुसेवाला  ने अपना करियर Lyricist के तौर पर शुरू किया और कई फेमस एक्टर के लिए  गाने भी लिखना शुरू कर दिए. इन्होंने Deep Jandu, Elly Mangat और Karan Aujla,Ninja के लिए भी गाने लिखे. सिद्धू मुसेवाला का  पहला गाना License 2016 में रिलीज हुआ इस गाने के Lyrics सिद्धू ने लिखे थे और इस गाने को आवाज दी थी फेमस सिंगर Ninja ने . इसके बाद सिद्धू मुसेवाला खुद ही गाने लिखना और गाना शुरू कर दिया. और हम आपको बता दी कि सिद्धू मूसेवाला के करियर के सबसे पहले लिखे हुए 10  गाने रिलीज होने से पहले ही किसने चोरी करके इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए थे. जिसके चलते इनकी शोहरत और बढ़ गई और इनके किसी दुश्मनों ने इनके गाने इनका लैपटॉप हैक करके चोरी किए थे लेकिन इसका फायदा सिद्धू को ही हुआ था.

4-: सिद्धू मुसेवाला को गाने का जूनून सातवीं कक्षा से ही था. उन्होंने गाना हरविंदर बिट्टू म्यूज़िक अकैडमी से सीखा था. 2018 में सिद्धू मुसेवाला का पहला गाना "PBX1" रिलीज़ हुआ था. जो कैनेडियन एल्बम चार्ट में भी शामिल था. और साथ  2019 में 'ब्रिट एशिया टीवी म्यूज़िक अवॉर्ड्स' में सिद्धू मुसेवाला को  बेस्ट एल्बम का अवॉर्ड भी मिला था. जिसके बाद यह सिलिसिला रुका नहीं और इस के बाद सिद्धू मुसेवाला  ने एक के बाद एक हिट ट्रैक दिए थे. उन्हें 2017 में गाना "सो हाई" के लिए 'बेस्ट गीतकार" का अवॉर्ड भी मिला था.


5-: सिद्धू मुसेवाला अपने गानों के लिए हमेशा से ही  कॉन्ट्रोवर्सी में में नज़र आते थे. इतना ही नहीं सिद्धू के  गानों से लोगों की भावनाओं को काफ़ी ठेस पहुंचती थी. उनका  गाना "Jatti Jeonay Morh Di Bandook Wargi" के ऊपर खुब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. क्योंकि वो गाना 18वीं शताब्दी के सिख वॉरिअर "Mai Bhago" के ऊपर था. जिसके चलते सिद्धू को अपने इस गाने के लिए लोगो से  माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी. साथ ही साथ कोविड-19 के दौरान जैसा कि आपने देखा होगा 2020 मे आई एक video जिस मे कि सिधु मूसे वाला 6 पोलिश वालो के साथ खड़े हो कर AK-47 से training करते हुये नज़र आ रहे थे. जिसके बाद 2020 में पंजाब सरकार के कप्तान अमरिंदर सिंह ने सिंगर के ऊपर "आर्म्स एक्ट" लगा दिया था.

6-: अपने म्यूजिक करियर के शुरुआती दौर में  सिद्धू मूसेवाला कुछ समय तक Kriti Sanon को भी डेट कर चुके थे लेकिन कुछ समय बाद इन दोनों का  ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सिद्धू का रिलेशन फेमस पंजाबी मॉडल सोनम बाजवा के साथ शुरू हुआ. सिद्धू ने कई बार अपने दिल की बात लोगो के सामने भी कही है. इसके साथ साथ  इन्होंने अपने गाने के ऑफिशियल विडियोज में भी सोनम बाजवा को मॉडल के तौर रखा था .


7-: सिद्धू मुसेवाला अपने माता पिता के साथ कनाडा शहर के Brampton House में रहते थे. सिद्धू की सबसे फेवरेट कार Range Rover vogue थी इनके पास एक काले रंग की Range Rover SUV भी है और इस कार पर इन्होंने एक गाना भी लिखा है. और साथ में ही सिद्धू मूसे वाला के पास एक Orange mustang,Toyota fortuner, Hummer H2, Mercedes g-wagon,Mahindra scorpio और भी कई कार उनके collection में मौजूद थी  और यही है sidhu mooose wala car collection.

8-: सिद्धू मूसे वाला ने २०२२ में कांग्रेस की तरफ से पंजाब विधानसभा चुनाव में पंजाब के मानसा जिले से चुनाव लड़ा था। नवजोत सिंह सिद्धू जोकि पंजाब कांग्रेस के प्रमुख भी है इन्होने सिद्धू मूसे वाला  को 'यूथ आइकॉन' का दर्जा दे दिया था। हालांकि, उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला ने 63,323 मतों से काफी बुरी तरह हराया भी था । मीडिया के अनुसार, सिद्धू मूसे वाला ने अप्रैल 2022 में लॉन्च हुए अपने गाने "स्केपगोट" से आम आदमी पार्टी और उनके समर्थकों पर निशाना बनाया था और इस पार्टी के समर्थकों को 'गद्दार' भी कहा था। 


9-:ऐसा बिलकुल नहीं है कि सिद्धू केवल विवादों के चलते मसूर है बल्कि सिद्धू मूसे वाला ने पंजाब में सिखों के लिए काफी ज्यादा काम भी किया है. इन्होंने अपने पिंड मूसा को एक्सप्रेस हाईवे के साथ जोड़ लिया है ताकि लोगो को परेशानी उठानी न पड़े और सिद्धू मूसे वाला ने दूसरे बहुत से काफी कंस्ट्रक्शन का काम भी अपने पिंड में शुरू कर वाया है और इन्ही सभी कामो के कारण आज पूरा  पंजाब सिद्धू मूसे वाला पर गर्व महसूस करता है.

आपको कैसे लगे Intresting facts about sidhu moose wala इन सभी facts मे sidhu moose wala के बारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आपने इस article को पुरा read किया होगा तो शायद ही कोई बात रह गई होगी उनके जीवन से जुडी हुई । अगर रह गई है तो comment box मे जरुर बता देना । धन्यवाद आपका अगर आपने पुरा article read किया है। 


Official tags-: 

Intresting facts about sidhu moose wala

Unknown facts about sidhu moose wala

Sidhu moose wala biography in hindi 

Sidhu moose wala biography 

Sidhu moose wala death 

Sidhu moose wala shot dead 









 







Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home