Monday, April 4, 2022

क्रिकेट मे प्लयर को जर्सी नंबर कैसे मिलता है? | who decides the jersey number of indian cricketrs

जैसा कि आप जानते हो भारत मे क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि एक festival है जो कि हर cricket lovers की दिल की धड़कन मे धड़कता है ।

पर क्या दोस्तों आपके दिमाग मे एक सवाल कभी आया है कि "क्रिकेटरों को jersey नंबर कौन देता है" "Who chooses jersey number in indian cricket?"  अगर नहीं तो मे आपको बताऊंगा इस सवाल का जबाब इस लेख मे मिल जाएगा बस एक बार लेख को पूरा पढ़ लेना 👇🏻

ये जानने से पहले कि Cricketrs को जर्सी नंबर कैसे मिलता है उससे जानने से पहले ये जान लेते है कि प्लेयर्स को jersey number मिलता ही क्यूँ है -: 

मैच मे जो commentators होते है उनको जेर्सी नंबर याद रखने मे आसानी होती है वजाए किसी खिलाडी का नाम याद रखने से ज्यादा इसी के चलें  ते खिलाडी को जेर्सी नंबर दिया जाता है । ताकि commentators आसानी से किसी खिलाडी को पहचान ले जिससे कोई दिक्कत ना हो बोलने मे । आपको प्लेयर्स को jersey number मिलता ही क्यूँ है इस सबाल का जबाब मिल गया होगा आइये यह भी जानते है कि -:

क्रिकेट खिलाड़ियों को किस आधार पर मिलता है जेर्सी नंबर -
इस सवाल के पीछे की एक प्रमुख वजह एक ये भी है कि "क्रिकेटरों को jersey नंबर कौन देता है" "Who chooses jersey number in cricket?" तो खिलाडी को जेर्सी नंबर टीम मैनेजमेंट की तरफ से दिया जाता है और अगर खिलाडी जाहे तो वो अपनी मर्जी से जेर्सी नंबर choose कर सकता है जो नंबर चाहे पर शर्त यह भी है कि वह नंबर किसी और खिलाडी कि जेर्सी का ना हो ।
और दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि जितने भी हमारे indian cricketers है उनकी जेर्सी नम्बर के पीछे काफी मजेदार किस्से है तो आइये हम आपको बताते है

1-: virat kohli jersey number 18


दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा कि virat kohli ka jersey number 18 है इसके पीछे की वजह उनके पापा है दरअसल उनके पिता का निधन 18 december 2006 मे हुआ था और उस समय उनकी उम्र थी 18 साल इसलिए उन्होंने जेर्सी नंबर18 चूना ।

2-: Rohit sharma jersey number 45


रोहित शर्मा की कहानी भी काफी intresting है दरअसल रोहित का लकी नम्बर 09 है पर उस  नम्बर की जेर्सी पहले से ही Parthiv Patel के पास थी एक टीम मे दो जेर्सी नम्बर सेम नहीं हो सकते इसलिए रोहित ने अपनी माँ के कहने पर जेर्सी नम्बर 45 choose किया और एक बात और 4+5=9 ही हो होता है ।

3-: Mahendra singh dhoni jersey number 07


धोनी के जेर्सी नंबर के पीछे की कहानी यह है की धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ तो 7वे दिन 7वे महीने तो इसलिये धोनी ने 07 नम्बर को चूना और दूसरी वजह यह भी है कि धोनी को football खेल बहुत पसंद है जिसके चलते फुटबॉल जगत के भगवान कहे जाने वाले ronaldo jersey number 07 ही है । इसलिए धोनी ने 07 को choose किया ।

4-: Hardik pandeya jersey number 228


हार्दिक की जेर्सी नम्बर की वजह यह की हार्दिक जब U-16 मे अपनी टीम को 228 रन बना कर जीत दिलाई थी इससी के चलते हार्दिक की लाइफ बिलकुल change हो गई इसलिए हार्दिक ने जेर्सी नम्बर 228 choose किया ।

5-: Sachin tendulkar jersey number 10


सचिन ने जेर्सी नम्बर 10 इसलिए चुना क्योकि उनके नाम मे 10 आता है TEN DULKAR इसलिए यह 10 नम्बर उनके लिए शुरू से लकी रहा है ।

तो दोस्तों यह था क्रिकेट मे प्लेयर को जर्सी नंबर कैसे मिलता है? | who decides the jersey number of indian cricketrs सवाल का जबाब अगर आपको content अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरुर share करना                  
                            । धन्यवाद।







Labels:

1 Comments:

At April 5, 2022 at 4:26 AM , Blogger Yatish thakur said...

nyc blog

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home