Monday, April 4, 2022

क्रिकेट मे प्लयर को जर्सी नंबर कैसे मिलता है? | who decides the jersey number of indian cricketrs

जैसा कि आप जानते हो भारत मे क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि एक festival है जो कि हर cricket lovers की दिल की धड़कन मे धड़कता है ।

पर क्या दोस्तों आपके दिमाग मे एक सवाल कभी आया है कि "क्रिकेटरों को jersey नंबर कौन देता है" "Who chooses jersey number in indian cricket?"  अगर नहीं तो मे आपको बताऊंगा इस सवाल का जबाब इस लेख मे मिल जाएगा बस एक बार लेख को पूरा पढ़ लेना 👇🏻

ये जानने से पहले कि Cricketrs को जर्सी नंबर कैसे मिलता है उससे जानने से पहले ये जान लेते है कि प्लेयर्स को jersey number मिलता ही क्यूँ है -: 

मैच मे जो commentators होते है उनको जेर्सी नंबर याद रखने मे आसानी होती है वजाए किसी खिलाडी का नाम याद रखने से ज्यादा इसी के चलें  ते खिलाडी को जेर्सी नंबर दिया जाता है । ताकि commentators आसानी से किसी खिलाडी को पहचान ले जिससे कोई दिक्कत ना हो बोलने मे । आपको प्लेयर्स को jersey number मिलता ही क्यूँ है इस सबाल का जबाब मिल गया होगा आइये यह भी जानते है कि -:

क्रिकेट खिलाड़ियों को किस आधार पर मिलता है जेर्सी नंबर -
इस सवाल के पीछे की एक प्रमुख वजह एक ये भी है कि "क्रिकेटरों को jersey नंबर कौन देता है" "Who chooses jersey number in cricket?" तो खिलाडी को जेर्सी नंबर टीम मैनेजमेंट की तरफ से दिया जाता है और अगर खिलाडी जाहे तो वो अपनी मर्जी से जेर्सी नंबर choose कर सकता है जो नंबर चाहे पर शर्त यह भी है कि वह नंबर किसी और खिलाडी कि जेर्सी का ना हो ।
और दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि जितने भी हमारे indian cricketers है उनकी जेर्सी नम्बर के पीछे काफी मजेदार किस्से है तो आइये हम आपको बताते है

1-: virat kohli jersey number 18


दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा कि virat kohli ka jersey number 18 है इसके पीछे की वजह उनके पापा है दरअसल उनके पिता का निधन 18 december 2006 मे हुआ था और उस समय उनकी उम्र थी 18 साल इसलिए उन्होंने जेर्सी नंबर18 चूना ।

2-: Rohit sharma jersey number 45


रोहित शर्मा की कहानी भी काफी intresting है दरअसल रोहित का लकी नम्बर 09 है पर उस  नम्बर की जेर्सी पहले से ही Parthiv Patel के पास थी एक टीम मे दो जेर्सी नम्बर सेम नहीं हो सकते इसलिए रोहित ने अपनी माँ के कहने पर जेर्सी नम्बर 45 choose किया और एक बात और 4+5=9 ही हो होता है ।

3-: Mahendra singh dhoni jersey number 07


धोनी के जेर्सी नंबर के पीछे की कहानी यह है की धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ तो 7वे दिन 7वे महीने तो इसलिये धोनी ने 07 नम्बर को चूना और दूसरी वजह यह भी है कि धोनी को football खेल बहुत पसंद है जिसके चलते फुटबॉल जगत के भगवान कहे जाने वाले ronaldo jersey number 07 ही है । इसलिए धोनी ने 07 को choose किया ।

4-: Hardik pandeya jersey number 228


हार्दिक की जेर्सी नम्बर की वजह यह की हार्दिक जब U-16 मे अपनी टीम को 228 रन बना कर जीत दिलाई थी इससी के चलते हार्दिक की लाइफ बिलकुल change हो गई इसलिए हार्दिक ने जेर्सी नम्बर 228 choose किया ।

5-: Sachin tendulkar jersey number 10


सचिन ने जेर्सी नम्बर 10 इसलिए चुना क्योकि उनके नाम मे 10 आता है TEN DULKAR इसलिए यह 10 नम्बर उनके लिए शुरू से लकी रहा है ।

तो दोस्तों यह था क्रिकेट मे प्लेयर को जर्सी नंबर कैसे मिलता है? | who decides the jersey number of indian cricketrs सवाल का जबाब अगर आपको content अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरुर share करना                  
                            । धन्यवाद।







Labels:

Tuesday, March 29, 2022

IPL 2022: CSK vs SRH prediction कौन मारेगा इस मैच मे बाजी-:

 

IPL 2022: CSK vs SRH ये दोनों हि टीम आईपीएल की काफी पुरानी टीमों मे से एक CSK ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंची है। वहीं बात करें SRH की तो साल 2016 मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा कर SRH ने IPL की ट्रॉफी अपने नाम की थी उस समय इस टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथो मे थी ।


सनराइजर्स के पास है टीम कमाल की-:

IPL 2022: जहां तक बात करें सनराइजर्स की तो उनके सबसे अनुभवी प्लेयर कप्तान केन विलियमसन है और ये ही अपने साथी जो कि न्यूजीलैंड के जाने माने प्लेयर भी है ग्लेन फिलिप्स उनके साथ मिलकर पारी की शुरुवात कर सकते है और इसी के साथ middle की जिम्मेदारी निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी पर होगी. अगर वहीं केन विलियमसन तीसरे नंबर पर उतरते है तो फिर रविकुमार समर्थ सलामी मुख्य बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे और वहीं बात करें अब्दुल समद की तो वो finisher के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे. 

भुवनेश्वर कुमार इस टीम के सबसे घाटक गेंदबाज है और इनका साथ देंगे उमरान मलिक,बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और इनकी यॉर्कर विपक्षी टीम के लिए काफी घातक साबित हो सकती है । और वहीं बात करें इस टीम के स्पिनरों की तो उनमे नाम आते है वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल यह भी टीम के एक अहम हिस्से है।



चेन्नई टीम भी नहीं है किसी से कम-:

IPL 2022: चेन्नई टीम भी किसी से कम नहीं बल्कि यह कहो कि चेन्नई के सामने अच्छी अच्छी टीम भी मुँह की खाके गई है हर बात करें चेन्नई टीम के कप्तान की तो 2021 तक इस टीम की कप्तानी MS Dhoni के पास थी पर IPL 2022 मे इस टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा कर रहे है. और चेन्नई सुपर किंग ने 14 मे से 9 बार फाइनल खेला है और इसे के साथ 4 बार इस टाइटल को अपने नाम किया है CSK के मे शुरू से दिग्गज बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, शेन वॉटसन, इमरान ताहिर जैसे प्लेयर रहे हैं पर IPL 2022 मे इस बार CSK पहले मैच मे कमज़ोर नज़र आई है परंतु अभी तो बहुत मुकाबले बाकी है। 

अगर बात करें चेन्नई के टॉप बल्लेबाजों की तो सबसे पहला नाम आता है Ms dhoni का उसके बाद आते है रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, हरि निशांत और गेंदबाजी मे आते है दीपक चाहर, एमएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हेंगरेकर। 

और अगर बात करें ऑलराउंडर की तो उसमें आते है मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, भगत वर्मा, मिशेल सेंटनर ।


IPL 2022: CSK vs SRH prediction 

अगर बात की जाए कि कौनसी टीम बेहतर है तो इसमें कोई शक नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग हमेशा से सब टीमों से बेहतर रही है हर चीज़ से जाहे वो उसके खिलाडी हो या फिर उसका performance और चेन्नई 4 बार आईपीएल कि ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है परन्तु बात करें हैदराबाद की तो यह टीम भी काफी exprienced टीम है इस टीम ने एक बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है पर देखा जाए तो इस मैच मे पल्ला भारी CSK का ही है पर कौन कब बाजी मार जाए यह किसी को नहीं पता होती है ।

Labels: , ,

Wednesday, February 2, 2022

विराट कोहली का जीवन परिचय,Biography of Virat kohli in hindi

विराट कोहली का जीवन परिचय,Biography of Virat kohli in hindi

 Virat kohli भारतीय क्रिकेट टीम का वो सितारा है जिस सितारे की तरह हर कोई चमकना चाहता है. विराट कोहली के बारे आज के टाइम पर हर कोई जाना चाहता है.

इसलिए आज इस ब्लॉग मे आपको बताऊंगा - 5 facts about virat kohli in hindi और आप जानेगे -

विराट कोहली का जन्म कब और कहां हुआ?

विराट कोहली की कौन सी जाती है?

विराट कोहली क्या काम करता है?

विराट कोहली कितनी हाइट है?

विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?

विराट कोहली की उम्र क्या है?

विराट कोहली के भाई का क्या नाम है?


1. About Virat kohli family 

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 दिल्ली, इंडिया मे हुआ था और इनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है वहीं इनकी बहन का नाम भावना कोहली भाई का नाम विकास कोहली और यह केवल दो है भाई है. इनके पिता एक क्रिमिनल एडवोकेट थे और इनकी माँ एक सिंपल हाउस वाइफ है और बहुत से लोग जानना चाहते है  

विराट कोहली की कौन सी जाती है?तो मे आपको बता दूँ विराट की खत्री पंजाबी जाति है.  इनके पिता इनके साथ बचपन से ही क्रिकेट खेला करते थे और तीन साल कि उम्र से विराट क्रिकेट को पसंद करने लगे और इनके इसी इंट्रेस्ट को देखते हुए इनके पिता ने इनकी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी इनके पिता का निधन 2006 मे हो गया था पर आज भी विराट अपने पिता की सीख पर चलते है ।


2. About virat kohli education

बहुत से लॉगो को आज यह नहीं पता कि विराट की education क्या है वह कितना पढ़ें लिखे है तो मे आपको बता दूँ विराट बारहवी तक पढ़े है इसके बाद विराट ने पढ़ाई लिखाई छोड़ दी थी और इनकी बारहवी सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली से हुई थी और कॉलेज ये आज तक नहीं गए है. विराट कि उम्र 33 साल है और विराट की नागरिकता इंडियन है और विराट को इंडिया का सबसे फिट एथलीट माना जाता है. 


3. About virat kohli personal life 

विराट कोहली भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर है और इनकी कुल सम्पति लगभग 40 मिलियन डॉलर जो होती है पूरे 350 करोड़ रुपए. विराट की वाइफ है अनुष्का शर्मा और बेटी है वामिका कोहली और इनके विराट के सबसे खास दोस्त है क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, और रोहित शर्मा वहीं विराट की दिलचस्पी (Hobbies) वर्कआउट, घूमना, डांसिंग है और विराट की बुरी आदत (Bed Habits) ड्रिंकिंग है और विराट के कोच (Coach/Mentor) राज कुमार शर्मा है और विराट की बेटिंग स्टाइल (Batting Style) राईट-हैण्ड बेट्समेन है. 


4. About virat kohli awards 

वैसे तो विराट को क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा खिलाडी माना जाता है और विराट को उनके उंडा performance के लिए कई सारे पुरस्कार(awards) भी मिले है जैसे -:

पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर - 2012

आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड-2012

अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट- 2013

सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर- 2017

पद्मश्री अवार्ड- 2017

सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी- 2018

ये सारे पुरस्कार विराट कोहली को मिले यह awards भारत के कुछ ही गिने चुने लॉगो को दिए जाते है पर विराट ने काफी कम उम्र मे यह सब पुरुस्कार हासिल कर लिए केवल अपनी मेहनत और लगन के डम पर तो इसलिए विराट हम सब लॉगो के लिए एक मोटिवेशन है. 


5. Income of virat kohli 

विराट भारत का वो नाम है जो शायद ही कोई इन्शान ना जानता हो और विराट भारत के सबसे महंगे क्रिकेटर्स मे से एक है तो मे आपको बताता हूँ Income source of virat kohli -:

वन डे मैच से आय लगभग 4 लाख रुपये

टी-20 मैच से आय लगभग 3 लाख रूपये

टेस्ट मैच से आयलगभग 15 लाख रुपये

आईपीएल आक्शन से सन् 2021 मे लगभग 17 करोड़

रिट्रेनरशीप की फीस लगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर

विराट साल का लगभग 100 से 150 करोड़ रुपए आसानी से कमा लेते है.


6.Records of VIRAT KOHLI

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स भी अपने आप मे एक रिकॉर्ड है और हर क्रिकेट प्रेमी को इनके रिकॉर्ड पढ़ने मे काफी इंट्रेस्ट है तो मे आपको बता दूँ इनके रिकॉर्ड्स-: 

सन् 2011 मे वर्ल्ड कप मे सेंचुरी बनाई थी.

मात्र बावीस साल मे 2 ओडीआई मे सौ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे

ओडीआई क्रिकेट मे 1000,3000,4000, और 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.

2013 मे जयपुर मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बावन रनों मे सेंचुरी बनाई थी.

ओडीआई मे 7500 रन बनाने वाले सबसे जल्दी भारतीय क्रिकेटर थे.

यह है विराट कोहली के मुख्य रिकॉर्ड्स. 

7. विराट कोहली से सीख सकते हैं आप ये 5 बातें

मेहनत का कोई नहीं सानी
अनुशासित हैं कोहली
समय प्रबंधन
जुनून
दबाव झेलना




Labels: , , ,