Sunday, May 29, 2022

Sidhu Moose Wala Death in hindi:मूसे वाला की कर दी गई हत्या 40 गोली मार कर ।

 पंजाब के सबसे Famous singer sidhu moose wala की आज दोपहर गोली मारकर हत्या कर् दी गई हैं -: 

आइये जानते है Sidhu Moose Wala Death in hindi के पीछे की पूरी कहानी दरहसल रविवार शाम करीब पांच बजे शुभदीप सिंह यानि गायक सिद्धू मूसेवाला अपनी थार गाड़ी को  चलाकर गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला जा रहे थे। तभी आधे रास्ते मे दो गाड़ियों में सवार होकर आए तीन  हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सिद्धू मूसेवाला के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी था। 

इस वारदात को मानसा के गांव जवाहरके में करीब शाम करीब पांच बजे अंजाम दिया गया हैं। सिद्धू अपने दो साथियों के साथ अपनी थार कार में सवार हो कर जा रहे थे। हमले में दोनों साथी भी घायल हैं। हमलावरों ने अत्याधुनिक हथियारों से करीब 40 गोलियां लगातार चलाईं। ड्राइविंग सीट पर बैठे सिद्धू मूसेवाला को करीब सात गोलियां सीने मे लगी हैं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर तुरन्त वहां से फरार हो गए। सिद्धू मूसेवाला की वही घटना स्थल पर मौत हो गई ।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी गौतम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे। सिद्धू मूसेवाला व उनके दो अन्य साथियों को पास के सिविल अस्पताल मानसा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मूसेवाला को मृत करार दे दिया और उनके साथियों को लुधियाना रेफर कर दिये गये है।

सिद्धू मूसेवाला के साथ पहले आठ सुरक्षाकर्मी थे। परन्तु पंजाब सरकार ने शनिवार को ही उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। इसके बाद उनके पास केवल दो गनमैन रहे गये थे। जैसे ही सिद्धू मूसेवाला गांव जवाहरके पास पहुंचे तो तभी वही पर  हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोकी और अंधाधुंध फायरिंग शुरु  कर दी। गोलियों से थार गाड़ी भी चकनाचूर हो गई है। सिद्धू मूसेवाला हमेशा बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते थे। पर आज वो खुद थार गाड़ी को चलाकर जा रहे थे ।



Tags-:

sidhu moose wala death in hindi

sidhu moose wala death 

sidhu moose wala 

sidhu moose wala dead shot

sidhu moose wala news today




Labels: , , ,

Tuesday, April 5, 2022

Intresting facts about nita ambani: नीता अंबानी से जुड़ी 10 बातें, आज पता पड़ेगा पैसा कैसे उडाते है

1- Nita ambani biography in hindi -:

नीता अम्बानी जो कि अम्बानी खानदान की सबसे बड़ी बहु है, नीता अम्बानी का जन्म 1 नवंबर 1963 मुंबई मे हुआ था और इनकी शादी 8 मार्च 1985 के दिन मुकेश अंबानी से हुई थी.

 
नीता अम्बानी के पिता का नाम रविंद्रभाई दलाल (बिरला समूह के वरिष्ठ अधिकारी) और माता का नाम पूर्णिमा दलाल और इनकी बहन का नाम ममता दलाल (अध्यापक) है इनका कोई खास भाई नहीं है नीता ने अपनी पढ़ाई नारसी मोन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत से पूरी करी है. नीता अम्बानी को भरतनाट्यम करना बहुत पसंद है और धीरूभाई अम्बानी ने इन को पहेली भार भरतनाट्यम् करते समय ही देखा था और उस टाइम हि सोच लिया था नीता को मुकेश अंबानी की शादी कराने के लिए.

2- Nita ambani net worth in rupees-:

अगर बात करें Nita ambani net worth in rupees 2022 तो वो होती है पर $2.8 billion dollars यानी कि पूरे 21000 करोड़ रूपए नीता अम्बानी एक bussiness woman है और साथ के साथ एक अच्छी investor भी और यह तो आपको पता हि होगा नीता अम्बानी mumbai indians ipl team की मालिक भी है.

3-: Nita ambani car collection 2022-:

अगर बात करें Nita ambani car collection 2022 वैसे तो नीता अम्बानी के पास कारो की कमी नहीं है पर हम आपको बता दे उनकी सबसे पसंदिदा कारो के बारे मे तो नंबर one पर आती है -:
-Bentley Bentayga (Price₹ 3.85 Crore)
- Rolls Royce Phantom Drophead Coupe(Price ₹ 7.6 Crore)
-Armoured BMW 760 Li(Price ₹ 8.5 Crore)

-Maybach 62(Price ₹ 5.15 Crore)
-Mercedes-Maybach Benz S660 (Price ₹ 10.50 Crore)
-Aston Martin Rapide (Price ₹ 3.88 Crore)
-Rolls Royce Phantom (Price ₹ 4 Crore)
-Bentley Continental Flying Spur (Price ₹ 3.69 Crore)

यह है Nita ambani car collection 2022. और भी बहुत कार है नीता अम्बानी के collection मे पर ये कार कुछ खास है.
4-: Nita ambani watch collection 2022


जैसा कि हम सब को पता है नीता अम्बानी को घड़ी पहनने का बहुत शोक है इसी के चलते नीता अम्बानी के पास एक से बढ़ कर एक ब्रांड की घड़ी है उनकी कीमत इतनी है कि हूँ। कभी सपनो मे भी नहीं सोच सकते है आई जानते है Nita ambani watch collection 2022 मे आती है -:
Jaeger LeCoultre,
Breguet
Blancpain
Louis Moinet
Audemars Piguet
Roger Dubuis
Patek Philippe
A. Lange & Sohne ( most expensive watch in the world 2022)

इन सभी ब्रांड की घड़ी पहनना पसंद करती है नीता अम्बानी.

5-: Nita ambani private jet Price in rupee 2022


Nita ambani private jet name है एअरबस 319 यह प्लेन केवल 26 लॉगो के लिए है और इस प्लेन मे वो सारी सुख सुविधा है जो शायद अच्छे अच्छे प्लेन मे भी नहीं होती है और अगर बात करें इस प्लेन की price की तो वो है पूरे 467 करोड़ रुपए जो कि अपने आप मे बहुत बड़ी बात है.

6-: नीता अंबानी को ज्वेलरी पहने का बहुत ज्यादा शोक है आपने देखा होगा अगर नीता अम्बानी ने कोई ज्वेलरी एक बार पहन ली तो शायद ही आपने वो दुबारा कभी उनके गले मे देखी होगी क्योकि नीता एक बार किसी को पहन ले उसके बाद उस चीज़ को हाथ तक नहीं लगाती है.


7-: चाय पीना किस को नहीं पसंद पर क्या आप जानते है nita ambani ki ek cup chai ki kimat kya hai अगर नहीं जानते तो मे आपको बता दूँ कि नीता अम्बानी की एक कप चाय की कीमत पूरे 3 लाख रुपया है इतने मे तो हम पूरी ज़िन्दगी भर चाय पी लेंगे.

8-: दोस्तों आप शायद हि जानते होंगे कि nita ambani lipstick cost के बारे मे तो मे आपको बता दूँ कि नीता अम्बानी की lipstck की cost 30 लाख से 40 लाख के बीच मे होती है जो केवल खास तौर पर नीता अम्बानी के लिए ही बनाई जाती है .

9-: आपको जानकर हैरानी होगी Nita ambani phone price के बारे मे सुनने के बाद तो मे आपको बता दूँ कि नीता अम्बानी पिंक डायमंड से जुड़ा हुआ फाल्कन सुपर नोटा का आईफोन 6 यूज करती हैं जिसकी कीमत पूरे 350 करोड़ रुपए है.

10-: दोस्तों आप शायद हि इस सवाल का उत्तर जानते होंगे कि Nita ambani konsa pani piti hai तो मे आपको बता दूँ nita ambani ( Acqua di cristallo tribute a modigliani की बोतल से पानी पीती है जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है इनके इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है जो कि शरीर के लिए ऊर्जावान मानी जाती है | और काफी फायदे मंद भी बताई जाती है.


Tags-:
Intresting facts about nita ambani

Nita ambani biography in hindi

Nita ambani net worth in rupees

Nita ambani car collection 2022

 Nita ambani watch collection 2022

Nita ambani private jet Price in rupee 2022

nita ambani ki ek cup chai ki kimat kya hai

nita ambani lipstick cost

Nita ambani phone price

 Nita ambani konsa pani piti hai















Labels: , , ,

Tuesday, March 29, 2022

IPL 2022: CSK vs SRH prediction कौन मारेगा इस मैच मे बाजी-:

 

IPL 2022: CSK vs SRH ये दोनों हि टीम आईपीएल की काफी पुरानी टीमों मे से एक CSK ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंची है। वहीं बात करें SRH की तो साल 2016 मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा कर SRH ने IPL की ट्रॉफी अपने नाम की थी उस समय इस टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथो मे थी ।


सनराइजर्स के पास है टीम कमाल की-:

IPL 2022: जहां तक बात करें सनराइजर्स की तो उनके सबसे अनुभवी प्लेयर कप्तान केन विलियमसन है और ये ही अपने साथी जो कि न्यूजीलैंड के जाने माने प्लेयर भी है ग्लेन फिलिप्स उनके साथ मिलकर पारी की शुरुवात कर सकते है और इसी के साथ middle की जिम्मेदारी निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी पर होगी. अगर वहीं केन विलियमसन तीसरे नंबर पर उतरते है तो फिर रविकुमार समर्थ सलामी मुख्य बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे और वहीं बात करें अब्दुल समद की तो वो finisher के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे. 

भुवनेश्वर कुमार इस टीम के सबसे घाटक गेंदबाज है और इनका साथ देंगे उमरान मलिक,बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और इनकी यॉर्कर विपक्षी टीम के लिए काफी घातक साबित हो सकती है । और वहीं बात करें इस टीम के स्पिनरों की तो उनमे नाम आते है वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल यह भी टीम के एक अहम हिस्से है।



चेन्नई टीम भी नहीं है किसी से कम-:

IPL 2022: चेन्नई टीम भी किसी से कम नहीं बल्कि यह कहो कि चेन्नई के सामने अच्छी अच्छी टीम भी मुँह की खाके गई है हर बात करें चेन्नई टीम के कप्तान की तो 2021 तक इस टीम की कप्तानी MS Dhoni के पास थी पर IPL 2022 मे इस टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा कर रहे है. और चेन्नई सुपर किंग ने 14 मे से 9 बार फाइनल खेला है और इसे के साथ 4 बार इस टाइटल को अपने नाम किया है CSK के मे शुरू से दिग्गज बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, शेन वॉटसन, इमरान ताहिर जैसे प्लेयर रहे हैं पर IPL 2022 मे इस बार CSK पहले मैच मे कमज़ोर नज़र आई है परंतु अभी तो बहुत मुकाबले बाकी है। 

अगर बात करें चेन्नई के टॉप बल्लेबाजों की तो सबसे पहला नाम आता है Ms dhoni का उसके बाद आते है रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, हरि निशांत और गेंदबाजी मे आते है दीपक चाहर, एमएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हेंगरेकर। 

और अगर बात करें ऑलराउंडर की तो उसमें आते है मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, भगत वर्मा, मिशेल सेंटनर ।


IPL 2022: CSK vs SRH prediction 

अगर बात की जाए कि कौनसी टीम बेहतर है तो इसमें कोई शक नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग हमेशा से सब टीमों से बेहतर रही है हर चीज़ से जाहे वो उसके खिलाडी हो या फिर उसका performance और चेन्नई 4 बार आईपीएल कि ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है परन्तु बात करें हैदराबाद की तो यह टीम भी काफी exprienced टीम है इस टीम ने एक बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है पर देखा जाए तो इस मैच मे पल्ला भारी CSK का ही है पर कौन कब बाजी मार जाए यह किसी को नहीं पता होती है ।

Labels: , ,

Thursday, March 24, 2022

Mukesh ambani ka number kya hai: मुकेश अंबानी का नंबर क्या है मोबाइल नंबर

 

  इस article में, हम मुकेश अंबानी कांटेक्ट नंबर, मुकेश अम्बानी WhatsApp नंबर, मुकेश अम्बानी मोबाइल नंबर, मुकेश अम्बानी से कांटेक्ट कैसे करे आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। क्या आप मुकेश अंबानी संपर्क नंबर के बारे में जानना चाहते हैं, इस लेख में हम मुकेश के बारे में जानेंगे अंबानी कांटेक्ट नंबर, हम मुकेश अंबानी से संपर्क करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में भी जानेंगे, यहां मैं आपको मुकेश अंबानी का संक्षिप्त रूप दूंगा मैं जीवनी भी देने जा रहा हूं, हम यहां मुकेश अंबानी के व्हाट्सएप नंबर के बारे में भी जानकारी लेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं अब मैं रजत हूँ और आप केवल हिंदी ब्लॉग पढ़ रहे हैं संपर्क नंबर पर संपर्क भाई।

कौन हैं मुकेश अंबानी?

मुकेश अंबानी एक भारतीय व्यवसायी हैं, और वर्तमान में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार मुकेश अंबानी दुनिया के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति 50 अरब अमेरिकी डॉलर है, भारत के ताकतवर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी का स्थान बहुत ऊंचा है, दुनिया के सबसे बड़े घर एंटिला के मालिक होने का भी उनका स्थान है। मुकेश अंबानी का जन्म 1957 में यमन देश में हुआ था, मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के मालिक हैं, और भारत में इंटरनेट क्रांति में उनका योगदान प्रमुख है, उन्हें देश के पीएम नरेंद्र मोदी का भी करीबी माना जाता है। मुकेश अंबानी भी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, वह यह खिताब पाने वाले पहले भारतीय उद्योगपति हैं। मुकेश अंबानी को उनके शक्तिशाली प्रभाव के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, क्योंकि ये लेख केवल उनके संपर्क नंबर के लिए हैं, इसलिए हम यहां उनके बारे में इतना ही बता पाएंगे, तो आइए अब मुख्य विषय पर आते हैं और मुकेश अंबानी से जानते हैं संपर्क करने के बारे में।

क्या आप जानते हो-: 2 lakh ke andar Bike : Top 5 Popular Bikes Under 2 Lakh in India 

मुकेश अंबानी मोबाइल फोन नंबर
मैंने यहां मुकेश अंबानी के कुछ संपर्क नंबरों के बारे में जानकारी दी है, ये सभी नंबर उनके व्यक्तिगत नंबर नहीं हैं, क्योंकि इतने बड़े और व्यस्त व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना असंभव है, तो अब मैं आपको मुकेश अंबानी के कुछ नंबर बताता हूं, ये सभी मुकेश अंबानी के नंबर इंटरनेट से लिए गए हैं, और हमारी वेबसाइट से ये सभी संपर्क नंबर आधिकारिक स्रोतों से लिए गए हैं, इसलिए किसी भी नंबर के गलत होने की संभावना नहीं है, तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं।


मुकेश अंबानी संपर्क नंबर उपलब्ध नहीं है
मुकेश अंबानी फोन नंबर उपलब्ध नहीं है
मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है
मुकेश अंबानी ऑफिस नंबर +91-22-2278 5000
ईमेल पता mukesh.ambani@ril.com
वेबसाइट का पता https://www.ril.com/


मुकेश अंबानी व्हाट्सएप संपर्क नंबर

बहुत से लोग मुझसे मुकेश अंबानी का व्हाट्सएप नंबर नहीं पूछते हैं, इसलिए दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया मुकेश अंबानी का कॉन्टैक्ट नंबर ढूंढना बहुत मुश्किल है, तो व्हाट्सएप नंबर बहुत दूर है, इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास मुकेश है। अंबानी के पास व्हाट्सएप नहीं है, अगर भविष्य में मुकेश अंबानी का कोई व्हाट्सएप नंबर आता है तो हम उस नंबर को यहां जरूर पब्लिश करेंगे। इंटरनेट पर कई वेबसाइटें मुकेश अंबानी का व्हाट्सएप नंबर देने का दावा कर रही हैं, मैं आपको बता दूं, ये सभी वेबसाइट गलत जानकारी दे रही हैं, आप इन सभी फर्जी वेबसाइटों के झांसे में न आएं, केवल सही जानकारी के लिए आप हमारे विजिट करें वेबसाइट। रहना। वैसे मैंने नीचे मुकेश अंबानी के कुछ सोशल अकाउंट के बारे में जानकारी दी है, आप मुकेश अंबानी के सोशल अकाउंट को यहां एक्सेस कर सकते हैं, आप उन्हें ऑनलाइन मैसेज कर सकते हैं, यह सारी जानकारी हमने इंटरनेट से जुटाई है।

क्या आपको भी जानना है-: Weight loss Tips in hindi: 10 दिन मे वजन कैसे घटाए ?

Mukesh Ambani Contact Number    Not Available
Mukesh Ambani Phone Number    Not Available
Mukesh Ambani Mobile Number    Not Available
Mukesh Ambani Office Number    +91-22-2278 5000
Email Address    mukesh.ambani@ril.com
Website Address    https://www.ril.com/
मुकेश अंबानी WhatsApp Contact नंबर


निष्कर्ष – तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप मुकेश अंबानी से संपर्क कर पाएंगे, ऐसे ही और लेखों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें, हम अपनी वेबसाइट पर संपर्क नंबर, व्हाट्सएप नंबर, तकनीक संबंधी जानकारी आदि साझा करते हैं, अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन के साथ जरूर शेयर करें, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट में जरूर लिखें। जय हिंद उज्जवल भविष्य की कामना के साथ।


Tags - मुकेश अंबानी संपर्क नंबर, मुकेश अंबानी व्हाट्सएप नंबर, मुकेश अंबानी मोबाइल नंबर, मुकेश अंबानी से कैसे संपर्क करें

मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर क्या है?


इस प्रश्न का उत्तर लेख पढ़ने के बाद मिलेगा।

क्या मुकेश अंबानी के पास भी कोई ईमेल है?

जी हां दोस्तों मुकेश अंबानी जी को mukesh.ambani@ril.com पर ईमेल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

क्या मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं?

मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक वह कुछ ही सालों में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी बन सकते हैं।

मुकेश अंबानी के पास कितना पैसा है?

मुकेश अंबानी की संपत्ति 7630 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं।

Labels: , , , ,