Sunday, May 29, 2022

Sidhu Moose Wala Death in hindi:मूसे वाला की कर दी गई हत्या 40 गोली मार कर ।

 पंजाब के सबसे Famous singer sidhu moose wala की आज दोपहर गोली मारकर हत्या कर् दी गई हैं -: 

आइये जानते है Sidhu Moose Wala Death in hindi के पीछे की पूरी कहानी दरहसल रविवार शाम करीब पांच बजे शुभदीप सिंह यानि गायक सिद्धू मूसेवाला अपनी थार गाड़ी को  चलाकर गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला जा रहे थे। तभी आधे रास्ते मे दो गाड़ियों में सवार होकर आए तीन  हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सिद्धू मूसेवाला के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी था। 

इस वारदात को मानसा के गांव जवाहरके में करीब शाम करीब पांच बजे अंजाम दिया गया हैं। सिद्धू अपने दो साथियों के साथ अपनी थार कार में सवार हो कर जा रहे थे। हमले में दोनों साथी भी घायल हैं। हमलावरों ने अत्याधुनिक हथियारों से करीब 40 गोलियां लगातार चलाईं। ड्राइविंग सीट पर बैठे सिद्धू मूसेवाला को करीब सात गोलियां सीने मे लगी हैं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर तुरन्त वहां से फरार हो गए। सिद्धू मूसेवाला की वही घटना स्थल पर मौत हो गई ।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी गौतम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे। सिद्धू मूसेवाला व उनके दो अन्य साथियों को पास के सिविल अस्पताल मानसा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मूसेवाला को मृत करार दे दिया और उनके साथियों को लुधियाना रेफर कर दिये गये है।

सिद्धू मूसेवाला के साथ पहले आठ सुरक्षाकर्मी थे। परन्तु पंजाब सरकार ने शनिवार को ही उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। इसके बाद उनके पास केवल दो गनमैन रहे गये थे। जैसे ही सिद्धू मूसेवाला गांव जवाहरके पास पहुंचे तो तभी वही पर  हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोकी और अंधाधुंध फायरिंग शुरु  कर दी। गोलियों से थार गाड़ी भी चकनाचूर हो गई है। सिद्धू मूसेवाला हमेशा बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते थे। पर आज वो खुद थार गाड़ी को चलाकर जा रहे थे ।



Tags-:

sidhu moose wala death in hindi

sidhu moose wala death 

sidhu moose wala 

sidhu moose wala dead shot

sidhu moose wala news today




Labels: , , ,

Tuesday, September 21, 2021

Tata Punch होने वाली है जल्दी ही lunch ,खत्म हुआ इंतज़ार

 टाटा पंच में केवल एक इंजन विकल्प मिलेगा, 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल, जिसका उपयोग अल्ट्रोज़ और टियागो में भी किया जाता है। यह सभी तरह की सड़कों पर आसानी से चल सकेगी।


भारत की सबसे लोकप्रिय कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी पंच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लॉन्च से पहले ही यह काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। Tata के H2X concept के आधार पर कंपनी ने इस SUV को डीलरशिप तक भी पहुंचाना शुरू कर दिया है. वहीं, हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था, जिसमें इसके डिजाइन के अलावा इसके कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया है। इसकी कीमत कितनी हो सकती है, आइए जानते हैं।



इन शानदार फीचर्स से होगा लैस

टाटा पंच में हैरियर जैसा खास टेरेन मोड मिलता है, जिसकी मदद से यह गाड़ी किसी भी तरह के इलाके में जा सकेगी। ये मोड उबड़-खाबड़ सड़कों पर बदले हुए थ्रॉटल रिस्पॉन्स में मदद करेंगे। ईको और स्पोर्ट सहित ड्राइव मोड भी होंगे। इंजन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ सिर्फ एक इंजन का विकल्प मिलेगा। इस इंजन का इस्तेमाल अल्ट्रोज और टियागो में भी किया गया है। जबकि ड्राइव मोड ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाता है।


तो कीमत हो सकती है

टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा। लेकिन बाद में हम वही टर्बो पेट्रोल देख सकते हैं जो अल्ट्रोज़ को भी हाल ही में मिला था। साथ ही, बाद में हमें इसका AMT ऑटोमैटिक वर्जन भी देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।



हुंडई कैस्पर भी होगी लॉन्च

माना जा रहा है कि कंपनी टाटा पंच को जल्द लॉन्च कर सकती है। पंच ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प हो सकता है। वहीं कुछ दिन पहले Hyundai की माइक्रो SUV Casper भी सामने आई थी। पंच के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहें क्योंकि हम आपके लिए इसके लॉन्च के बारे में अधिक जानकारी लेकर आए हैं।

Labels:

Saturday, September 18, 2021

Premium features के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 sunroof car जानें price और feature की पूरी जानकारी

 Premium features के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 sunroof car जानें price और feature की पूरी जानकारी

अगर आपको भी सनरूफ वाली कार पसंद है और खरीदना चाहते हैं। तो यहां आप मिड रेंज में प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जान सकते हैं।

भारत में कार की प्रीमियम विशेषता जो हाल के वर्षों में मांग में तेजी से बढ़ी है वह है सनरूफ। लोगों के इस फीचर की बढ़ती तरजीह को देखते हुए अब कार निर्माताओं ने अपनी कारों में यह प्रीमियम फीचर देना शुरू कर दिया है।

अगर आप भी सनरूफ वाली प्रीमियम कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको उन टॉप 3 कारों की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 8 लाख के बजट में घर ले जा सकते हैं।


Hyundai i20:-

 Hyundai i20 एक खास डिजाइन वाली प्रीमियम कार है. कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। हुंडई ने इस कार में दो इंजन विकल्प दिए हैं, पहला 998 सीसी का पेट्रोल इंजन और दूसरा 1493 सीसी का डीजल इंजन है।

इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने प्रीमियम सनरूफ के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट होगा।

इसके साथ ही कार में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर, सिक्स एयरबैग्स रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की शुरुआती कीमत 6.9 लाख रुपये है।


Tata Nexon:-

 Tata Nexon अपनी कंपनी की एक प्रीमियम मिड-साइज़ SUV है, जिसे कंपनी ने पाँच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इस कार में टाटा ने दो इंजन विकल्प दिए हैं जिसमें पहला इंजन 1199 सीसी और दूसरा इंजन 1499 सीसी का है।

इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।


Honda Jazz:-

 Honda Jazz अपनी कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है. इस कार में Honda ने 1199 cc का पेट्रोल इंजन दिया है जिसकी क्षमता 1.2 लीटर है। यह इंजन 90PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है|

Honda Jazz के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक सनरूफ मिलता है, जो कि Apple CarPlay और Android Auto से कनेक्ट होगा।

इसके साथ ही कार में एलईडी हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, आगे की सीटों पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड CVT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ दिया गया है। Honda Jazz कार की शुरुआती कीमत 7.65 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.89 लाख रुपये तक जाती है.

Labels:

Wednesday, September 15, 2021

टाटा मोटर्स के 'किफायती' Tata Punch Creta-Brezza SUV जैसे Exclushiv features मिलेंगे

 टाटा मोटर्स के 'किफायती' Tata Punch Creta-Brezza SUV जैसे Exclushiv features मिलेंगे

Tata Motors की आने वाली माइक्रो SUV Tata Punch को Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसी शक्तिशाली SUVs के कुछ फ़ीचर्स कम कीमत पर मिलेंगे. देखें टाटा पंच में क्या होगा और इसकी कीमत क्या हो सकती है?


हाइलाइट

टाटा पंच का जादू लोगों पर काम करेगा

• 5 लाख रुपये से कम में भारत आ सकता है

• शानदार रूप और शक्तिशाली विशेषताओं का संयोजन


नई दिल्ली

Tata Punch Launch Date Price Features India: SUV सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च करने वाली घरेलू कंपनी Tata Motors जल्द ही माइक्रो SUV Tata Punch लॉन्च करने वाली है. टाटा पंच को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है, इसका मुख्य कारण यह है कि इसे भारत में 5 लाख रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इसकी एक खास बात यह होने वाली है कि इसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसी दमदार SUVs से कुछ फीचर मिलेंगे.

किफायती दामों पर प्रीमियम सुविधाएँ

Tata Punch को अगले महीने यानि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. कुछ दिनों पहले टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की झलक दिखाई थी और उसके बाद एक-एक कर इसके कुछ फीचर्स भी सामने आ रहे हैं। खबर आ रही है कि टाटा पंच में कई राइडिंग मोड मिल सकते हैं, जो सस्ती कारों में देखने को नहीं मिलते। लेकिन पंच की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए, टाटा मोटर्स ऐसी सुविधाएँ ला रही है जो क्रेटा, सेल्टोस और ब्रेज़ा के साथ-साथ टाटा नेक्सॉन और इस ठाठ माइक्रो एसयूवी में अन्य कारों के लिए समान हैं।

तीन बेहतरीन राइडिंग मोड

टाटा पंच में टाटा नेक्सन, स्पोर्ट, सिटी और इको जैसे 3 राइडिंग मोड होंगे, जो हर इलाके में लोगों के राइडिंग अनुभव को बढ़ाएंगे, चाहे वह शहरी सड़कें हों या उबड़-खाबड़ सड़कें। साथ ही लोगों को हर मोड में अलग-अलग माइलेज मिलेगा। आगामी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है, जो 1.2 लीटर 3 सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। पंच को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स की भी संभावना है।

Labels:

टाटा मोटर्स के 'किफायती' Tata Punch Creta-Brezza SUV जैसे Exclushiv features मिलेंगे

 टाटा मोटर्स के 'किफायती' Tata Punch Creta-Brezza SUV जैसे Exclushiv features मिलेंगे

Tata Motors की आने वाली माइक्रो SUV Tata Punch को Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसी शक्तिशाली SUVs के कुछ फ़ीचर्स कम कीमत पर मिलेंगे. देखें टाटा पंच में क्या होगा और इसकी कीमत क्या हो सकती है?


हाइलाइट

टाटा पंच का जादू लोगों पर काम करेगा

• 5 लाख रुपये से कम में भारत आ सकता है

• शानदार रूप और शक्तिशाली विशेषताओं का संयोजन


नई दिल्ली

Tata Punch Launch Date Price Features India: SUV सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च करने वाली घरेलू कंपनी Tata Motors जल्द ही माइक्रो SUV Tata Punch लॉन्च करने वाली है. टाटा पंच को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है, इसका मुख्य कारण यह है कि इसे भारत में 5 लाख रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इसकी एक खास बात यह होने वाली है कि इसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसी दमदार SUVs से कुछ फीचर मिलेंगे.

किफायती दामों पर प्रीमियम सुविधाएँ

Tata Punch को अगले महीने यानि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. कुछ दिनों पहले टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की झलक दिखाई थी और उसके बाद एक-एक कर इसके कुछ फीचर्स भी सामने आ रहे हैं। खबर आ रही है कि टाटा पंच में कई राइडिंग मोड मिल सकते हैं, जो सस्ती कारों में देखने को नहीं मिलते। लेकिन पंच की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए, टाटा मोटर्स ऐसी सुविधाएँ ला रही है जो क्रेटा, सेल्टोस और ब्रेज़ा के साथ-साथ टाटा नेक्सॉन और इस ठाठ माइक्रो एसयूवी में अन्य कारों के लिए समान हैं।

तीन बेहतरीन राइडिंग मोड

टाटा पंच में टाटा नेक्सन, स्पोर्ट, सिटी और इको जैसे 3 राइडिंग मोड होंगे, जो हर इलाके में लोगों के राइडिंग अनुभव को बढ़ाएंगे, चाहे वह शहरी सड़कें हों या उबड़-खाबड़ सड़कें। साथ ही लोगों को हर मोड में अलग-अलग माइलेज मिलेगा। आगामी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है, जो 1.2 लीटर 3 सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। पंच को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स की भी संभावना है।

Labels:

Tuesday, September 14, 2021

बुरी खबर! घाटे से परेशान फोर्ड ने भारत में बंद किया कारों का उत्पादन, बिक्री के लिए बची 1000 कारें

 बुरी खबर! घाटे से परेशान फोर्ड ने भारत में बंद किया कारों का उत्पादन, बिक्री के लिए बची 1000 कारें


घाटे से तंग आकर फोर्ड ने भारत में अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद कर दिए हैं, जिसके चलते उसने फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड एस्पायर जैसी हैचबैक और सेडान के साथ-साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट और फोर्ड एंडेवर जैसी कारों का उत्पादन बंद कर दिया है और इसकी बिक्री भी बंद हो जाएगी। आने वाले समय में।


हाइलाइट

फोर्ड लंबे समय से भारत में घाटे में चल रही है

फोर्ड के पास भारत में कई बेहतरीन कारें हैं

आने वाले समय में फोर्ड के नए प्लान


नई दिल्ली।

भारत में बंद: भारत में फोर्ड कार और एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर सामने आई है। अमेरिका की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने का फैसला किया है, जिसके चलते यहां फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड एस्पायर जैसी हैचबैक और सेडान के साथ-साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट और फोर्ड एंडेवर जैसी कारें बनती हैं। उत्पादन बंद हो जाएगा और भारत में इसकी बिक्री भी आने वाले समय में बंद हो जाएगी।


अगर आप फोर्ड कार खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें

फिलहाल कंपनी के पास भारत में फोर्ड डीलरशिप में केवल 1000 कारें बची हैं और अगर आप फोर्ड कार खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि आने वाले समय में ये कारें भारत में उपलब्ध नहीं होंगी। दरअसल, फोर्ड लंबे समय से भारत में घाटे में चल रही थी और यहां मौजूद फोर्ड के प्लांट भी ठीक से इस्तेमाल नहीं हो पा रहे थे। पिछले कुछ सालों से फोर्ड की कारों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी और इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। आने वाले समय में फोर्ड की कम्पलीट बिल्ड यूनिट (सीबीयू) कारें भारत में बेची जाएंगी और ये हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें होंगी, जिनमें मस्टैंग मच-ई जैसी मजेदार कार भी शामिल है।


Ford+ प्लान में बहुत कुछ नया हो सकता है

आपको बता दें कि फोर्ड मोटर कंपनी भारत में खुद का पुनर्गठन करना चाहती है और इस प्रयास में वह अपने कर्मचारियों, यूनियनों, डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेगी। हालांकि, पुनर्गठन प्रोसेसर कम से कम 4,000 कर्मचारियों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है। आने वाले समय में पता चलेगा कि Ford India उनके लिए क्या करती है और ये लोग Ford+ प्लान का हिस्सा होंगे या नहीं? फोर्ड प्लस प्लान में कंपनी की योजना भारत में कुछ नया करने की है।

फोर्ड को भारी नुकसान हुआ है

फोर्ड इंडिया के मुताबिक पिछले 10 सालों में कंपनी को 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। कंपनी आने वाले समय में नुकसान से बचने के लिए खुद का पुनर्गठन करने वाली है। कंपनी अपने दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, साणंद और कोलकाता डिपो का रखरखाव करेगी और डीलरशिप के साथ मिलकर काम करेगी। भारत में फोर्ड के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता हर साल 4 लाख यूनिट है, लेकिन इसमें से 20% का उपयोग मांग की कमी के कारण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी ने यहां उत्पादन बंद करने का फैसला किया है।

Labels: ,

बुरी खबर! घाटे से परेशान फोर्ड ने भारत में बंद किया कारों का उत्पादन, बिक्री के लिए बची 1000 कारें

 बुरी खबर! घाटे से परेशान फोर्ड ने भारत में बंद किया कारों का उत्पादन, बिक्री के लिए बची 1000 कारें


घाटे से तंग आकर फोर्ड ने भारत में अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद कर दिए हैं, जिसके चलते उसने फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड एस्पायर जैसी हैचबैक और सेडान के साथ-साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट और फोर्ड एंडेवर जैसी कारों का उत्पादन बंद कर दिया है और इसकी बिक्री भी बंद हो जाएगी। आने वाले समय में।


हाइलाइट

फोर्ड लंबे समय से भारत में घाटे में चल रही है

फोर्ड के पास भारत में कई बेहतरीन कारें हैं

आने वाले समय में फोर्ड के नए प्लान


नई दिल्ली।

भारत में बंद: भारत में फोर्ड कार और एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर सामने आई है। अमेरिका की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने का फैसला किया है, जिसके चलते यहां फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड एस्पायर जैसी हैचबैक और सेडान के साथ-साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट और फोर्ड एंडेवर जैसी कारें बनती हैं। उत्पादन बंद हो जाएगा और भारत में इसकी बिक्री भी आने वाले समय में बंद हो जाएगी।


अगर आप फोर्ड कार खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें

फिलहाल कंपनी के पास भारत में फोर्ड डीलरशिप में केवल 1000 कारें बची हैं और अगर आप फोर्ड कार खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि आने वाले समय में ये कारें भारत में उपलब्ध नहीं होंगी। दरअसल, फोर्ड लंबे समय से भारत में घाटे में चल रही थी और यहां मौजूद फोर्ड के प्लांट भी ठीक से इस्तेमाल नहीं हो पा रहे थे। पिछले कुछ सालों से फोर्ड की कारों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी और इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। आने वाले समय में फोर्ड की कम्पलीट बिल्ड यूनिट (सीबीयू) कारें भारत में बेची जाएंगी और ये हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें होंगी, जिनमें मस्टैंग मच-ई जैसी मजेदार कार भी शामिल है।


Ford+ प्लान में बहुत कुछ नया हो सकता है

आपको बता दें कि फोर्ड मोटर कंपनी भारत में खुद का पुनर्गठन करना चाहती है और इस प्रयास में वह अपने कर्मचारियों, यूनियनों, डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेगी। हालांकि, पुनर्गठन प्रोसेसर कम से कम 4,000 कर्मचारियों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है। आने वाले समय में पता चलेगा कि Ford India उनके लिए क्या करती है और ये लोग Ford+ प्लान का हिस्सा होंगे या नहीं? फोर्ड प्लस प्लान में कंपनी की योजना भारत में कुछ नया करने की है।

फोर्ड को भारी नुकसान हुआ है

फोर्ड इंडिया के मुताबिक पिछले 10 सालों में कंपनी को 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। कंपनी आने वाले समय में नुकसान से बचने के लिए खुद का पुनर्गठन करने वाली है। कंपनी अपने दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, साणंद और कोलकाता डिपो का रखरखाव करेगी और डीलरशिप के साथ मिलकर काम करेगी। भारत में फोर्ड के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता हर साल 4 लाख यूनिट है, लेकिन इसमें से 20% का उपयोग मांग की कमी के कारण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी ने यहां उत्पादन बंद करने का फैसला किया है।

Labels: ,

Monday, September 13, 2021

अच्छी खबर! नई मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी आ रही है, इमेज लीक, क्रेटा-सेल्टोस टक्कर

 अच्छी खबर! नई मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी आ रही है, इमेज लीक, क्रेटा-सेल्टोस टक्कर


भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले समय में new generation की maruti suzuki vitara को लॉन्च करने जा रही है, जिसे maruti suzuki और toyota motor द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है। maruti suzuki vitara की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में जानें।

हाइलाइट -:

मारुति की प्रीमियम एसयूवी एस-क्रॉस की जगह लेगी

हाल ही में मारुति प्लांट के बाहर देखी गई है झलक 

शानदार लुक और दमदार फीचर्स से लैस होगी


नई दिल्ली-:

Maruti suzuki vitara SUV lunch  feature image: भारत में मिड साइज SUV की काफी बिक्री हो रही है और लगभग हर automobile company इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च कर रही हैं। मिड साइज SUV Segment की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के बाद आने वाले समय में मारुति सुजुकी एक और शानदार एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम मारुति सुजुकी विटारा है। हाल ही में इसे मारुति के मानेसर स्थित प्लांट के पास देखा गया है। आइए आपको मारुति सुजुकी विटारा के बारे में विस्तार से बताते हैं।


इन कारों का होगा मुकाबला

माना जा रहा है कि Maruti Suzuki Vitara SUV कंपनी की प्रीमियम मिड-साइज़ SUV, Maruti Suzuki S-Cross की जगह ले सकती है। विशेष रूप से भारत के लिए बनाई जा रही इस सी-सेगमेंट एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से विकसित कर रहे हैं। यह SUV मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Mahindra XUV700, Tata Harrier और Skoda Kushaq जैसी कारों के साथ-साथ अपकमिंग Volkswagen Taigun को टक्कर देगी. फिलहाल मार्केट में Maruti Suzuki Vitara Brezza की बंपर सेल चल रही है।

क्या हो सकता है?

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर की झलक देखने को मिल सकती है। यह मौजूदा Vitara Brezza से बड़ी SUV होगी और देखने में काफी आकर्षक होगी. इंजन की बात करें तो कंपनी इसे 1.5 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। अपकमिंग विटारा के फीचर्स भी काफी लेटेस्ट होंगे। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नए एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। मारुति सुजुकी विटारा के फीचर्स के बारे में आने वाले समय में पता चलेगा। फिलहाल माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की इस नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा के प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

Labels:

अच्छी खबर! नई मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी आ रही है, इमेज लीक, क्रेटा-सेल्टोस टक्कर

 अच्छी खबर! नई मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी आ रही है, इमेज लीक, क्रेटा-सेल्टोस टक्कर


भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले समय में new generation की maruti suzuki vitara को लॉन्च करने जा रही है, जिसे maruti suzuki और toyota motor द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है। maruti suzuki vitara की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में जानें।

हाइलाइट -:

मारुति की प्रीमियम एसयूवी एस-क्रॉस की जगह लेगी

हाल ही में मारुति प्लांट के बाहर देखी गई है झलक 

शानदार लुक और दमदार फीचर्स से लैस होगी


नई दिल्ली-:

Maruti suzuki vitara SUV lunch  feature image: भारत में मिड साइज SUV की काफी बिक्री हो रही है और लगभग हर automobile company इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च कर रही हैं। मिड साइज SUV Segment की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के बाद आने वाले समय में मारुति सुजुकी एक और शानदार एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम मारुति सुजुकी विटारा है। हाल ही में इसे मारुति के मानेसर स्थित प्लांट के पास देखा गया है। आइए आपको मारुति सुजुकी विटारा के बारे में विस्तार से बताते हैं।


इन कारों का होगा मुकाबला

माना जा रहा है कि Maruti Suzuki Vitara SUV कंपनी की प्रीमियम मिड-साइज़ SUV, Maruti Suzuki S-Cross की जगह ले सकती है। विशेष रूप से भारत के लिए बनाई जा रही इस सी-सेगमेंट एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से विकसित कर रहे हैं। यह SUV मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Mahindra XUV700, Tata Harrier और Skoda Kushaq जैसी कारों के साथ-साथ अपकमिंग Volkswagen Taigun को टक्कर देगी. फिलहाल मार्केट में Maruti Suzuki Vitara Brezza की बंपर सेल चल रही है।

क्या हो सकता है?

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर की झलक देखने को मिल सकती है। यह मौजूदा Vitara Brezza से बड़ी SUV होगी और देखने में काफी आकर्षक होगी. इंजन की बात करें तो कंपनी इसे 1.5 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। अपकमिंग विटारा के फीचर्स भी काफी लेटेस्ट होंगे। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नए एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। मारुति सुजुकी विटारा के फीचर्स के बारे में आने वाले समय में पता चलेगा। फिलहाल माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की इस नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा के प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

Labels: