Sunday, May 29, 2022

Sidhu Moose Wala Death in hindi:मूसे वाला की कर दी गई हत्या 40 गोली मार कर ।

 पंजाब के सबसे Famous singer sidhu moose wala की आज दोपहर गोली मारकर हत्या कर् दी गई हैं -: 

आइये जानते है Sidhu Moose Wala Death in hindi के पीछे की पूरी कहानी दरहसल रविवार शाम करीब पांच बजे शुभदीप सिंह यानि गायक सिद्धू मूसेवाला अपनी थार गाड़ी को  चलाकर गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला जा रहे थे। तभी आधे रास्ते मे दो गाड़ियों में सवार होकर आए तीन  हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सिद्धू मूसेवाला के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी था। 

इस वारदात को मानसा के गांव जवाहरके में करीब शाम करीब पांच बजे अंजाम दिया गया हैं। सिद्धू अपने दो साथियों के साथ अपनी थार कार में सवार हो कर जा रहे थे। हमले में दोनों साथी भी घायल हैं। हमलावरों ने अत्याधुनिक हथियारों से करीब 40 गोलियां लगातार चलाईं। ड्राइविंग सीट पर बैठे सिद्धू मूसेवाला को करीब सात गोलियां सीने मे लगी हैं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर तुरन्त वहां से फरार हो गए। सिद्धू मूसेवाला की वही घटना स्थल पर मौत हो गई ।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी गौतम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे। सिद्धू मूसेवाला व उनके दो अन्य साथियों को पास के सिविल अस्पताल मानसा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मूसेवाला को मृत करार दे दिया और उनके साथियों को लुधियाना रेफर कर दिये गये है।

सिद्धू मूसेवाला के साथ पहले आठ सुरक्षाकर्मी थे। परन्तु पंजाब सरकार ने शनिवार को ही उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। इसके बाद उनके पास केवल दो गनमैन रहे गये थे। जैसे ही सिद्धू मूसेवाला गांव जवाहरके पास पहुंचे तो तभी वही पर  हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोकी और अंधाधुंध फायरिंग शुरु  कर दी। गोलियों से थार गाड़ी भी चकनाचूर हो गई है। सिद्धू मूसेवाला हमेशा बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते थे। पर आज वो खुद थार गाड़ी को चलाकर जा रहे थे ।



Tags-:

sidhu moose wala death in hindi

sidhu moose wala death 

sidhu moose wala 

sidhu moose wala dead shot

sidhu moose wala news today




Labels: , , ,

Saturday, May 14, 2022

कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start

जैसा कि आप सब जानते है पुराणों मे चार युगो के बारे मे बताया गया है सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, और कलियुग पर पुराणों मे कलियुग को एक श्राप कहा जाता है पर क्या आप को पता है कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start अगर नहीं तो मे आपको आज इस ब्लॉग मे बताऊंगा कि  कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start 

एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग मे तो आइये शुरू करते है -:

कभी हमने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है कि आखिर कलियुग की शुरुवात क्यूँ की गई है इस के पीछे का क्या कारण रहा है तो मे आपको बता दूँ कि महान आर्यभट्ट ने अपनी किताब आर्यभट्टम् मे यह उल्लेख किया है कि जब वह 23 साल के थे तो उस समय कलियुग का 3600 वां वर्ष चल रहा था records के अनुसार आर्यभट्ट का जन्म 436 ईसा पूर्व मे हुआ था तो इस हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो कलियुग की शुरुवात 3102 ईसा पूर्व मे हुई थी
इस युग मे धरती पर अधर्म की शुरुवात हो चुकी है एक इन्शान  दूसरे इन्शान पर कभी भरोसा नहीं करता है इस युग मे इन्शान मोह माया मे इतना लीन हो चुका है कि उसको कोई दान धर्म और ईश्वर भक्ति का समय ही नहीं मिलता है और शायद यही कारण है जिस लिए इस युग को कलयुग का नाम दिया गया है।


कलियुग की शुरुवात से जुड़ी हुई एक और कहानी
जब पांडव महाभारत का युद्ध जीत कर सारा राजपाट संभाल रहे थे तभी कुछ समय बाद पांडवो को व्यतित होता है कि इस दुनिया मे कुछ नहीं रखा है यह राजपाट सब मोह माया है तभी सारे भाईयो ने मिलकर सत्ता  त्याग दी और अपनी पत्नी   द्रौपदी के साथ मिल कर स्वर्ग की ओर प्रस्थान कर लिया और अपना सारा राजपाट राजा परीक्षित को सौंप दिया था ।
और माना जाता है कि उसी समय से कलयुग ने इस धरती पर अपने पैर जमाना शुरू कर दिया था ।


राजा परीक्षित बहुत ही धार्मिक किस्म के राजा थे उन्होंने अपने राज्य मे चारों ओर धर्म का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया था । उस समय कलियुग उनके पास रोज़ आता और एक ही बात बोलता कि मुझे इस धरती पर रहने की जगह दे दो राजा परीक्षित मान जाते है और उसको इस धरती पर रहने की अनुमति दे देते है लेकिन एक शर्त पर कि वह सिर्फ उन्हीं मन मे रहे पायेगा जिन मन मे अधर्म होगा और जो सिर्फ लालच हवस और नफ़रत से भरे होंगे । कलियुग बहुत ही चालक था उसने उस समय उस शर्त को मान लिया और समय के साथ बड़ी चालकी से राजा परीक्षित के मन मे ही अपनी जगह बना ली और कुछ समय बाद ही राजा परीक्षित की मृत्यु हो गई और  धीरे धीरे कलियुग आगे चलता गया और इसी समय से कलियुग की शुरुवात हो गई थी

मै आशा करता हूँ कि आप सबको कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start इस सवाल का जबाब मिल गया होगा ।
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इस ब्लॉग को अपने फ्रेंड के साथ शेयर कर दो
                                 धन्यवाद

Labels: