Tuesday, September 28, 2021

Mukesh ambani कौनसा SIM इस्तमाल करते हैं ? Which sim does mukesh ambani use ? Top 15 Random facts .(random facts in hindi)

 Mukesh ambani कौनसा SIM इस्तमाल करते हैं ? Which sim does mukesh ambani use ? 

15- ( interesting facts about computer )

कंप्यूटर में जब कोई Error आ जाता है तो उसे Bug कहा जाता है पर सोचने वाली बात यह है कि उसे Bug ही क्यों कहा जाता है तो हम आपको बता दें जब कंप्यूटर में पहली बार Error आया था तो रियल में Bug कंप्यूटर के अंदर चला गया था जिसके चलते अभी तक अगर कंप्यूटर में कोई भी error आता है तो उसे Bug ही कहा जाएगा ।।

READ ALSO-: सैनिक के हमेशा छोटे बाल क्यों होते है? | Why Army Men Have Short hair? | Most Amazing Facts 

14-( interesting facts about human body )

आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो कि हमारी बॉडी इतनी पावरफुल है जिसके 1 ग्राम DNA🧬  में  हम FACEBOOK और GOOGLE का  सारा DATA STORE कर सकते हैं तो आप अंदाज लगा सकते हैं कि हमारी बॉडी कितनी पावरफुल है और हमारी बॉडी में कई किलोग्राम DNA मौजूद रहता है तो सोच सकते हो कितनी पावर है हमारी BODY में और इसमें कितना और डाटा STORE किया जा सकता है।।

Read Also-: How to weight gain in hindi: 10 दिन में वजन कैसे बढ़ाएं घरेलू उपाय

13-( intresting facts about north korea )

क्या आपको पता है कि 2017 में नार्थ कोरिआ में mother day को ban कर दिया था केवल इसलिए क्योकि इस दिन सब लोग अपनी माँ को गिफ्ट और उनसे बहुत ज्यादा प्यार करेंगे ये बात किम जोंग को अच्छी नहीं लगी क्योकि उस दिन उसको नार्थ कोरिया 🇰🇵मे कोई नहीं पुछता 🚫 इसलिए गुस्से में आके उसने mother day ही ban कर दिया क्या आदमी था या फिर चूतिया था साला 🕵️।।

 

12-( intresting facts about america )

ये किस्सा बड़ा intresting है क्योकि एक बार america के supermarket में आग लग गई थी और कई लोग इसमें shopping करने के लिए आए हुए थे पर इसका मालिक बड़ा लालची था इसने लोगो से अपने  पैसे लेने के लिए market का main gate ही बंद करदिया जिस से कि कोई आदमी भाग न जाए बिना पैसे दिए हुए इससे चक्कर में उस दिन 300 से भी ज्यादा लोग जल के मर गये इस मालिक के कुछ हज़ारों रुपया के चक्कर में इसने 300 से भी ज्यादा लोगों को जिंदा जलने दिया। 😭😭 अगर इसे आपका कोई रिश्तेदार होता तो आप इस मालिक के साथ क्या करते ‼ 😂


11-( psychology facts )

 ये एक psycological fact अगर आपको किसका का भरोषा जितना है तो आपको हमेशा neutral रहना होगा क्योकि ऐसा करने से आप सामने वाले की नज़र और ऊपर आ जाओगे क्योकि अगर आप सामने वाले की ज्यादा side लेते हो तो उसको लगेगा आप जान कर उनकी ज्यादा साइड ले रहे हो और अगर आप उनके opposite बोलते है तो वो आपके ऊपर trust करेंगे ही नहीं इसलिए हमेशा neutral ही रहना चहिए ।।


10-( interesting facts about ancient history )

 क्या आपने कभी सोचा है कि जब पहले अलार्म नहीं हुआ करते थे तो लोग जल्दी कैसे उठा करते थे  उस समय तो उनको उठाने वाला कोई नहीं हुआ करता था तभी वह समय से उठ जाया करते थे कैसे आइए जानते हैं GREECE जैसे देश में जब लोगों को जल्दी उठना होता था या फिर समय से उठना होता था तो वो रात में ही बहुत ज्यादा पानी पी लिया करते थे इतना पानी पिया करते थे जितना जल्दी उनको उठना होता था क्योंकि आप जितना ज्यादा पानी पिएंगे उतना ही आपका पेट भर जाएगा जिससे कि सुबह अपने आप TOILET जाने के लिए  NEEDH खुद ही टूट जाती थी 💫💫।।वहा क्या आईडिया लगाते थे उस TIME में भी लोग 😂😂


9-( interesting facts about life in hindi )

अगर मैं आपसे पूछूं कि week का  सबसे बुरा दिन कौन सा होता है तो ज्यादातर लोग monday ही बोलेंगे क्योंकि उस दिन लोग बहुत ज्यादा उदास 🥺 होते हैं और एक serve के मुताबिक यह पता किया गया है कि 65% लोग उस दिन 11: 30  AM तक नहीं हंसते वह लोग 11:30 AM के बाद ही हंसते हैं  monday को  week का सबसे बुरा दिन माना जाता है।। मानो  मानो यह अपने आप में एक fact है।


8-( interesting facts about animals ) or ( interesting facts about animals in hindi )

 अगर मैं आप से बोलूं कि इंसानों CT scan  करना हो तो कैसे करेंगे तो आप बोलोगे कि उसके लिए इसकी मशीन उपलब्ध है मशीन के द्वारा आसानी से सीटी स्कैन किया जा सकता है पर अगर मैं आप से बोलूं  घोड़ों का CT Scan कैसे करेंगे  तो आप बोलोगे उसके लिए अलग से मशीन आती होगी पर मैं आपको बता दूं  घोड़ों का भी सीटी स्कैन उसी मशीन से किया जाता है जिस मशीन से इंसानों का सीटी स्कैन किया जाता है आप नीचे दी गई इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरीके से घोड़ों का सिटी स्कैन किया जाता है यह काफी फनी 😂😂 होता है।।

READ AlSO-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

7-( interesting fact about japan ) or 

( interesting facts about japan in hindi )

जापान 🇯🇵 के सबसे बड़े पहाड़ 🏔 MT FUJIYAMA पहाड़ का shadow दुनिया का सबसे बड़ा shadow माना जाता है ये करीब 24 किलोमीटर जितना लम्बा है और करीब 12 सेंटीमीटर चौडा है ।।


6-( interesting facts about life in hindi )

दुनिया का सबसे happy day friday को कहा जाता है क्योकि एक serve के मुताबिक friday को सुनते ही लोग बहुत खुश हो जाती हैं । इस serve में देखा गया है कि दुनिया की 90%लोग friday नाम सुनते ही उनके चेहरे पर अगल है मुस्कुरात 🤗 होती हैं। मानो या न मानो ये एक सच बात है friday का नाम सुनके आपके चेहरा पर अलग ही खुशी झलक रही होगी 😹।


5- ( inspiration story in hindi )

ये जो अम्मा जी दिख रही है फोटो 📸मे इन की उम्र 92साल है और कोई पैसे वाली या फिर रहीस💰 नहीं middle class family से ही belong करती हैं बस इनको दूसरे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है इसलिए इन्होने "प्यासे को पानी पिलाने का काम शुरू किया है" ये जिस भी railway station🚉 पर होती हैं वहीं दूसरों को या फिर रेल में सवार लोगो पानी दे कर उनकी प्यास बुझाने का काम करती हैं 😍 इन की लिए एक share तो बनता है दोस्तों 😜


4-(interesting facts about body) or 

( interesting facts about body in hindi )

 दोस्तों कभी अपने सोचा है कि हमारा गला बहार जी ओर क्यों निकला रहता है जैसा कि आप फोटो 📸मे देख सकते होंगे। हम आपको बता दे इसको adam's apple भी कहा जाता है ये जब बहार की ओर आता है जब लड़के adult age की ओर जा रहे होते है और हम आपको बता दे कि इसका दूसरा reason ये भी है कि जब लड़कों के शरीर में testosteron का level जब ज्यादा हो जाता है तो ये अपने आप बहार की ओर आ जाता है ।।


3-( most expensive tv in the world 2021 )

 क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी Tv📺 के बारे पढ़ा या फिर सुना है नहीं तो हम आपको बता दे इस टीवी 📺कि कीमत इतनी है जिसमें की एक बहुत आलीशान घर ,गाड़ी और भी महंगी चीज़ खरीद सकते हैं ।

इस tv📺 की कीमत 15 करोड़ रुपए है उड़ गये न होश आप सबके पर इस टीवी में ऐसा है क्या जो इतना महँगा है ये तो आपको बता दू ये tv📺 पूरे 28 किलोग्राम 18 कैरैड gold से बना हुआ है इसलिए इसकी कीमत आसमान छू रही है।।


2-( interesting facts about animals with pictures )

cockroach  का दूध गाय के दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है बहुत से लोगो को ये नहीं पता होगा कि cockroach का भी दूध होता है पर दोस्तों doctor का भी मनना है cockroach का दूध गाय के 🍼 दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है ।।


1-( interesting facts about mukesh ambani )

 इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जी दो फोन का यूज करते हैं इसमें की  पहला फोन ब्लैकबेरी  और दूसरा फोन HTC का यूज़ करते हैं और हम आपको बता दें मुकेश अंबानी जी जिओ का ही सिम कार्ड यूज करते हैं और इससे पहले वह वोडाफोन का सिम कार्ड यूज करते थे।।


Labels: , ,

Monday, September 27, 2021

कलियुग के बाद कैसा होगा सतयुग ? || End of kalyug & Rise of satyug

कलियुग के बाद कैसा होगा सतयुग ? || End of kalyug & Rise of satyug

दोस्तों बहुत से लोगों की मन में कुछ सावल ऐसे होते जिनका जबाब हर कहीं नहीं मिल पता जैसे कि '' kalyug ke baad konsa yug aayega " और " kalyug ke baad kya aayega " या फिर " kalyug ke baad kaisa hoga satyug " और लोग ये भी पूछते हैं कि " kalyug ke baad aane wala yug " इन सभी सवालो का जबाब आपको नीचे मिल जाएगा ⤵️ इसलिए अंत तक पढ़ना ।।


जैसा कि आप सभी जानते हैं  हमारे काल को चार युग में बांटा गया है
1  सतयुग
2  त्रेता युग
3  द्वापर युग
4  कलयुग


अभी जो  युग चल रहा है वह युग कलयुग है  जिसमें मनुष्य जाति का मन असंतोष से भरा रहेगा  इस युग में सभी लोग मानसिक रूप से  कमजोर  रहेंगे और धर्म का एक चौथाई अंश ही रह जाएगा  और आज  हमारे पुराणों में  लिखी हुई सारी बातें सच होती नजर आ रही है  आज हमारे चारों ओर  अहंकार प्रतिशोध लालच  और आतंक ही दिखाई दे रहा है  शिव पुराण के अनुसार  कलयुग मानव जाति के लिए एक श्राप है।

हम आपको बता दें कि इस समय धार्मिक ग्रंथो के अनुसार ये युगो के परिवर्तन का २२वा भाग चल रहा है जैसे कि  समय हमेशा चलता रहता है जो जीवित है वह  एक दिन मृत्यु को  अवश्य प्राप्त होता है  जैसा कि हर चीज अपना  रूप  परिवर्तित करती है ठीक उसी तरीके समय-समय पर यह काल भी अपना रूप परिवर्तित करता है।
जब एक बार एक भग्त ने भगवान विष्णु से ये पूछा कि अभी तो यह द्वापरयुग चल रहा इसके बाद का "कलयुग कैसा होगा" तो भगवान विष्णु उसकी जिज्ञासा को देख बताते हैं कि जब दुनिया में पाप भहड़ जाएगा और इन्शानियत खत्म होती नज़र आएगी तो समझ जाना कलयुग शुरू हो चुका है। और भगवान बताते हैं

कलयुग की शुरुआत " कलयुग स्त्री " के केशो से होगी  क्योंकि स्त्री के केस आभूषण से कम नहीं हुआ करते थे किसी समय पर परंतु कलयुग में स्त्री अपने केशों को  कटवाएंगी और स्त्री पुरुष दोनों ही अलग-अलग कलरों से अपने बालोंं को कलर करवाएंगे और छोटे-छोटे केशो के साथ फैशन में जिया करेंगे स्त्री और पुरुष दोनों ही अपने बालों को अलग-अलग डिजाइन में कटवाएंगे और  अलग अलग तरीके से रहा करेंगे और जब घर में पति पत्नी या फिर सामूहिक क्लेश  हो तो समझ जाना  कलयुग का आरंभ  शुरू हो चुका है

और ये भी पढ़ें-: मृत्यु के बाद मुंडन क्यों कराते हैं लोग।।

पुराणों के अनुसार कालावधि को बड़े विस्तार से बताया गया है। इसके अनुसार हमारे पूर्वजों का एक दिन और एक रात मनुष्य के 1 महीने के बराबर है। वहीं देवताओं का एक दिन और एक रात मनुष्य के एक वर्ष के बराबर होता है। इसी प्रकार देवताओं का एक मास मनुष्य के 30 वर्ष के बराबर और देवताओं का एक वर्ष मनुष्य के 360 वर्ष के बराबर होता है। पुराणों के अनुसार कलियुग 4,32,000 वर्ष का है, जिसमें केवल 4,27,000 वर्ष शेष हैं। जैसे-जैसे कलियुग का अंत निकट आएगा, मानव जाति का अंत अपने आप होने लगेगा। लोग एक-दूसरे से दुश्मनी करने लगेंगे और एक-दूसरे को मारने के लिए पागल हो जाएंगे। कलियुग के अंत तक मनुष्य की आयु केवल 13 वर्ष और उसकी लंबाई केवल 4 इंच होगी।

कलयुग का अंत कैसे होगा
पुराणों और श्रीमद्भागवत के अनुसार कलियुग का वर्णन किया गया है और कहा गया है कि कलियुग में भगवान एक कल्कि अवतार लेकर बुराई का नाश करेंगे और पापियों का वध करेंगे और फिर से सतयुग की स्थापना करेंगे।


कितने वर्ष बाद बदलेगा सब कुछ
पुराणों में किए गए वर्णन के अनुसार कलयुग 432000 वर्ष का है, जब की कलयुग के अभी 5122 वर्ष बीत चुके हैं, अभी 426878 वर्ष बाकी हैं|

कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा
सतयुग की अवधि 1728000 वर्ष होगी। इस युग में मनुष्य की आयु 4000 से 10000 वर्ष होगी। धरती पर फिर से धर्म की स्थापना होगी। मनुष्य भौतिक सुखों के बजाय मानसिक सुखों पर जोर देगा। इंसानों में एक-दूसरे के लिए नफरत की जगह नहीं होगी, चारों तरफ प्यार होगा।

मनुष्य को परम ज्ञान की प्राप्ति होगी। लोग पूजा और कर्मकांड में विश्वास करेंगे। सतयुग में मनुष्य अपने तप से ईश्वर से बात कर सकेगा। इस उम्र में लोगों का अपने शरीर पर पूरा नियंत्रण होगा। आत्मा के परमात्मा से मिलन से सभी प्रसन्न होंगे। अर्थात् सतयुग को इस दुनिया का स्वर्णयुग कहा जाएगा।


Labels: , ,

Thursday, September 23, 2021

मृत्यु के बाद मुंडन क्यों करवाते है लोग?

मृत्यु के बाद मुंडन क्यों करवाते है लोग??

मित्र हिन्दू धर्म पुनर्जन्म में विस्वाश रखता है इसलिए मरने के बढ़  आत्मा को मुक्ति और शांति दिलाने  के लिए कई कांड भी किए जाते हैं आप सब ने देखा होगा कभी किसी की मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिजन अपने सिर के बालों को मुडवा लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इसके पीछे का धार्मिक कारण क्या है ऐसा क्यों किया जाता है अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके पीछे का धार्मिक महत्व ।

हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण  एक ऐसा पुराण है जो मृत्यु जैसे जटिल विषय पर भी बड़ी गहराई से प्रकाश डालता है पुराण में आत्मा के परलोक गमन की व्याख्या मिलती गरुड पुराण के अनुसार रिति और नियम से किये गये कार्य से ही  आत्मा को अगले जन्म मतलब नए शरीर में उसके प्रवेश के द्वार खुलते हैं या फिर वे स्वर्ग जाती है अब इन ही कृतियों में से एक है मृत्यु होने पर परिवार के पुरुष सदस्यों का मुंडन करवाना। इस मुंडन में सर और चेहरे के सभी बाल निकाल दिए जाते हैं।

आइये जानते हैं ऐसा करते क्यों है-:
कारण निम्लिखित है -:


1- स्वच्छता

ऐसा स्वच्छता को ध्यान में रख कर किया जाता है कि मृत्यु के बाद शरीर में सडन शुरू हो जाती हैं और बहुत सारे जीवाणुओ का वह घर बन जाता है रिश्तेदार से ले के परिवार की लोग श्मशान में जलाये जानते तक उस शरीर को कई बार छूते हैं जिससे संभव है कि रोगाणू उनके शरीर पर भी आगए होंगे इसलिए अंतिम संस्कार के बाद नाखून काटना मुंडन और इस्नान जैसी प्रक्रिया साथ में ही की जाती हैं 

जिससे शरीर को पूरा साफ किया जा सकते मुंडन कराने से हमको कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती हैं और चुकि महिलाये शमशान में ही नहीं जाती इसलिए हिन्दू धर्म में उनके मुंडन का प्रावधान नहीं है.


2- कृतज्ञता के एक निशान के रूप में मुंडन-:

ऐसा माना जाता है कि जैसे किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर मुंडन कराने के पीछे एक बड़ा कारण है।
मृत व्यक्ति के प्रति प्रेम और सम्मान जताना मुंडन को मृत के सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जाता है मृत ने अपने परिवार लिए बहुत कुछ करने के बाद उन्हें कई सालोंं तक प्यार करने और कई मामलो में उनके साथ में खड़े रहने के बाद उन्हें छोड़ दिया है इसीलिए सांसारिक कृतज्ञता के एक निशान के रुप में भी मुंडन करवाया जाता है जिससे उनकी आत्मा को इस मिलने वाले सम्मान के कारण संतुष्टि मिलती हैं.

3- पातक का असर कम हो जाता है-:

घर में बच्चे के जन्म के बाद सूतक लगता है उसी तरह गरुड़ पुराण के अनुसार परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर लगने वाले सूतक को पातक कहते हैं ऐसा माना जाता है जब मृत्यु होने के कुछ समय बाद उनके परिवार में एक तरह की अशुध्दि रहती हैं मुंडन कराने से इस अपवित्रता से मुक्ति मिल जातो है इसलिए मरने वाले के परिजन्नो को दस दिनों तक और अंतिम क्रिया करने वालोंं को 12 से 13 दिन तक पातक का पालन कड़ाई से करना होता है इसी पुराण में ये भी बताया गया है तेहरवीं हो जाने के बाद मरने वाले की वस्तुओ को गरीबों में दे देना चहिए मुल्य्त ये काम सवा माह तक चलता जब तक कोई किसी से घर नहीं जाता (सवा माह मतलब 37 से 40 दिन) ।

4- सभी भौतिक संपर्क तोड़ने के लिए-:

गरुड़ पुराण के अनुसार मरने वाले की आत्मा तुरंत मानने के लिए तैयार नहीं होती वो शरीर के अगल बगल घूमती है और फिर दाह संस्कार के बाद घर या फिर प्रिजनो के आस-पास परंतु इन्द्रियों के अवाव के कारण उनका भौतिक संपर्क नहीं हो पाता है और इस संपर्क को बनने में सर के बाल सहायक सिद्ध होते हैं। इसलिए इस संपर्क को तोड़ने के लिए ही सर का मुंडन किया जाता है.

तो मित्रों ये थे वो प्रमुख कारण जो मरने वाले की आत्मा को शांति प्रधान करने के लिए मुंडन करा कर किये जाते हैं।।

Labels: , ,

Tuesday, September 21, 2021

Tata Punch होने वाली है जल्दी ही lunch ,खत्म हुआ इंतज़ार

 टाटा पंच में केवल एक इंजन विकल्प मिलेगा, 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल, जिसका उपयोग अल्ट्रोज़ और टियागो में भी किया जाता है। यह सभी तरह की सड़कों पर आसानी से चल सकेगी।


भारत की सबसे लोकप्रिय कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी पंच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लॉन्च से पहले ही यह काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। Tata के H2X concept के आधार पर कंपनी ने इस SUV को डीलरशिप तक भी पहुंचाना शुरू कर दिया है. वहीं, हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था, जिसमें इसके डिजाइन के अलावा इसके कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया है। इसकी कीमत कितनी हो सकती है, आइए जानते हैं।



इन शानदार फीचर्स से होगा लैस

टाटा पंच में हैरियर जैसा खास टेरेन मोड मिलता है, जिसकी मदद से यह गाड़ी किसी भी तरह के इलाके में जा सकेगी। ये मोड उबड़-खाबड़ सड़कों पर बदले हुए थ्रॉटल रिस्पॉन्स में मदद करेंगे। ईको और स्पोर्ट सहित ड्राइव मोड भी होंगे। इंजन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ सिर्फ एक इंजन का विकल्प मिलेगा। इस इंजन का इस्तेमाल अल्ट्रोज और टियागो में भी किया गया है। जबकि ड्राइव मोड ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाता है।


तो कीमत हो सकती है

टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा। लेकिन बाद में हम वही टर्बो पेट्रोल देख सकते हैं जो अल्ट्रोज़ को भी हाल ही में मिला था। साथ ही, बाद में हमें इसका AMT ऑटोमैटिक वर्जन भी देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।



हुंडई कैस्पर भी होगी लॉन्च

माना जा रहा है कि कंपनी टाटा पंच को जल्द लॉन्च कर सकती है। पंच ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प हो सकता है। वहीं कुछ दिन पहले Hyundai की माइक्रो SUV Casper भी सामने आई थी। पंच के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहें क्योंकि हम आपके लिए इसके लॉन्च के बारे में अधिक जानकारी लेकर आए हैं।

Labels:

Monday, September 20, 2021

100 साल से भी ज्यादा पुरानी इन 19 तस्वीरों में कैद है कश्मीर का जन्नत जैसा नजारा

 100 साल से भी ज्यादा पुरानी इन 19 तस्वीरों में कैद है कश्मीर का जन्नत जैसा नजारा

सच में अगर धरती पर जन्नत है तो कश्मीर में है।

कहा जाता है कि धरती पर अगर जन्नत है तो कश्मीर में है। इसके खूबसूरत मैदानों, हरे भरे मैदानों, ऊंचे पहाड़ों और चीड़ के पेड़ों में बहती ठंडी हवाएं इसे जन्नत जैसा बना देती हैं। यही वजह है कि हर साल हजारों की संख्या में सैलानी घाटी की सैर पर निकलते हैं।

हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि 100 साल पहले का कश्मीर आज कैसा दिखता होगा? नहीं तो कोई बात नहीं। क्योंकि आज हम आपको इन दुर्लभ तस्वीरों के जरिए कश्मीर के अतीत की सैर पर ले जाएंगे।


1. बारामूला ब्रिज, 1900



2. डल झील, 1976



3. कश्मीरी महिलाएं



4. 1950 के दशक में हजरतबल में जुमे की नमाज अदा करते लोग।



5. शिकारा (नाव) की सवारी



6. बर्फ में खेल रहे विदेशी पर्यटक



7. श्रीनगर



8. नेहरू अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान महिला मिलिशिया से मिलते हुए, 1947-48



9. युद्ध के दौरान कश्मीर, 1947



10. नागिन झील, 1950s



11. 20वीं सदी की शुरुआत में झेलम नदी पर एक दो मंजिला हाउसबोट।



12. शेर गढ़ी, महाराजा का महल



13. सर्दियों के दौरान सोनमर्ग, 1910



14. कश्मीर का मशहूर कालीन बनाते बच्चे



15. चावल के खेत, 1928



16. कश्मीर का तुलमुल मंदिर, 1834



17.ज़बरवान रेंज



18. श्रीनगर बाजार, 1929



19. डल झील पर तैरता बगीचा



Labels: ,

मनोज शर्मा ips: गर्लफ्रेंड का साथ पाकर कैसे 12वीं फेल बन गया एक आईपीएस अफसर, कभी चलाई टेंपो तो कभी फुटपाथ पर सो कर गुजारी रात

 मनोज शर्मा ips: गर्लफ्रेंड का साथ पाकर कैसे 12वीं फेल बन गया एक आईपीएस अफसर, कभी चलाई टेंपो तो कभी फुटपाथ पर सो कर गुजारी रात 


 मनोज शर्मा ips : 'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती' दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने इसे साबित कर दिया है। और सफलता का झंडा फहराया। ऐसा ही एक नाम है आईपीएस मनोज शर्मा का। जिन्होंने अपने जीवन की सभी कठिनाइयों को हराकर सफलता का झंडा फहराया।

आप सभी ने '12वीं फेल, हरा वही जो लडा नहीं' नामक किताब पढ़ी होगी, यह किताब एक वास्तविक घटना पर आधारित है जो महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के जीवन पर लिखी गई है। इस पुस्तक के लेखक अनुराग पाठक हैं जो मनोज शर्मा के मित्र हैं। मनोज शर्मा की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणादायी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं मनोज शर्मा के संघर्ष के बारे में

कौन हैं मनोज शर्मा आईपीएस 

मनोज शर्मा यूपीएससी परीक्षा साक्षात्कार के अनुभव को साझा करते हुए मनोज ने कहा कि साक्षात्कार समिति में बैठे अधिकारियों ने उनका बायोडाटा देखकर पूछा कि- 'यहाँ IIT और IIM के योग्य उम्मीदवार आते हैं, आपको क्यों लगता है कि हम आपको Select कर रहे हैं? ' इसका जवाब देते हुए मनोज ने कहा कि, अगर मैं 12वीं फेल होने के बाद भी यहां पहुंचा हूं तो मुझमें कुछ खूबी होगी.

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मनोज शर्मा ने कभी आईपीएस अधिकारी बनने का सपना नहीं देखा था। शुरुआती दौर में वह पढ़ाई में काफी कमजोर थे। नौवीं और दसवीं की परीक्षा में किसी तरह थर्ड डिवीजन पास करने वाले मनोज शर्मा बारहवीं में फेल हो गए। मनोज का कहना है कि उसने 11वीं में नकल करके पास किया। लेकिन 12वीं में फेल हो गए क्योंकि उन्हें कॉपी करने का मौका नहीं मिला। मनोज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 12वीं में थे तो वहां के एसडीएम काफी सख्त थे, जिसके चलते वो कॉपी नहीं कर पाए और 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए.

वहीं मनोज को पहली बार एसडीएम की ताकत का अंदाजा हुआ. ये थी मनोज की जिंदगी की घटना, जिसके बाद मनोज ने मन ही मन फैसला कर लिया कि वह एसडीएम बनेगा। मनोज ने एसडीएम बनने का फैसला किया लेकिन आगे का सफर आसान नहीं था।

12वीं फेल होने के बाद मनोज ने टेंपो चलाना शुरू कर दिया। एक बार जब उसका टेंपो पकड़ा गया तो उसने एसडीएम के पास जाकर उसे छुड़ाने का फैसला किया। हालांकि जब वह एसडीएम के सामने पहुंचे तो टेंपो की बात करने की बजाय परीक्षा की तैयारी की बात करने लगे. उस अधिकारी से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के बारे में कुछ जानकारी मिलने के बाद वह फिर से पढ़ाई करने लगा। इसके बाद उन्होंने इसी तरह 12वीं की परीक्षा पास की और फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग गए।

प्रेमिका ने समर्थन दिया और यूपीएससी की तैयारी जारी रखी

मनोज पहले परीक्षा की तैयारी के लिए ग्वालियर गया था। जहां उन्होंने चपरासी का काम किया और वहीं से पढ़ाई पूरी की। लेकिन 12वीं में फेल होने का टैग उनके माथे पर था। वह अभी भी उनकी सफलता के रास्ते में खड़ा था। इस वजह से उसकी प्रेमिका भी उसे छोड़कर चली गई। बाद में मनोज ने अपनी प्रेमिका से एक मौका मांगा और कहा कि अगर वह उसका साथ देती है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे में जब उनकी गर्लफ्रेंड ने हाथ बढ़ाया तो मनोज ने नए जोश के साथ तैयारी शुरू कर दी।


इसके बाद उन्होंने फिर से यूपीएससी की तैयारी शुरू की और वे दिल्ली आ गए। यहां उसकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जिसने उसे बिना फीस के ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। मनोज पहले ही प्रयासों में प्री-परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका था, लेकिन मुख्य में सफल नहीं हुआ। लेकिन मनोज ने बिना निराश हुए अपनी मेहनत जारी रखी। दूसरे प्रयास में भी उन्हें यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिली।


इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में कड़ी मेहनत और नई रणनीति के साथ शुरुआत की। लेकिन शुरू से ही पढ़ाई में कमजोर रहने वाले मनोज को अभी भी काफी मेहनत की जरूरत थी। वह अपने तीसरे प्रयास में भी असफल रहे।


121वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बनें-:

चौथे प्रयास में मनोज को सफलता मिली। कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ, उन्होंने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 121 वीं रैंक हासिल की। उसके बाद वे आईपीएस अधिकारी बन गए। आपको बता दें कि मनोज महाराष्ट्र में कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं।

IPS मनोज शर्मा की कहानी उन उम्मीदवारों के लिए बहुत प्रेरणादायक साबित हो सकती है जो असफलता के बाद हार मान लेते हैं और कोशिश करना छोड़ देते हैं। आईपीएस मनोज शर्मा की कहानी बताती है कि अगर पूरी लगन के साथ मेहनत की जाए तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

Labels:

Sunday, September 19, 2021

बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने लाखों रुपये खर्च कर घर पर बनाया जिम, देखें अंदर की तस्वीरें

 बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने लाखों रुपये खर्च कर घर पर बनाया जिम, देखें अंदर की तस्वीरें

फिटनेस पर पानी की तरह पैसा खर्च करते हैं ये सितारे!

बॉलीवुड का हर स्टार फिट दिखना चाहता है। यही वजह है कि बॉलीवुड सितारे अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। काम में बिजी होने के बाद भी ये सितारे जिम जाना नहीं भूलते हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने घर में एक छोटा सा जिम बना लिया है। इस जिम में ये सितारे अपनी मर्जी के मुताबिक वर्कआउट करते हैं। अपने जिम को हाईटेक बनाने के लिए आपने इन सितारों के पैसे खर्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

ह्रितिक रोशन

ऋतिक रोशन भी अपनी सेहत को लेकर काफी गंभीर हैं। ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस पर पानी की तरह पैसा खर्च करते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन अपने होम जिम में वर्कआउट करते नजर आए। ऋतिक रोशन के पिता भी वर्कआउट में उनका साथ देते हैं।


अमिताभ बच्चन


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। अमिताभ बच्चन जिम नहीं जाते हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अपने घर में ही एक छोटा सा जिम बनाया है. इसी जिम से अमिताभ बच्चन के दिन की शुरुआत होती है।


करीना कपूर खान

करीना कपूर खान को अक्सर अपने घर पर वर्कआउट करते हुए देखा जाता है। करीना कपूर खान ने अपने घर में एक छोटा सा जिम बनाया है। करीना कपूर खान इससे पहले अपने जिम की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।


टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ लॉकडाउन में जिम से दूर थे। ऐसे में टाइगर श्रॉफ घर पर ही तरह-तरह की ट्रेनिंग लेने लगे। कभी टाइगर श्रॉफ अपने घर की छत पर योग करते नजर आते हैं तो कभी अपने घर के जिम में खूब पसीना बहाते हैं.


शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। शिल्पा शेट्टी के घर में लग्जरी जिम है। जहां शिल्पा शेट्टी अपने परिवार वालों के साथ वर्कआउट करती हैं।


प्रतीक बब्बर

इस लिस्ट में अगला नाम प्रतीक बब्बर का आता है। प्रतीक बब्बर अपने वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। प्रतीक बब्बर खुद को फिट रखने के लिए घर में खूब पसीना बहाते हैं। प्रतीक बब्बर का मानना ​​है कि फिट रहना किसी भी इंसान के लिए सबसे जरूरी चीज है।


वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन वर्कआउट करने के लिए दिन-रात भी नहीं देखते। वरुण धवन मौका मिलते ही जिम पहुंच जाते हैं. वरुण धवन ने अपने घर को जिम बना लिया है। कुछ समय पहले वरुण धवन आधी रात को वर्कआउट करते नजर आए थे।


अनिल कपूर

अनिल कपूर उम्रदराज होने के बाद भी काफी यंग दिखते हैं। इस फिटनेस का राज है अनिल कपूर का वर्कआउट। अनिल कपूर ने अपने घर पर जिम बनाया है। अनिल कपूर रोजाना इसी जिम में वर्कआउट करते हैं।


हार्दिक पांड्या


भारत के जाने-माने क्रिकेटर अक्सर खेल की वजह से बाहर रहते हैं। हार्दिक पांड्या घर आने के बाद अपना काफी समय जिम में बिताते हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने घर में एक बेहतरीन जिम बनाया है जहां वह खूब वर्कआउट करते हैं।

Labels: