Friday, July 29, 2022

Top 5 most powerful countries | दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश कौन से है।

आज के समय मे दुनिया के सभी देश अपनी Army पर काफी पैसा निवेश कर रहे है क्युकी कि सभी देश अपने देश को "दुनिया का सबसे तागतवर देश" बनाना चाहते है -:

आज हम आपको बतायेगे "Top 5 most powerful countries | दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश" -:
दुनिया मे कुल 193 देश मौजूद है जिसमे से कि Globalfirepower ने अपनी सूची मे केवल 143 देशो को शामिल किया है । इसका कारण यह कि इस सूची मे केवल मिलित्री के नज़रिये से शामिल किया जाता है देशो को । इस सूची का अमीरी और गरीबी से कोई मतलब नही है । तो चलिये जानते है  "Top 5 most powerful countries | दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश" -:

दुनिया का सबसे तागतवर देश कौनसा है-:
दुनिया का सबसे तागतवर देश अमेरिका है और वही हमारा देश भारत कई सालो से Top 4 की लिस्ट मे आता है । और वो चार देश है अमेरिका,रूस,चीन और अपना प्यारा देश भारत । अमेरिका Army के मामले मे First number पर तो आता ही है साथ ही कई और मामले मे अमेरिका First number पर आता है जैसे कि economi, science,  technology और भी कई मामले मे शामिल है ।
हमारा भारत देश भी superpower बनने के लिये हर साल बजट का बड़ा हिस्सा इस पर खर्च करता है। और 2030 तक शायद दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी बन सकता है

"Top 5 most powerful countries" world ki sabse takatwar sena -:

1. द यूनाइटेड स्टेटस (America)



द यूनाइटेड स्टेटस के पास मोजूद है world ki sabse takatwar sena और अगर बात इसकी ताकत की करे तो 2022 के हिसाब से इस देश के पास लगभग 104 मिलियन सैनिक है और ये देश साल का लगभग US$693 billion अपनी सेना पर खर्च करता है।
Global FirePower Index: 0.0718
• जनसंख्या – 323,882,537
• जीडीपी – 21 ट्रिलियन US डॉलर
• सक्रिय सैनिकों की संख्या – 1,500,000
• सैन्य विमान – 14,223
• टैंकस – 6,533
• सबमरीन – 65
• रक्षा बजट – 738 बिलियन US डॉलर


2. रूस (Russia)



रुस दुनिया का दुसरा सबसे तागतवर देश है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था मे से एक है -:
• Global FirePower Index: 0.0791
• जनसंख्या – 155,912,125
• जीडीपी – 1.56 ट्रिलियन US डॉलर
• सक्रिय सैनिकों की संख्या – 1,024,000
• सैन्य विमान – 4,244
• टैंक्स – 13,150
• सबमरीन – 62
• रक्षा बजट – 47 बिलियन US डॉलर

3. चीन (China)



चीन दुनिया का तीसरा सबसे ताकतवर देश है और वहि चीन मे दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या मोजूद है -:
• Global FirePower Index: 0.0854
• जनसंख्या – 1,547,589,730
• जीडीपी – 17.5 ट्रिलियन US डॉलर
• सक्रिय सैनिकों की संख्या – 2,195,100
• सैन्य विमान – 3,360
• टैंक्स – 7,726
• सबमरीन – 77
• रक्षा बजट – 262 बिलियन US डॉलर

4. भारत (India)



हमारा देश भारत दुनियां का चौथा सबसे ताकतवर देश है । भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और साथ ही भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था भी बन चुका है।
• Global FirePower Index: 0.1207
• जनसंख्या – 1,450,235,562
• जीडीपी – 2.642 ट्रिलियन US डॉलर
• सक्रिय सेनिकी की संख्या – 1,455,000
• सैन्य विमान – 2,219
• टैंक्स – 4,830
• सबमरीन – 21
• रक्षा बजट – 74 बिलियन US डॉलर

5. जापान (Japan)



जापान को इस लिस्ट मे पांचवा स्थान मिला है जापान अपनी  टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया भर में सबसे आगे आता है। जापान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसके अलावा जापान कार उत्पादन में भी सभी देशो से आगे है। जापान ने उत्तरी कोरिया से बढ़ते तनाव के कारण अपने रक्षा की क्षेत्र में भारी भरकम रकम निवेश किया है।
• Global FirePower Index: 0.1599
• जनसंख्या – 135,899,777
• जीडीपी – 5.06 ट्रिलियन US डॉलर
• सक्रिय सैनिकों की संख्या – 260,450
• सैन्य विमान – 1,580
• टैंक्स – 1,104
• सबमरीन – 21
• रक्षा बजट – 52 बिलियन US डॉलर

वहीं बात की जाये हमारे भारत के पड़ोसी देश भूटान की तो वह इस लिस्ट में सबसे लास्ट 140वें स्थान पर आता है। यह देश सबसे कमजोर देश है, क्योंकि भूटान देश के पास एक भी फाइटर प्लेन नही है। इसकी जनसंख्या 794,206 है। जबकि नेपाल लिस्ट में 119वें स्थान पर आता है। इसकी जनसंख्या 28,924,800 है।

और आपको बता दे, इस लिस्ट में बांग्लादेश ने काफी तरक्की कर ली है और अपनी जगह टॉप 50 में बना ली है। बांग्लादेश 17 करोड़ जनसंख्या के साथ 45वे स्थान पर आता है। जबकि श्रीलंका 79वें स्थान पर आता है।

निष्कर्ष:-
आशा करता हूँ आपको Duniya Ka Sabse Takatwar Desh कौन सा है 2022 में? और Top 5 most powerful countries | दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश कौन से है लिस्ट की पूर्ण रूप से जानकारी मिली होंगी। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और आपको यह लेख कैसा लगा हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

Labels:

Saturday, June 4, 2022

Intresting facts about sidhu moose wala: 10 बाते सिधु मूसे वाला के बारे मे

 Intresting facts about sidhu moose wala -: 

पंजाबी गायक सुखदीप सिंह सिद्धू सिद्धू मूस वाला अपनी आवाज के दम पर लाख लोगों के दिल पर  राज करते थे और साथी में सिद्धू मूस वाला एक कांग्रेस नेता भी थे और जैसा कि आप सब जानते है कि सिद्धू मूस वाला की मृत्यु 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा गांव में गोली मारकर कर दी गई है । यह घटना जब हुई थी जब पंजाब सरकार ने पंजाबी गायक समेत 424 लोगो से सुरक्षा वापस ले ली थी। इस बात को 24 घंटे भी पुरे नहीं हुए थे कि उनकी हत्या कर दी गई सच में जिंदगी की घड़ी कब रुक जाए इस्का कोई भरोसा नहीं है ।

क्या आपको भी जानना है-: Weight loss Tips in hindi: 10 दिन मे वजन कैसे घटाए ?

तो आज हम आपको बताएंगे सिद्धूमूसेवाला के जीवन से जुड़े हुए कुछ Intresting facts तो बिना देरी करे शुरु करते है 

Intresting facts about sidhu moose wala -: 


1-: सिद्धू का जन्म मानसा जिले के मूसा गांव में 11 जून 1993 को हुआ था. वो एक सिख परिवार से आते थे. सिद्धू मूसेवाला के नाम से फेमस इस रैपर का रीयल नाम शुभदीप सिंह है.इनके पिता एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे.और सिद्धू बिलकुल सिंपल जिंदगी गुजारते थे लेकिन फिर भी 29 मई 2022 को मानसा पंजाब में sidhu moose wala की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे अपने माता पिता और अपने पिंड से बहुत प्यार करते थे. सिद्धू की नेटवर्थ इस समय 20 मिलियन यूएस डॉलर थी यानी की 160 करोड़ रुपए. 

2-: वही बात करें सिद्धू मुसेवाला के बचपन की तो छोटी उम्र से ही सिद्धू को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही गाना गाने का शौक लग गया था, सिद्धू मुसेवाला ने  अपनी प्रारंभिक शिक्षा S.V.M School, मानसा से पुरी की थी, और इसी के चलते वह हर Singing competition में भाग लिया करते थे, जिससे उनका ये शौक और जोरो शोरो से बढ़ने लग गया था  मगर सिद्धू मुसेवाला के माता पिता ये चाहते थे कि सिद्धू पढ़ लिखकर कुछ बड़ा करे इसलिए सिद्धू  ने अपना फोकस पढ़ाई-लिखाई पर ही ज्यादा रखा।

क्या आप जानते हो-: 2 lakh ke andar Bike : Top 5 Popular Bikes Under 2 Lakh in India 

3-: साल 2016 में सिद्धू मुसेवाला  ने अपना करियर Lyricist के तौर पर शुरू किया और कई फेमस एक्टर के लिए  गाने भी लिखना शुरू कर दिए. इन्होंने Deep Jandu, Elly Mangat और Karan Aujla,Ninja के लिए भी गाने लिखे. सिद्धू मुसेवाला का  पहला गाना License 2016 में रिलीज हुआ इस गाने के Lyrics सिद्धू ने लिखे थे और इस गाने को आवाज दी थी फेमस सिंगर Ninja ने . इसके बाद सिद्धू मुसेवाला खुद ही गाने लिखना और गाना शुरू कर दिया. और हम आपको बता दी कि सिद्धू मूसेवाला के करियर के सबसे पहले लिखे हुए 10  गाने रिलीज होने से पहले ही किसने चोरी करके इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए थे. जिसके चलते इनकी शोहरत और बढ़ गई और इनके किसी दुश्मनों ने इनके गाने इनका लैपटॉप हैक करके चोरी किए थे लेकिन इसका फायदा सिद्धू को ही हुआ था.

4-: सिद्धू मुसेवाला को गाने का जूनून सातवीं कक्षा से ही था. उन्होंने गाना हरविंदर बिट्टू म्यूज़िक अकैडमी से सीखा था. 2018 में सिद्धू मुसेवाला का पहला गाना "PBX1" रिलीज़ हुआ था. जो कैनेडियन एल्बम चार्ट में भी शामिल था. और साथ  2019 में 'ब्रिट एशिया टीवी म्यूज़िक अवॉर्ड्स' में सिद्धू मुसेवाला को  बेस्ट एल्बम का अवॉर्ड भी मिला था. जिसके बाद यह सिलिसिला रुका नहीं और इस के बाद सिद्धू मुसेवाला  ने एक के बाद एक हिट ट्रैक दिए थे. उन्हें 2017 में गाना "सो हाई" के लिए 'बेस्ट गीतकार" का अवॉर्ड भी मिला था.


5-: सिद्धू मुसेवाला अपने गानों के लिए हमेशा से ही  कॉन्ट्रोवर्सी में में नज़र आते थे. इतना ही नहीं सिद्धू के  गानों से लोगों की भावनाओं को काफ़ी ठेस पहुंचती थी. उनका  गाना "Jatti Jeonay Morh Di Bandook Wargi" के ऊपर खुब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. क्योंकि वो गाना 18वीं शताब्दी के सिख वॉरिअर "Mai Bhago" के ऊपर था. जिसके चलते सिद्धू को अपने इस गाने के लिए लोगो से  माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी. साथ ही साथ कोविड-19 के दौरान जैसा कि आपने देखा होगा 2020 मे आई एक video जिस मे कि सिधु मूसे वाला 6 पोलिश वालो के साथ खड़े हो कर AK-47 से training करते हुये नज़र आ रहे थे. जिसके बाद 2020 में पंजाब सरकार के कप्तान अमरिंदर सिंह ने सिंगर के ऊपर "आर्म्स एक्ट" लगा दिया था.

6-: अपने म्यूजिक करियर के शुरुआती दौर में  सिद्धू मूसेवाला कुछ समय तक Kriti Sanon को भी डेट कर चुके थे लेकिन कुछ समय बाद इन दोनों का  ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सिद्धू का रिलेशन फेमस पंजाबी मॉडल सोनम बाजवा के साथ शुरू हुआ. सिद्धू ने कई बार अपने दिल की बात लोगो के सामने भी कही है. इसके साथ साथ  इन्होंने अपने गाने के ऑफिशियल विडियोज में भी सोनम बाजवा को मॉडल के तौर रखा था .


7-: सिद्धू मुसेवाला अपने माता पिता के साथ कनाडा शहर के Brampton House में रहते थे. सिद्धू की सबसे फेवरेट कार Range Rover vogue थी इनके पास एक काले रंग की Range Rover SUV भी है और इस कार पर इन्होंने एक गाना भी लिखा है. और साथ में ही सिद्धू मूसे वाला के पास एक Orange mustang,Toyota fortuner, Hummer H2, Mercedes g-wagon,Mahindra scorpio और भी कई कार उनके collection में मौजूद थी  और यही है sidhu mooose wala car collection.

8-: सिद्धू मूसे वाला ने २०२२ में कांग्रेस की तरफ से पंजाब विधानसभा चुनाव में पंजाब के मानसा जिले से चुनाव लड़ा था। नवजोत सिंह सिद्धू जोकि पंजाब कांग्रेस के प्रमुख भी है इन्होने सिद्धू मूसे वाला  को 'यूथ आइकॉन' का दर्जा दे दिया था। हालांकि, उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला ने 63,323 मतों से काफी बुरी तरह हराया भी था । मीडिया के अनुसार, सिद्धू मूसे वाला ने अप्रैल 2022 में लॉन्च हुए अपने गाने "स्केपगोट" से आम आदमी पार्टी और उनके समर्थकों पर निशाना बनाया था और इस पार्टी के समर्थकों को 'गद्दार' भी कहा था। 


9-:ऐसा बिलकुल नहीं है कि सिद्धू केवल विवादों के चलते मसूर है बल्कि सिद्धू मूसे वाला ने पंजाब में सिखों के लिए काफी ज्यादा काम भी किया है. इन्होंने अपने पिंड मूसा को एक्सप्रेस हाईवे के साथ जोड़ लिया है ताकि लोगो को परेशानी उठानी न पड़े और सिद्धू मूसे वाला ने दूसरे बहुत से काफी कंस्ट्रक्शन का काम भी अपने पिंड में शुरू कर वाया है और इन्ही सभी कामो के कारण आज पूरा  पंजाब सिद्धू मूसे वाला पर गर्व महसूस करता है.

आपको कैसे लगे Intresting facts about sidhu moose wala इन सभी facts मे sidhu moose wala के बारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आपने इस article को पुरा read किया होगा तो शायद ही कोई बात रह गई होगी उनके जीवन से जुडी हुई । अगर रह गई है तो comment box मे जरुर बता देना । धन्यवाद आपका अगर आपने पुरा article read किया है। 


Official tags-: 

Intresting facts about sidhu moose wala

Unknown facts about sidhu moose wala

Sidhu moose wala biography in hindi 

Sidhu moose wala biography 

Sidhu moose wala death 

Sidhu moose wala shot dead 









 







Labels:

Sunday, March 13, 2022

सैनिक के हमेशा छोटे बाल क्यों होते है? | Why Army Men Have Short hair? | Most Amazing Facts

 

Top 10 Random facts-:  

आज आपको पढ़ने के लिए 10 ऐसे facts जो शायद हि आपने पढ़े होंगे आइये शुरू करते है -:

10-: क्या आप जानते हो कि किन्नरों का अंतिम संस्कार रात में ही निकाला जाता है। और शव यात्रा को उठाने से पहले जुत्तो चप्पलो से पिता जाता है और किन्नर की मौत के बाद पूरा किन्नर समुदाय एक हफ्ते तक भूखा रहता है।


9-: क्या आपको पता है अगर आप च्युंगम खाते समय प्याज काटते हैं, तो आपकी आंखों से आंसू नहीं आएंगे। और यदि पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्राणियों की दौड़ हो, तो मनुष्य सबसे लंबे समय तक दौड़ सकता है।


8-: आपको जानके हैरानी हो कि क्रिकेट सिर्फ उन्हीं देशों में खेला जाता है जिन देशों पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था। और क्या आप जानते हो कि मानव मस्तिष्क का विकास 40 वर्ष की आयु तक होता है।


7-: इस दुनिया के 95% लोग नया पेन खरीदने के बाद सबसे पहले अपना नाम लिखते हैं।और पहला कैमरा साल 1894 में बनाया गया था। और इस कैमरा से फोटो खिंचवाने के लिए 8 घंटे उसके सामने बैठना पड़ता था।

6-: शायद आपने यह बात गौर करी होगी कि 10 में से 9 लोग पेस्ट लगाने के बाद अपने टूथब्रश को गीला कर लेते हैं। और् आपको जानकर हेरनी होगी कि भारतीय महिलाओं के पास दुनिया का करीब 11 फीसदी सोना है, जो जर्मनी,स्विट्जरलैंड और अमेरिका जैसे देशों के कुल सोने से भी ज्यादा है।

5-: क्या आप जानते हो कि एक व्यक्ति को सोने में औसतन सात मिनट लगते हैं।और आपको जानकर चौक उठेंगें कि चीन में अमीर लोग अपनी जगह दूसरों को जेल भेज सकते हैं।

4-: एक मधुमक्खी उड़ते समय एक सेकंड में 200 से अधिक बार अपने पंख फड़फड़ाती है।और इस दुनिया में कम से कम 6 लोग ऐसे हैं जो आपकी तरह दिखते हैं, लेकिन उनसे मिलने की संभावना केवल 9% है।

3-: और क्या आप जानते हो कि जो लोग अच्छा झूठ बोलते है वो लोग सामने वाले इन्शान का झूठ भी कुछ मिनट मे पकड़ लेते है और शायद आपको पता हो कि जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उस समय माँ को होने वाला दर्द एक साथ 20 हड्डिया टूटने के बराबर होता है। 

2-: क्या आप जानते हो कि एक इन्शान पूरे जीवन मे लगभग ढाई लाख बार जमाई लेता है। और अगर कोई इन्शान एक cigarette पीता है तो उसकी लाइफ की 11 मिनट कम हो जाती है । और क्या आप जानते हो कि इस पूरे world मे सबसे ज्यादा बच्चों का जन्म august महीने मे ही होता है ।

1-: आपने यह बात notice की होगी कि army javan के बाल छोटे ही होते है यह अपने हि देश मे नहीं बल्कि सब देशों की आर्मी के जवानो के बाल छोटे ही होते है पर ऐसा क्यूँ तो इस के पीछे का कारण है कि आर्मी वालोंं को सर पर helmet पहनें होते है और कई tools अपने सर पर पहने होते है अगर छोटे बाल होंगे तो उनको goli fire करते समय उनके बाल आगे नहीं आएँगे जिससे कि वह आसानी से निशाना देख सकते है और यह आप जानते होंगे कि बड़े बाल वालोंं को पसीना ज्यादा आता है और army वाले कितनी training करते है छोटे बाल होने के वजह से उनको पसीना भी कम आता है और अगर बाल बड़े होंगे तो उनको fungus भी हो सकता है इसलिए आर्मी वाले होने बाल छोटे रखते है।

Labels:

Wednesday, January 12, 2022

5 Intresting facts about Pakistan 🇵🇰 ( ये 5 बातें पाकिस्तान के बारे में कोई नहीं बताएगा आपको )

 कोई समय हुआ करता था जब पाकिस्तान और हिन्दुस्तान दोनों एक हुआ करते थे दोनों देश एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिला कर चला करते थे पर आज के समय में दोनों देशों में इतनी अन् बन है कि दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन कर बैठे हुए है तो दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा पाकिस्तान के बारे में पाँच ऐसी बातें जो शायद ही आप लोग जानते होंगे तो अपने दिल को थाम कर बैठे रहें तो आई चलते है इस सफर की ओर ।।

1-: पाकिस्तान का असली नाम -:



दोस्तों पाकिस्तान का असली नाम शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे इसका असली नाम है The islamic republic of Pakistan 🇵🇰 जो कि 22 करोड़ आबादी वाला देश है और इस को 14 अगस्त 1947 में अंग्रेजो से आजादी मिली थी और इस देश ने बटवारे के बाद ही सब नियम कानून व्यवस्था में बदलाव कर लिया था क्योकि ये देश एक अलग ही  देश बन गया था और मैं आपको बता दू की सबसे पहले Nuclear power का इस्तमाल पाकिस्तान ने ही किया था 14 मई 1958 में और आज भी पाकिस्तान इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है . और अगर आप भी है शौकीन है मक्के की रोटी और सरसों का साग खाने के तो एक बार आपको पाकिस्तान जरूर जाना चहिए क्योकि इस देश से अच्छा इस चीज़ का स्वाद कई और नहीं मिल सकता.


2-: Football से नहीं है कोई नाता इस देश का -:

दोस्तों आपने पाकिस्तान का नाम कभी फुटबॉल में नहीं सुना होगा न ही इस देश की कोई फुटबॉल टीम है क्योकि पाकिस्तान फुटबॉल में कभी हिस्सा नहीं लेता पर में आपको बता दू कि पाकिस्तान में ही बनाई जाती है दुनिया की सबसे ज्यादा फुटबॉल वो भी हाथोंं से और ये ही देश दुनिया भर में फुटबॉल निर्माता के रूप में जाना जाता है क्योकि सबसे ज्यादा फुटबॉल का उत्पादन ये ही देश करता है हेना होश उड़ा देने वाली बात. 

और मैं आपको बता दू कि पाकिस्तान में ही मौजूद दुनिया का सबसे लम्बा पत्थर से बना हुआ highway जिसका नाम The karakoram highway है।


3-: पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त है china -:

चीन पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है जी हां दोश्तो वहीं चीन जो कभी अपने लॉगो का नहीं हुआ जो कभी अपने लॉगो को भी नहीं छोड़ता बात दोस्ती की नहीं बात है चीन के शातिर दिमाग की चाइना ने पाकिस्तान की पूरी दुनिया भर में ऐसी हसीं उड़ा रखी जो कि शायद आप लोग अच्छी तरह जानते है और चाइना का पाकिस्तान पर इतना कर्ज है कि पाकिस्तान चाह कर भी इस कर्ज को नहीं चुका सकता क्योकि पाकिस्तान का बजट नहीं है इतना कि चाइना के कर्ज को चुका पाये.


4-: पाकिस्तान शब्द का मतलब क्या है -: 

क्या आप जानते है पाकिस्तान नाम का असली मतलब तो में आपको बता दू इस नाम का मतलब होता है तुर्कन और उर्दू भाषा में इसका मतलब है वह ज़मीन जो कि पवित्र मानी जाती है उसको पाकिस्तान कहा जाता है और पाकिस्तान में आज भी ऐसे आतंकवाद समूह है जो पूरी दुनिया में आतंक फैलाने का काम करते है और ऐसे लोग भी है यहां जो कि पाकिस्तानी लॉगो को गलत राह या फिर गलत डायरेक्शन में ले जाने का काम करते है और ऐसे नेता भी है जो पाकिस्तान के सीधे सादे लॉगो को भड़काने का काम करते है आप का क्या कहना है इसके बारे कॉमेंट में जरूर बताए.


5-: दो पाकिस्तानी है नोबल पुरस्कार विजेता 🏅-:

जी हां दोस्तों अपने सही पढ़ा पाकिस्तान के दो लॉगो को मिल चुका है नोबल पुरस्कार जिसमें पहेली महिला है malala yousafzai इनको सन 2014 में और दूसरे है abdus salam इनको 1979 में नोबल पुरस्कार मिल चुका है और पाकिस्तान में ही मौजूद है दुनिया की सबसे से पुरानी civilization जो की पूरे 600 साल BC पुरानी है और पाकिस्तान के ही दो भाईओ ने मिल कर बनाया था पहले pc  virus तो भाई लोगों पाकिस्तान किसी से कम नहीं है .


आप लॉगो को कैसी लगी जानकारी पाकिस्तान से बारे में अपनी टिप्पणी जोड़ें कॉमेंट बॉक्स में आज के लिए इतना ही मिलते अगले ब्लॉग में धन्यवाद आपका बहुत बहुत 🙏🙏


Please share it -:


Labels: , , , , ,

Tuesday, October 5, 2021

अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill ||random facts in hindi


 अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill ||random facts in hindi

आज आपको जाने को मिलेगा ''अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill'' और इस के साथ साथ कई और अजीबो गरीब फेक्ट्स जो शायद आपने कभी पढ़ें हो या फिर सुने हो। 

क्या आप जानते हो-: 2 lakh ke andar Bike : Top 5 Popular Bikes Under 2 Lakh in India 

1-:यह एक फैक्ट है कि अगर आपको किसी की आंखों में देख कर बात करने में  शर्म आ रही है तो आप उसकी  आंख की बजाए उसकी  नाक  की तरफ देख सकते हो इससे क्या होगा आपको शर्म भी बहुत कम आएगी और आप दूसरे से अच्छी तरीके से बात कर पाएंगे और सामने वाला भी यह नहीं समझ पाएगा कि आप उसकी आंखों में देखकर बात नहीं कर रहे हो।

2-:अगर दोस्तों मैं आपसे पूछूं कि इंडिया में ₹100 की क्या कीमत होती है तो आप बोलोगे ₹100 पर अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला नोट है तो उस नोट की कीमत 300000 से 400000 तक भी हो सकती है क्योंकि इस्लाम धर्म में इस  सीरियल नंबर वाले नोट को काफी लकी माना जाता है और इस्लाम धर्म में 786 नंबर को बहुत ज्यादा ही लकी माना जाता है इसलिए दोस्तों अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला नोट है तो उसको खर्च मत करिएगा यह नोट आपको लखपति बना सकता है।

3-:Russia में एक शो है इस शो में क्या करना होता है आपको एक कार चोरी करनी होती है वह चाहे किसी भी कंपनी की हो सकती है अगर आप कार चोरी करने में सक्सेसफुल हो जाते हो तो उसके बाद आपको 35 मिनट तक पुलिस से बचना होगा अगर आप इन दोनों कामों में सक्सेसफुल हो जाते हो वह कार आपकी उस कार के पैसे शो देगा पर अगर आप पकड़े जाते हो पुलिस से तो आपको जेल भी हो सकती है हालांकि दूसरे दिन बाद ही शो वाले आपकी बैल करा देंगे ।

इंटरेस्टिंग शो है यार यह क्या आप भी खेलना चाहोंगे ।।

क्या आपको भी जानना है-: Weight loss Tips in hindi: 10 दिन मे वजन कैसे घटाए ?

4-:आपने स्टैचू ऑफ यूनिटी का नाम तो सुना ही होगा इस स्टैचू को बनाने में 3000 करोड़ का खर्च आया था और हम आपको यह भी बता दें कि यह स्टैचू space station से बिल्कुल clear दिखता है और यह स्टेचू इतना बड़ा है की mid space मतलब की earth और space के बीच से बिल्कुल clear दिखाई देता है तो आप सोच सकते होंगे कि यह कितना बड़ा स्टेचू है।।


5-:नीचे दी गई फोटो में जो आपको घर दिख रहा है देखने के बाद आप को ऐसा लग रहा होगा यह कोई illusion है परंतु ये कोई illusion नहीं बल्कि हकीकत में एक घर है ये बिल्कुल सीदी दीवाल पर खड़ा हुआ है इस घर में जो पेंटिंग की गई है वो पेंटिंग 3D है जिसके चलते यह घर आपको टेढ़ा मेढा दिखाई दे रहा होगा।।

और ये भी पढ़ें-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

6-:न्यूजीलैंड ऐसा देश है | यहां पर प्रति आदमी के हिसाब से 6 भेड़ हैं।जहां लोगों की जनसंख्या से अधिक भेड़ों की जनसंख्या है।


7-:दुनिया के सबसे ज्यादा दिमागी कसरत कराने वाले खेलों में से एक है शतरंज । इसका का अविष्कार भारत में हुआ था। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि शतरंज खेलने से दिमाग की बैद्धिक क्षमता में सुधार आता है और जटिल प्रश्नों को सुलझाने की शक्ति बढ़ती है। आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब शतरंज के बारे में थी।


8-: दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे महंगा घर मुकेश अम्बानी का है Antilia. और में आपको बता दु कि (अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill)  इस घर के बिजली का बिल सुने के बाद आपके भी कान में से दुआं आने लगेगा। मैं आपको बता दु कि इस घर का बिजली का 70 लाख रूपए आता है हर महीना का इतने में तो हम एक अच्छी खासी कार खरीद सकते हैं।।


और ये भी पढ़ें-: 36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

Tags-:

random facts in hindi

amazing facts in hindi

interesting facts about mukesh ambani

interesting facts about mukesh ambani in hindi

amazing facts about mukesh ambani in hindi

fun facts about mukesh ambani

mukesh ambani ka ghar

mukesh ambani house

interesting facts about Russia

interesting facts about chess

Labels: , , ,

Tuesday, September 28, 2021

Mukesh ambani कौनसा SIM इस्तमाल करते हैं ? Which sim does mukesh ambani use ? Top 15 Random facts .(random facts in hindi)

 Mukesh ambani कौनसा SIM इस्तमाल करते हैं ? Which sim does mukesh ambani use ? 

15- ( interesting facts about computer )

कंप्यूटर में जब कोई Error आ जाता है तो उसे Bug कहा जाता है पर सोचने वाली बात यह है कि उसे Bug ही क्यों कहा जाता है तो हम आपको बता दें जब कंप्यूटर में पहली बार Error आया था तो रियल में Bug कंप्यूटर के अंदर चला गया था जिसके चलते अभी तक अगर कंप्यूटर में कोई भी error आता है तो उसे Bug ही कहा जाएगा ।।

READ ALSO-: सैनिक के हमेशा छोटे बाल क्यों होते है? | Why Army Men Have Short hair? | Most Amazing Facts 

14-( interesting facts about human body )

आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो कि हमारी बॉडी इतनी पावरफुल है जिसके 1 ग्राम DNA🧬  में  हम FACEBOOK और GOOGLE का  सारा DATA STORE कर सकते हैं तो आप अंदाज लगा सकते हैं कि हमारी बॉडी कितनी पावरफुल है और हमारी बॉडी में कई किलोग्राम DNA मौजूद रहता है तो सोच सकते हो कितनी पावर है हमारी BODY में और इसमें कितना और डाटा STORE किया जा सकता है।।

Read Also-: How to weight gain in hindi: 10 दिन में वजन कैसे बढ़ाएं घरेलू उपाय

13-( intresting facts about north korea )

क्या आपको पता है कि 2017 में नार्थ कोरिआ में mother day को ban कर दिया था केवल इसलिए क्योकि इस दिन सब लोग अपनी माँ को गिफ्ट और उनसे बहुत ज्यादा प्यार करेंगे ये बात किम जोंग को अच्छी नहीं लगी क्योकि उस दिन उसको नार्थ कोरिया 🇰🇵मे कोई नहीं पुछता 🚫 इसलिए गुस्से में आके उसने mother day ही ban कर दिया क्या आदमी था या फिर चूतिया था साला 🕵️।।

 

12-( intresting facts about america )

ये किस्सा बड़ा intresting है क्योकि एक बार america के supermarket में आग लग गई थी और कई लोग इसमें shopping करने के लिए आए हुए थे पर इसका मालिक बड़ा लालची था इसने लोगो से अपने  पैसे लेने के लिए market का main gate ही बंद करदिया जिस से कि कोई आदमी भाग न जाए बिना पैसे दिए हुए इससे चक्कर में उस दिन 300 से भी ज्यादा लोग जल के मर गये इस मालिक के कुछ हज़ारों रुपया के चक्कर में इसने 300 से भी ज्यादा लोगों को जिंदा जलने दिया। 😭😭 अगर इसे आपका कोई रिश्तेदार होता तो आप इस मालिक के साथ क्या करते ‼ 😂


11-( psychology facts )

 ये एक psycological fact अगर आपको किसका का भरोषा जितना है तो आपको हमेशा neutral रहना होगा क्योकि ऐसा करने से आप सामने वाले की नज़र और ऊपर आ जाओगे क्योकि अगर आप सामने वाले की ज्यादा side लेते हो तो उसको लगेगा आप जान कर उनकी ज्यादा साइड ले रहे हो और अगर आप उनके opposite बोलते है तो वो आपके ऊपर trust करेंगे ही नहीं इसलिए हमेशा neutral ही रहना चहिए ।।


10-( interesting facts about ancient history )

 क्या आपने कभी सोचा है कि जब पहले अलार्म नहीं हुआ करते थे तो लोग जल्दी कैसे उठा करते थे  उस समय तो उनको उठाने वाला कोई नहीं हुआ करता था तभी वह समय से उठ जाया करते थे कैसे आइए जानते हैं GREECE जैसे देश में जब लोगों को जल्दी उठना होता था या फिर समय से उठना होता था तो वो रात में ही बहुत ज्यादा पानी पी लिया करते थे इतना पानी पिया करते थे जितना जल्दी उनको उठना होता था क्योंकि आप जितना ज्यादा पानी पिएंगे उतना ही आपका पेट भर जाएगा जिससे कि सुबह अपने आप TOILET जाने के लिए  NEEDH खुद ही टूट जाती थी 💫💫।।वहा क्या आईडिया लगाते थे उस TIME में भी लोग 😂😂


9-( interesting facts about life in hindi )

अगर मैं आपसे पूछूं कि week का  सबसे बुरा दिन कौन सा होता है तो ज्यादातर लोग monday ही बोलेंगे क्योंकि उस दिन लोग बहुत ज्यादा उदास 🥺 होते हैं और एक serve के मुताबिक यह पता किया गया है कि 65% लोग उस दिन 11: 30  AM तक नहीं हंसते वह लोग 11:30 AM के बाद ही हंसते हैं  monday को  week का सबसे बुरा दिन माना जाता है।। मानो  मानो यह अपने आप में एक fact है।


8-( interesting facts about animals ) or ( interesting facts about animals in hindi )

 अगर मैं आप से बोलूं कि इंसानों CT scan  करना हो तो कैसे करेंगे तो आप बोलोगे कि उसके लिए इसकी मशीन उपलब्ध है मशीन के द्वारा आसानी से सीटी स्कैन किया जा सकता है पर अगर मैं आप से बोलूं  घोड़ों का CT Scan कैसे करेंगे  तो आप बोलोगे उसके लिए अलग से मशीन आती होगी पर मैं आपको बता दूं  घोड़ों का भी सीटी स्कैन उसी मशीन से किया जाता है जिस मशीन से इंसानों का सीटी स्कैन किया जाता है आप नीचे दी गई इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरीके से घोड़ों का सिटी स्कैन किया जाता है यह काफी फनी 😂😂 होता है।।

READ AlSO-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

7-( interesting fact about japan ) or 

( interesting facts about japan in hindi )

जापान 🇯🇵 के सबसे बड़े पहाड़ 🏔 MT FUJIYAMA पहाड़ का shadow दुनिया का सबसे बड़ा shadow माना जाता है ये करीब 24 किलोमीटर जितना लम्बा है और करीब 12 सेंटीमीटर चौडा है ।।


6-( interesting facts about life in hindi )

दुनिया का सबसे happy day friday को कहा जाता है क्योकि एक serve के मुताबिक friday को सुनते ही लोग बहुत खुश हो जाती हैं । इस serve में देखा गया है कि दुनिया की 90%लोग friday नाम सुनते ही उनके चेहरे पर अगल है मुस्कुरात 🤗 होती हैं। मानो या न मानो ये एक सच बात है friday का नाम सुनके आपके चेहरा पर अलग ही खुशी झलक रही होगी 😹।


5- ( inspiration story in hindi )

ये जो अम्मा जी दिख रही है फोटो 📸मे इन की उम्र 92साल है और कोई पैसे वाली या फिर रहीस💰 नहीं middle class family से ही belong करती हैं बस इनको दूसरे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है इसलिए इन्होने "प्यासे को पानी पिलाने का काम शुरू किया है" ये जिस भी railway station🚉 पर होती हैं वहीं दूसरों को या फिर रेल में सवार लोगो पानी दे कर उनकी प्यास बुझाने का काम करती हैं 😍 इन की लिए एक share तो बनता है दोस्तों 😜


4-(interesting facts about body) or 

( interesting facts about body in hindi )

 दोस्तों कभी अपने सोचा है कि हमारा गला बहार जी ओर क्यों निकला रहता है जैसा कि आप फोटो 📸मे देख सकते होंगे। हम आपको बता दे इसको adam's apple भी कहा जाता है ये जब बहार की ओर आता है जब लड़के adult age की ओर जा रहे होते है और हम आपको बता दे कि इसका दूसरा reason ये भी है कि जब लड़कों के शरीर में testosteron का level जब ज्यादा हो जाता है तो ये अपने आप बहार की ओर आ जाता है ।।


3-( most expensive tv in the world 2021 )

 क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी Tv📺 के बारे पढ़ा या फिर सुना है नहीं तो हम आपको बता दे इस टीवी 📺कि कीमत इतनी है जिसमें की एक बहुत आलीशान घर ,गाड़ी और भी महंगी चीज़ खरीद सकते हैं ।

इस tv📺 की कीमत 15 करोड़ रुपए है उड़ गये न होश आप सबके पर इस टीवी में ऐसा है क्या जो इतना महँगा है ये तो आपको बता दू ये tv📺 पूरे 28 किलोग्राम 18 कैरैड gold से बना हुआ है इसलिए इसकी कीमत आसमान छू रही है।।


2-( interesting facts about animals with pictures )

cockroach  का दूध गाय के दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है बहुत से लोगो को ये नहीं पता होगा कि cockroach का भी दूध होता है पर दोस्तों doctor का भी मनना है cockroach का दूध गाय के 🍼 दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है ।।


1-( interesting facts about mukesh ambani )

 इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जी दो फोन का यूज करते हैं इसमें की  पहला फोन ब्लैकबेरी  और दूसरा फोन HTC का यूज़ करते हैं और हम आपको बता दें मुकेश अंबानी जी जिओ का ही सिम कार्ड यूज करते हैं और इससे पहले वह वोडाफोन का सिम कार्ड यूज करते थे।।


Labels: , ,

Thursday, September 23, 2021

मृत्यु के बाद मुंडन क्यों करवाते है लोग?

मृत्यु के बाद मुंडन क्यों करवाते है लोग??

मित्र हिन्दू धर्म पुनर्जन्म में विस्वाश रखता है इसलिए मरने के बढ़  आत्मा को मुक्ति और शांति दिलाने  के लिए कई कांड भी किए जाते हैं आप सब ने देखा होगा कभी किसी की मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिजन अपने सिर के बालों को मुडवा लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इसके पीछे का धार्मिक कारण क्या है ऐसा क्यों किया जाता है अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके पीछे का धार्मिक महत्व ।

हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण  एक ऐसा पुराण है जो मृत्यु जैसे जटिल विषय पर भी बड़ी गहराई से प्रकाश डालता है पुराण में आत्मा के परलोक गमन की व्याख्या मिलती गरुड पुराण के अनुसार रिति और नियम से किये गये कार्य से ही  आत्मा को अगले जन्म मतलब नए शरीर में उसके प्रवेश के द्वार खुलते हैं या फिर वे स्वर्ग जाती है अब इन ही कृतियों में से एक है मृत्यु होने पर परिवार के पुरुष सदस्यों का मुंडन करवाना। इस मुंडन में सर और चेहरे के सभी बाल निकाल दिए जाते हैं।

आइये जानते हैं ऐसा करते क्यों है-:
कारण निम्लिखित है -:


1- स्वच्छता

ऐसा स्वच्छता को ध्यान में रख कर किया जाता है कि मृत्यु के बाद शरीर में सडन शुरू हो जाती हैं और बहुत सारे जीवाणुओ का वह घर बन जाता है रिश्तेदार से ले के परिवार की लोग श्मशान में जलाये जानते तक उस शरीर को कई बार छूते हैं जिससे संभव है कि रोगाणू उनके शरीर पर भी आगए होंगे इसलिए अंतिम संस्कार के बाद नाखून काटना मुंडन और इस्नान जैसी प्रक्रिया साथ में ही की जाती हैं 

जिससे शरीर को पूरा साफ किया जा सकते मुंडन कराने से हमको कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती हैं और चुकि महिलाये शमशान में ही नहीं जाती इसलिए हिन्दू धर्म में उनके मुंडन का प्रावधान नहीं है.


2- कृतज्ञता के एक निशान के रूप में मुंडन-:

ऐसा माना जाता है कि जैसे किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर मुंडन कराने के पीछे एक बड़ा कारण है।
मृत व्यक्ति के प्रति प्रेम और सम्मान जताना मुंडन को मृत के सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जाता है मृत ने अपने परिवार लिए बहुत कुछ करने के बाद उन्हें कई सालोंं तक प्यार करने और कई मामलो में उनके साथ में खड़े रहने के बाद उन्हें छोड़ दिया है इसीलिए सांसारिक कृतज्ञता के एक निशान के रुप में भी मुंडन करवाया जाता है जिससे उनकी आत्मा को इस मिलने वाले सम्मान के कारण संतुष्टि मिलती हैं.

3- पातक का असर कम हो जाता है-:

घर में बच्चे के जन्म के बाद सूतक लगता है उसी तरह गरुड़ पुराण के अनुसार परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर लगने वाले सूतक को पातक कहते हैं ऐसा माना जाता है जब मृत्यु होने के कुछ समय बाद उनके परिवार में एक तरह की अशुध्दि रहती हैं मुंडन कराने से इस अपवित्रता से मुक्ति मिल जातो है इसलिए मरने वाले के परिजन्नो को दस दिनों तक और अंतिम क्रिया करने वालोंं को 12 से 13 दिन तक पातक का पालन कड़ाई से करना होता है इसी पुराण में ये भी बताया गया है तेहरवीं हो जाने के बाद मरने वाले की वस्तुओ को गरीबों में दे देना चहिए मुल्य्त ये काम सवा माह तक चलता जब तक कोई किसी से घर नहीं जाता (सवा माह मतलब 37 से 40 दिन) ।

4- सभी भौतिक संपर्क तोड़ने के लिए-:

गरुड़ पुराण के अनुसार मरने वाले की आत्मा तुरंत मानने के लिए तैयार नहीं होती वो शरीर के अगल बगल घूमती है और फिर दाह संस्कार के बाद घर या फिर प्रिजनो के आस-पास परंतु इन्द्रियों के अवाव के कारण उनका भौतिक संपर्क नहीं हो पाता है और इस संपर्क को बनने में सर के बाल सहायक सिद्ध होते हैं। इसलिए इस संपर्क को तोड़ने के लिए ही सर का मुंडन किया जाता है.

तो मित्रों ये थे वो प्रमुख कारण जो मरने वाले की आत्मा को शांति प्रधान करने के लिए मुंडन करा कर किये जाते हैं।।

Labels: , ,