अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill ||random facts in hindi
अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill ||random facts in hindi
आज आपको जाने को मिलेगा ''अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill'' और इस के साथ साथ कई और अजीबो गरीब फेक्ट्स जो शायद आपने कभी पढ़ें हो या फिर सुने हो।
क्या आप जानते हो-: 2 lakh ke andar Bike : Top 5 Popular Bikes Under 2 Lakh in India
1-:यह एक फैक्ट है कि अगर आपको किसी की आंखों में देख कर बात करने में शर्म आ रही है तो आप उसकी आंख की बजाए उसकी नाक की तरफ देख सकते हो इससे क्या होगा आपको शर्म भी बहुत कम आएगी और आप दूसरे से अच्छी तरीके से बात कर पाएंगे और सामने वाला भी यह नहीं समझ पाएगा कि आप उसकी आंखों में देखकर बात नहीं कर रहे हो।
2-:अगर दोस्तों मैं आपसे पूछूं कि इंडिया में ₹100 की क्या कीमत होती है तो आप बोलोगे ₹100 पर अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला नोट है तो उस नोट की कीमत 300000 से 400000 तक भी हो सकती है क्योंकि इस्लाम धर्म में इस सीरियल नंबर वाले नोट को काफी लकी माना जाता है और इस्लाम धर्म में 786 नंबर को बहुत ज्यादा ही लकी माना जाता है इसलिए दोस्तों अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला नोट है तो उसको खर्च मत करिएगा यह नोट आपको लखपति बना सकता है।
3-:Russia में एक शो है इस शो में क्या करना होता है आपको एक कार चोरी करनी होती है वह चाहे किसी भी कंपनी की हो सकती है अगर आप कार चोरी करने में सक्सेसफुल हो जाते हो तो उसके बाद आपको 35 मिनट तक पुलिस से बचना होगा अगर आप इन दोनों कामों में सक्सेसफुल हो जाते हो वह कार आपकी उस कार के पैसे शो देगा पर अगर आप पकड़े जाते हो पुलिस से तो आपको जेल भी हो सकती है हालांकि दूसरे दिन बाद ही शो वाले आपकी बैल करा देंगे ।
इंटरेस्टिंग शो है यार यह क्या आप भी खेलना चाहोंगे ।।
क्या आपको भी जानना है-: Weight loss Tips in hindi: 10 दिन मे वजन कैसे घटाए ?
4-:आपने स्टैचू ऑफ यूनिटी का नाम तो सुना ही होगा इस स्टैचू को बनाने में 3000 करोड़ का खर्च आया था और हम आपको यह भी बता दें कि यह स्टैचू space station से बिल्कुल clear दिखता है और यह स्टेचू इतना बड़ा है की mid space मतलब की earth और space के बीच से बिल्कुल clear दिखाई देता है तो आप सोच सकते होंगे कि यह कितना बड़ा स्टेचू है।।
5-:नीचे दी गई फोटो में जो आपको घर दिख रहा है देखने के बाद आप को ऐसा लग रहा होगा यह कोई illusion है परंतु ये कोई illusion नहीं बल्कि हकीकत में एक घर है ये बिल्कुल सीदी दीवाल पर खड़ा हुआ है इस घर में जो पेंटिंग की गई है वो पेंटिंग 3D है जिसके चलते यह घर आपको टेढ़ा मेढा दिखाई दे रहा होगा।।
और ये भी पढ़ें-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi
6-:न्यूजीलैंड ऐसा देश है | यहां पर प्रति आदमी के हिसाब से 6 भेड़ हैं।जहां लोगों की जनसंख्या से अधिक भेड़ों की जनसंख्या है।
7-:दुनिया के सबसे ज्यादा दिमागी कसरत कराने वाले खेलों में से एक है शतरंज । इसका का अविष्कार भारत में हुआ था। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि शतरंज खेलने से दिमाग की बैद्धिक क्षमता में सुधार आता है और जटिल प्रश्नों को सुलझाने की शक्ति बढ़ती है। आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब शतरंज के बारे में थी।
8-: दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे महंगा घर मुकेश अम्बानी का है Antilia. और में आपको बता दु कि (अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill) इस घर के बिजली का बिल सुने के बाद आपके भी कान में से दुआं आने लगेगा। मैं आपको बता दु कि इस घर का बिजली का 70 लाख रूपए आता है हर महीना का इतने में तो हम एक अच्छी खासी कार खरीद सकते हैं।।
और ये भी पढ़ें-: 36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था
Tags-:random facts in hindi
amazing facts in hindi
interesting facts about mukesh ambani
interesting facts about mukesh ambani in hindi
amazing facts about mukesh ambani in hindi
fun facts about mukesh ambani
mukesh ambani ka ghar
mukesh ambani house
interesting facts about Russia
interesting facts about chess
Labels: facts, Latest news, Mysterious fact, worldclass facts
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home