Tuesday, April 5, 2022

Intresting facts about nita ambani: नीता अंबानी से जुड़ी 10 बातें, आज पता पड़ेगा पैसा कैसे उडाते है

1- Nita ambani biography in hindi -:

नीता अम्बानी जो कि अम्बानी खानदान की सबसे बड़ी बहु है, नीता अम्बानी का जन्म 1 नवंबर 1963 मुंबई मे हुआ था और इनकी शादी 8 मार्च 1985 के दिन मुकेश अंबानी से हुई थी.

 
नीता अम्बानी के पिता का नाम रविंद्रभाई दलाल (बिरला समूह के वरिष्ठ अधिकारी) और माता का नाम पूर्णिमा दलाल और इनकी बहन का नाम ममता दलाल (अध्यापक) है इनका कोई खास भाई नहीं है नीता ने अपनी पढ़ाई नारसी मोन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत से पूरी करी है. नीता अम्बानी को भरतनाट्यम करना बहुत पसंद है और धीरूभाई अम्बानी ने इन को पहेली भार भरतनाट्यम् करते समय ही देखा था और उस टाइम हि सोच लिया था नीता को मुकेश अंबानी की शादी कराने के लिए.

2- Nita ambani net worth in rupees-:

अगर बात करें Nita ambani net worth in rupees 2022 तो वो होती है पर $2.8 billion dollars यानी कि पूरे 21000 करोड़ रूपए नीता अम्बानी एक bussiness woman है और साथ के साथ एक अच्छी investor भी और यह तो आपको पता हि होगा नीता अम्बानी mumbai indians ipl team की मालिक भी है.

3-: Nita ambani car collection 2022-:

अगर बात करें Nita ambani car collection 2022 वैसे तो नीता अम्बानी के पास कारो की कमी नहीं है पर हम आपको बता दे उनकी सबसे पसंदिदा कारो के बारे मे तो नंबर one पर आती है -:
-Bentley Bentayga (Price₹ 3.85 Crore)
- Rolls Royce Phantom Drophead Coupe(Price ₹ 7.6 Crore)
-Armoured BMW 760 Li(Price ₹ 8.5 Crore)

-Maybach 62(Price ₹ 5.15 Crore)
-Mercedes-Maybach Benz S660 (Price ₹ 10.50 Crore)
-Aston Martin Rapide (Price ₹ 3.88 Crore)
-Rolls Royce Phantom (Price ₹ 4 Crore)
-Bentley Continental Flying Spur (Price ₹ 3.69 Crore)

यह है Nita ambani car collection 2022. और भी बहुत कार है नीता अम्बानी के collection मे पर ये कार कुछ खास है.
4-: Nita ambani watch collection 2022


जैसा कि हम सब को पता है नीता अम्बानी को घड़ी पहनने का बहुत शोक है इसी के चलते नीता अम्बानी के पास एक से बढ़ कर एक ब्रांड की घड़ी है उनकी कीमत इतनी है कि हूँ। कभी सपनो मे भी नहीं सोच सकते है आई जानते है Nita ambani watch collection 2022 मे आती है -:
Jaeger LeCoultre,
Breguet
Blancpain
Louis Moinet
Audemars Piguet
Roger Dubuis
Patek Philippe
A. Lange & Sohne ( most expensive watch in the world 2022)

इन सभी ब्रांड की घड़ी पहनना पसंद करती है नीता अम्बानी.

5-: Nita ambani private jet Price in rupee 2022


Nita ambani private jet name है एअरबस 319 यह प्लेन केवल 26 लॉगो के लिए है और इस प्लेन मे वो सारी सुख सुविधा है जो शायद अच्छे अच्छे प्लेन मे भी नहीं होती है और अगर बात करें इस प्लेन की price की तो वो है पूरे 467 करोड़ रुपए जो कि अपने आप मे बहुत बड़ी बात है.

6-: नीता अंबानी को ज्वेलरी पहने का बहुत ज्यादा शोक है आपने देखा होगा अगर नीता अम्बानी ने कोई ज्वेलरी एक बार पहन ली तो शायद ही आपने वो दुबारा कभी उनके गले मे देखी होगी क्योकि नीता एक बार किसी को पहन ले उसके बाद उस चीज़ को हाथ तक नहीं लगाती है.


7-: चाय पीना किस को नहीं पसंद पर क्या आप जानते है nita ambani ki ek cup chai ki kimat kya hai अगर नहीं जानते तो मे आपको बता दूँ कि नीता अम्बानी की एक कप चाय की कीमत पूरे 3 लाख रुपया है इतने मे तो हम पूरी ज़िन्दगी भर चाय पी लेंगे.

8-: दोस्तों आप शायद हि जानते होंगे कि nita ambani lipstick cost के बारे मे तो मे आपको बता दूँ कि नीता अम्बानी की lipstck की cost 30 लाख से 40 लाख के बीच मे होती है जो केवल खास तौर पर नीता अम्बानी के लिए ही बनाई जाती है .

9-: आपको जानकर हैरानी होगी Nita ambani phone price के बारे मे सुनने के बाद तो मे आपको बता दूँ कि नीता अम्बानी पिंक डायमंड से जुड़ा हुआ फाल्कन सुपर नोटा का आईफोन 6 यूज करती हैं जिसकी कीमत पूरे 350 करोड़ रुपए है.

10-: दोस्तों आप शायद हि इस सवाल का उत्तर जानते होंगे कि Nita ambani konsa pani piti hai तो मे आपको बता दूँ nita ambani ( Acqua di cristallo tribute a modigliani की बोतल से पानी पीती है जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है इनके इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है जो कि शरीर के लिए ऊर्जावान मानी जाती है | और काफी फायदे मंद भी बताई जाती है.


Tags-:
Intresting facts about nita ambani

Nita ambani biography in hindi

Nita ambani net worth in rupees

Nita ambani car collection 2022

 Nita ambani watch collection 2022

Nita ambani private jet Price in rupee 2022

nita ambani ki ek cup chai ki kimat kya hai

nita ambani lipstick cost

Nita ambani phone price

 Nita ambani konsa pani piti hai















Labels: , , ,

Thursday, March 24, 2022

Mukesh ambani ka number kya hai: मुकेश अंबानी का नंबर क्या है मोबाइल नंबर

 

  इस article में, हम मुकेश अंबानी कांटेक्ट नंबर, मुकेश अम्बानी WhatsApp नंबर, मुकेश अम्बानी मोबाइल नंबर, मुकेश अम्बानी से कांटेक्ट कैसे करे आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। क्या आप मुकेश अंबानी संपर्क नंबर के बारे में जानना चाहते हैं, इस लेख में हम मुकेश के बारे में जानेंगे अंबानी कांटेक्ट नंबर, हम मुकेश अंबानी से संपर्क करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में भी जानेंगे, यहां मैं आपको मुकेश अंबानी का संक्षिप्त रूप दूंगा मैं जीवनी भी देने जा रहा हूं, हम यहां मुकेश अंबानी के व्हाट्सएप नंबर के बारे में भी जानकारी लेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं अब मैं रजत हूँ और आप केवल हिंदी ब्लॉग पढ़ रहे हैं संपर्क नंबर पर संपर्क भाई।

कौन हैं मुकेश अंबानी?

मुकेश अंबानी एक भारतीय व्यवसायी हैं, और वर्तमान में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार मुकेश अंबानी दुनिया के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति 50 अरब अमेरिकी डॉलर है, भारत के ताकतवर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी का स्थान बहुत ऊंचा है, दुनिया के सबसे बड़े घर एंटिला के मालिक होने का भी उनका स्थान है। मुकेश अंबानी का जन्म 1957 में यमन देश में हुआ था, मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के मालिक हैं, और भारत में इंटरनेट क्रांति में उनका योगदान प्रमुख है, उन्हें देश के पीएम नरेंद्र मोदी का भी करीबी माना जाता है। मुकेश अंबानी भी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, वह यह खिताब पाने वाले पहले भारतीय उद्योगपति हैं। मुकेश अंबानी को उनके शक्तिशाली प्रभाव के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, क्योंकि ये लेख केवल उनके संपर्क नंबर के लिए हैं, इसलिए हम यहां उनके बारे में इतना ही बता पाएंगे, तो आइए अब मुख्य विषय पर आते हैं और मुकेश अंबानी से जानते हैं संपर्क करने के बारे में।

क्या आप जानते हो-: 2 lakh ke andar Bike : Top 5 Popular Bikes Under 2 Lakh in India 

मुकेश अंबानी मोबाइल फोन नंबर
मैंने यहां मुकेश अंबानी के कुछ संपर्क नंबरों के बारे में जानकारी दी है, ये सभी नंबर उनके व्यक्तिगत नंबर नहीं हैं, क्योंकि इतने बड़े और व्यस्त व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना असंभव है, तो अब मैं आपको मुकेश अंबानी के कुछ नंबर बताता हूं, ये सभी मुकेश अंबानी के नंबर इंटरनेट से लिए गए हैं, और हमारी वेबसाइट से ये सभी संपर्क नंबर आधिकारिक स्रोतों से लिए गए हैं, इसलिए किसी भी नंबर के गलत होने की संभावना नहीं है, तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं।


मुकेश अंबानी संपर्क नंबर उपलब्ध नहीं है
मुकेश अंबानी फोन नंबर उपलब्ध नहीं है
मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है
मुकेश अंबानी ऑफिस नंबर +91-22-2278 5000
ईमेल पता mukesh.ambani@ril.com
वेबसाइट का पता https://www.ril.com/


मुकेश अंबानी व्हाट्सएप संपर्क नंबर

बहुत से लोग मुझसे मुकेश अंबानी का व्हाट्सएप नंबर नहीं पूछते हैं, इसलिए दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया मुकेश अंबानी का कॉन्टैक्ट नंबर ढूंढना बहुत मुश्किल है, तो व्हाट्सएप नंबर बहुत दूर है, इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास मुकेश है। अंबानी के पास व्हाट्सएप नहीं है, अगर भविष्य में मुकेश अंबानी का कोई व्हाट्सएप नंबर आता है तो हम उस नंबर को यहां जरूर पब्लिश करेंगे। इंटरनेट पर कई वेबसाइटें मुकेश अंबानी का व्हाट्सएप नंबर देने का दावा कर रही हैं, मैं आपको बता दूं, ये सभी वेबसाइट गलत जानकारी दे रही हैं, आप इन सभी फर्जी वेबसाइटों के झांसे में न आएं, केवल सही जानकारी के लिए आप हमारे विजिट करें वेबसाइट। रहना। वैसे मैंने नीचे मुकेश अंबानी के कुछ सोशल अकाउंट के बारे में जानकारी दी है, आप मुकेश अंबानी के सोशल अकाउंट को यहां एक्सेस कर सकते हैं, आप उन्हें ऑनलाइन मैसेज कर सकते हैं, यह सारी जानकारी हमने इंटरनेट से जुटाई है।

क्या आपको भी जानना है-: Weight loss Tips in hindi: 10 दिन मे वजन कैसे घटाए ?

Mukesh Ambani Contact Number    Not Available
Mukesh Ambani Phone Number    Not Available
Mukesh Ambani Mobile Number    Not Available
Mukesh Ambani Office Number    +91-22-2278 5000
Email Address    mukesh.ambani@ril.com
Website Address    https://www.ril.com/
मुकेश अंबानी WhatsApp Contact नंबर


निष्कर्ष – तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप मुकेश अंबानी से संपर्क कर पाएंगे, ऐसे ही और लेखों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें, हम अपनी वेबसाइट पर संपर्क नंबर, व्हाट्सएप नंबर, तकनीक संबंधी जानकारी आदि साझा करते हैं, अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन के साथ जरूर शेयर करें, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट में जरूर लिखें। जय हिंद उज्जवल भविष्य की कामना के साथ।


Tags - मुकेश अंबानी संपर्क नंबर, मुकेश अंबानी व्हाट्सएप नंबर, मुकेश अंबानी मोबाइल नंबर, मुकेश अंबानी से कैसे संपर्क करें

मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर क्या है?


इस प्रश्न का उत्तर लेख पढ़ने के बाद मिलेगा।

क्या मुकेश अंबानी के पास भी कोई ईमेल है?

जी हां दोस्तों मुकेश अंबानी जी को mukesh.ambani@ril.com पर ईमेल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

क्या मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं?

मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक वह कुछ ही सालों में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी बन सकते हैं।

मुकेश अंबानी के पास कितना पैसा है?

मुकेश अंबानी की संपत्ति 7630 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं।

Labels: , , , ,

Wednesday, February 23, 2022

Railway Recruitment 2022:रेलवे दे रहा है हज़ारों भर्ती, 10वी पास भी ले सकता है ऐसे नौकरी

Railway Recruitment 2022:रेलवे दे रहा है हज़ारों भर्ती, 10वी पास भी ले सकता है ऐसे नौकरी


Central Railway Recruitment 2022 Apply Online

Sarkari Naukri Railway Jobs RRB/RRC Recruitment 2022: भारतीय रेलवे के सभी अलग-अलग जोन मे भर्तियां निकली हैं। रेलवे मे आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन भर्तियों में 10वीं पास छात्र भी apply कर सकते हैं। रेलवे ने कुल 31780 भर्तियां निकली है. यही मौका है सरकारी नौकरी पाने का इसलिए देरी मत की चहिए अभी जाए रेलवे की official website rrcbbs.org.in पर और तुरंत apply करें .


Railway RRC Recruitment 2022भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे और परिवहन मे से एक माना जाता है। इसमें नौकरी पाने का सपना भला कौन नहीं देखता है। ऐसे में रेलवे की तरफ से हज़ारों पद पर भर्तियां निकली जा रही है।ये भर्तियां भारतीय रेलवे के सभी अलग-अलग जोन मे कराई जाएंगी और मे आपको बता दूँ कि ये भर्ती सभी केटेगरी के छात्रों के लिए है। इन भर्तियों में 10वीं पास छात्र भी apply कर सकते हैं। रेलवे ने 31780 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर apply करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इस बात का ज्यादा ध्यान रखे कि सभी Form ऑनलाइन भरे जाएँगे और offline या फिर और किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए इस बात का खास ध्यान रखे सभी उम्मीदवार ।

Railway Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती में सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों की आवश्कता है और इसी के साथ उमीदवार को 10वी पास होना चाहिए। इसके साथ ही उमीदवार के पास ITI का certificate भी होना चाहिए। उमीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। 

Railway Recruitment 2022: भर्ती की चयन प्रक्रिया
रेलवे के इन पदों पर योग्य उम्मीदवार का चयन बिना परीक्षा के होगा। RRC द्वारा 10वीं परीक्षा में प्राप्त अंक और इसी के साथ आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर पूरी मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी, जिसके जरिए क्लस्टर या यूनिट वाइज योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

Railway Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का शुल्क रखा गया है। जबकि अन्य उम्मीदवारों से कोई apply शुल्क नहीं लिया जाएगा। apply शुल्क का भुगतान ई-चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।


Labels: ,

Tuesday, October 5, 2021

अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill ||random facts in hindi


 अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill ||random facts in hindi

आज आपको जाने को मिलेगा ''अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill'' और इस के साथ साथ कई और अजीबो गरीब फेक्ट्स जो शायद आपने कभी पढ़ें हो या फिर सुने हो। 

क्या आप जानते हो-: 2 lakh ke andar Bike : Top 5 Popular Bikes Under 2 Lakh in India 

1-:यह एक फैक्ट है कि अगर आपको किसी की आंखों में देख कर बात करने में  शर्म आ रही है तो आप उसकी  आंख की बजाए उसकी  नाक  की तरफ देख सकते हो इससे क्या होगा आपको शर्म भी बहुत कम आएगी और आप दूसरे से अच्छी तरीके से बात कर पाएंगे और सामने वाला भी यह नहीं समझ पाएगा कि आप उसकी आंखों में देखकर बात नहीं कर रहे हो।

2-:अगर दोस्तों मैं आपसे पूछूं कि इंडिया में ₹100 की क्या कीमत होती है तो आप बोलोगे ₹100 पर अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला नोट है तो उस नोट की कीमत 300000 से 400000 तक भी हो सकती है क्योंकि इस्लाम धर्म में इस  सीरियल नंबर वाले नोट को काफी लकी माना जाता है और इस्लाम धर्म में 786 नंबर को बहुत ज्यादा ही लकी माना जाता है इसलिए दोस्तों अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला नोट है तो उसको खर्च मत करिएगा यह नोट आपको लखपति बना सकता है।

3-:Russia में एक शो है इस शो में क्या करना होता है आपको एक कार चोरी करनी होती है वह चाहे किसी भी कंपनी की हो सकती है अगर आप कार चोरी करने में सक्सेसफुल हो जाते हो तो उसके बाद आपको 35 मिनट तक पुलिस से बचना होगा अगर आप इन दोनों कामों में सक्सेसफुल हो जाते हो वह कार आपकी उस कार के पैसे शो देगा पर अगर आप पकड़े जाते हो पुलिस से तो आपको जेल भी हो सकती है हालांकि दूसरे दिन बाद ही शो वाले आपकी बैल करा देंगे ।

इंटरेस्टिंग शो है यार यह क्या आप भी खेलना चाहोंगे ।।

क्या आपको भी जानना है-: Weight loss Tips in hindi: 10 दिन मे वजन कैसे घटाए ?

4-:आपने स्टैचू ऑफ यूनिटी का नाम तो सुना ही होगा इस स्टैचू को बनाने में 3000 करोड़ का खर्च आया था और हम आपको यह भी बता दें कि यह स्टैचू space station से बिल्कुल clear दिखता है और यह स्टेचू इतना बड़ा है की mid space मतलब की earth और space के बीच से बिल्कुल clear दिखाई देता है तो आप सोच सकते होंगे कि यह कितना बड़ा स्टेचू है।।


5-:नीचे दी गई फोटो में जो आपको घर दिख रहा है देखने के बाद आप को ऐसा लग रहा होगा यह कोई illusion है परंतु ये कोई illusion नहीं बल्कि हकीकत में एक घर है ये बिल्कुल सीदी दीवाल पर खड़ा हुआ है इस घर में जो पेंटिंग की गई है वो पेंटिंग 3D है जिसके चलते यह घर आपको टेढ़ा मेढा दिखाई दे रहा होगा।।

और ये भी पढ़ें-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

6-:न्यूजीलैंड ऐसा देश है | यहां पर प्रति आदमी के हिसाब से 6 भेड़ हैं।जहां लोगों की जनसंख्या से अधिक भेड़ों की जनसंख्या है।


7-:दुनिया के सबसे ज्यादा दिमागी कसरत कराने वाले खेलों में से एक है शतरंज । इसका का अविष्कार भारत में हुआ था। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि शतरंज खेलने से दिमाग की बैद्धिक क्षमता में सुधार आता है और जटिल प्रश्नों को सुलझाने की शक्ति बढ़ती है। आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब शतरंज के बारे में थी।


8-: दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे महंगा घर मुकेश अम्बानी का है Antilia. और में आपको बता दु कि (अम्बानी का बिजली का बिल कितना आता है ? Mukesh ambani house electric bill)  इस घर के बिजली का बिल सुने के बाद आपके भी कान में से दुआं आने लगेगा। मैं आपको बता दु कि इस घर का बिजली का 70 लाख रूपए आता है हर महीना का इतने में तो हम एक अच्छी खासी कार खरीद सकते हैं।।


और ये भी पढ़ें-: 36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

Tags-:

random facts in hindi

amazing facts in hindi

interesting facts about mukesh ambani

interesting facts about mukesh ambani in hindi

amazing facts about mukesh ambani in hindi

fun facts about mukesh ambani

mukesh ambani ka ghar

mukesh ambani house

interesting facts about Russia

interesting facts about chess

Labels: , , ,

Sunday, October 3, 2021

36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

 36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपनी मां से प्रेरित हैं। उनका लुक हो या उनकी पर्सनैलिटी, ईशा हमेशा अपनी मां को कॉपी करती हैं। खास बात यह है कि ईशा ने अपनी शादी में मां का ब्राइडल लुक भी कॉपी किया था। अक्सर मां बेटी डुओ ड्रेसिंग कैरी करती है।


Read Also-: Top 10 Weight Gain Tips in Hindi: वजन बढ़ाने के 10 घरेलू उपचार

नीता अंबानी अपने खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नीता का ड्रेसिंग सेंस हमेशा से ही इंस्पायरिंग रहा है. नीता और मुकेश अंबानी की शादी साल 1985 में हुई थी। नीता अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और यही वजह थी कि ईशा ने भी अपनी शादी में अपनी मां के ब्राइडल लुक को कॉपी किया था। शादी के जोड़े में अंबानी की ये लाडली बिल्कुल अपनी मां नीता अंबानी की परछाई जैसी लग रही थी.



गुजराती दुल्हन बनी नीता ने अपनी शादी में सफेद और लाल रंग के कॉम्बिनेशन की सिल्क की साड़ी पहनी थी। बंधनी प्रिंट की साड़ी के पल्ला बॉर्डर पर सुनहरे धागों से काम किया गया था। नीता ने स्ट्रेट पल्ला साड़ी के साथ मैचिंग बंधनी प्रिंट का ब्लाउज पहना था।

ईशा अंबानी ने अपनी शादी में साड़ी की जगह लहंगा पहना था, लेकिन मां के स्टाइल को कॉपी करते हुए उन्होंने नथ से लेकर बिंदी और मांगटीका तक वही रखा.

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी को 36 साल हो चुके हैं, लेकिन नीता का ब्राइडल लुक आज भी ट्रेंड में है।

ईशा ने न सिर्फ अपनी मां के ब्राइडल लुक को मैच किया है, बल्कि कई मौकों पर उनके साथ दुआ मैचिंग भी की है।

मां और बेटी ज्यादातर अपने कपड़े मेकअप और हेयर स्टाइल एक जैसे रखते हैं।

आपको बता दें कि ईशा की विदाई के बाद नीता अंबानी ने कहा था कि वह जब भी कहीं सीखने को तैयार होती हैं तो उन्हें अपनी बेटी की याद आती है. क्योंकि दोनों हमेशा एक साथ ड्रेस अप करते थे।


Keywords-:

interesting facts about mukesh ambani

interesting facts about mukesh ambani in hindi

amazing facts about mukesh ambani in hindi

fun facts about mukesh ambani

facts about mukesh ambani

facts about mukesh ambani in hindi

facts of mukesh ambani

mukesh ambani interesting facts

mukesh ambani fact

Labels: , ,

Sunday, September 19, 2021

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए अपने शहर में आज का ताजा रेट

 Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए अपने शहर में आज का ताजा रेट



नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज (20 सितंबर) के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पिछले दिन की तरह आज के समय में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज लगातार 15वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले काफी समय से कोई उछाल नहीं आया है और पिछले कुछ दिनों में कीमतों में कई बार कटौती की गई और तेल की कीमतें भी लंबे समय तक स्थिर रहीं.

इससे पहले पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 5 सितंबर को बदलाव किया गया था. तब पेट्रोल-डीजल के रेट में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। हालांकि, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी भी रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई उछाल नहीं आया है.


आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.62 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 91.71 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर है।


देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव


देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. देश में रिकॉर्ड कीमतों पर ईंधन बेचा जा रहा है. इससे जरूरत की हर चीज महंगी हो रही है। क्योंकि किसी भी सामान की ढुलाई का खर्चा बढ़ गया है। ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है.


19 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार!

देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसके अलावा महानगरों मुंबई, हैदराबाद और बैंगलोर में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है।


जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। आप एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के रोजाना के रेट भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक 9224992249 नंबर पर आरएसपी के साथ सिटी कोड और बीपीसीएल उपभोक्ता 9223112222 नंबर पर आरएसपी लिखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता 9222201122 नंबर पर एचपी प्राइस भेजकर कीमत जान सकते हैं।

Labels:

Friday, September 17, 2021

पहली बार 4 लोग अंतरिक्ष

 सफलताः पहली बार 4 लोग अंतरिक्ष

अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने गुरुवारको इतिहास रच दिया। उसने भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे पहली बार चार आम लोगों को अपने किट से अंतरिक्ष के लिए रवाना किया। नामा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस रिसर्च सेंटरसे फॉल्कन-किट लॉन्च किया गया। इसके करीब 12 मिनट बाट ड्रेगन कैप्सूल किट से अलग हो गया। यह कैप्सूल 357 मील (करीब 575 किलोमीटर) की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में तीन दिन तक चक्कर लगाएगा। ऐसा पहली बार है जब पृथ्वी का चक्कर लगा रहे अंतरिक्ष यान में मोजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है।


पूरी तरह से निजी मिशन :यह 'स्पेसएक्स के संस्थापक

एलन मस्क द्वारा अंतरिक्ष में पर्यटकों के रूप में भेजा गया पहला समूह है।

किसने भरी उड़ान

•11 जुलाई : वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन ने पांच यात्रियों के साथ उड़ान भरी

 • 20 जुलाई : ब्लू ओरिजिन के मालिक जेफ बेजोस ने तीन अन्य लोगों के साथ उड़ान भरी

•15 सितंबर : स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने चार आम लोगों को अंतरिक्ष रवाना किया

क्रु में शामिल सदस्य 

जेयर्ड इसाकमैन (38 वर्ष)

मिशन की पूरी कमांड इसाकमैन के हाथों में है। इसाकमैन शिफ्ट4पेमेंट नामक पेमेंट कंपनी के फाउंडर और सीईओ और प्रोफेशनल पायलट भी हैं।


शॉन प्रोक्टर (51 वर्ष)

प्रोक्टर एरिजोना के एक कॉलेज में जियोलॉजी की प्रोफेसर हैं। प्रोक्टर कई बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के स्पेस प्रोग्राम में प्रतिभाग कर चुकी ।


हेले आसनॉक्स (29 वर्ष)

हेले कैंसर सर्वाइवर हैं। हेले अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी नागरिक बनी हैं। मिशन में हेले के पास मेडिकल ऑफिसर का जिम्मा है 


किस सेम्ब्रोस्की (42 वर्ष)

क्रिस अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रहे हैं और इराक युद्ध में भी शामिल थे। वे एयरोस्पेस और डिफेंस निर्माता लॉकहीड मार्टिन केसाथ कार्यरत हैं।

Labels:

पहली बार 4 लोग अंतरिक्ष

 सफलताः पहली बार 4 लोग अंतरिक्ष

अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने गुरुवारको इतिहास रच दिया। उसने भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे पहली बार चार आम लोगों को अपने किट से अंतरिक्ष के लिए रवाना किया। नामा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस रिसर्च सेंटरसे फॉल्कन-किट लॉन्च किया गया। इसके करीब 12 मिनट बाट ड्रेगन कैप्सूल किट से अलग हो गया। यह कैप्सूल 357 मील (करीब 575 किलोमीटर) की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में तीन दिन तक चक्कर लगाएगा। ऐसा पहली बार है जब पृथ्वी का चक्कर लगा रहे अंतरिक्ष यान में मोजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है।


पूरी तरह से निजी मिशन :यह 'स्पेसएक्स के संस्थापक

एलन मस्क द्वारा अंतरिक्ष में पर्यटकों के रूप में भेजा गया पहला समूह है।

किसने भरी उड़ान

•11 जुलाई : वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन ने पांच यात्रियों के साथ उड़ान भरी

 • 20 जुलाई : ब्लू ओरिजिन के मालिक जेफ बेजोस ने तीन अन्य लोगों के साथ उड़ान भरी

•15 सितंबर : स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने चार आम लोगों को अंतरिक्ष रवाना किया

क्रु में शामिल सदस्य 

जेयर्ड इसाकमैन (38 वर्ष)

मिशन की पूरी कमांड इसाकमैन के हाथों में है। इसाकमैन शिफ्ट4पेमेंट नामक पेमेंट कंपनी के फाउंडर और सीईओ और प्रोफेशनल पायलट भी हैं।


शॉन प्रोक्टर (51 वर्ष)

प्रोक्टर एरिजोना के एक कॉलेज में जियोलॉजी की प्रोफेसर हैं। प्रोक्टर कई बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के स्पेस प्रोग्राम में प्रतिभाग कर चुकी ।


हेले आसनॉक्स (29 वर्ष)

हेले कैंसर सर्वाइवर हैं। हेले अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी नागरिक बनी हैं। मिशन में हेले के पास मेडिकल ऑफिसर का जिम्मा है 


किस सेम्ब्रोस्की (42 वर्ष)

क्रिस अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रहे हैं और इराक युद्ध में भी शामिल थे। वे एयरोस्पेस और डिफेंस निर्माता लॉकहीड मार्टिन केसाथ कार्यरत हैं।

Labels:

Thursday, September 16, 2021

4G से कितना अलग है 5G, जो बदल देगा लोगों का mobile application

 4G से कितना अलग है 5G, जो बदल देगा लोगों का mobile application!


आपको 5 सितंबर 2016 का वो समय याद होगा। जब टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 4जी लॉन्च कर तहलका मचा दिया था। ऐसा नहीं है कि इससे पहले भारत में इंटरनेट नहीं था। 1981 में 1G, 1992 में 2G और 2001 में 3G वाले मोबाइल नेटवर्क आ चुके थे। लेकिन, क्रांति शब्द, खासकर 'रिलायंस' जियो के 4जी के साथ ज्यादा फिट बैठता है। आगे का सफर और भी रोमांचक हो सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में 5जी नेटवर्क ने दस्तक दे दी है। एयरटेल ने घोषणा की है कि वह हैदराबाद में एक commercial network पर live 5जी सेवा की पेशकश करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बन गई है। वहीं, जियो ने कहा था कि वह 2021 की दूसरी छमाही में देश में 5जी सेवा मुहैया कराएगी। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि 5जी 4जी से कैसे अलग है और यह हमारे मोबाइल के अनुभव को कैसे बदलेगा। ?


वास्तव में 5G क्या है?

5G को सेलुलर मोबाइल सेवा की 5वीं पीढ़ी कहा जा सकता है। जो अपनी सुपर फास्ट डाटा सर्विस की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे मिलीमीटर वेब्स, स्मॉल सेल, मैसिव मिमो, बीमफॉर्मिंग और फुल डुप्लेक्स के समामेलन से विकसित किया गया है। उनकी मदद से उम्मीद है कि इस नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 1000mbps तक पहुंच जाएगी। मतलब 4जी से 10-20 गुना तेज डाटा डाउनलोड स्पीड।


इसका फायदा भारत भी उठा सकता है। इसके लिए ट्राई ने 2017 में इससे जुड़ा खाका तैयार किया था। इसी क्रम में एयरटेल ने दावा किया है कि उसके पास मौजूदा स्पेक्ट्रम पर मिड-बैंड में 5जी नेटवर्क चलाने की क्षमता है। 5जी नेटवर्क को सफल बनाने के लिए एयरटेल ने अपने पार्टनर एरिक्सन के साथ मिलकर काम किया है। कंपनी के मुताबिक एयरटेल 5जी सर्विस लाने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।


डिजिटल युग के लिए यह नेटवर्क कितना महत्वपूर्ण हो सकता है? इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया की बड़ी मोबाइल डिवाइस कंपनियां अपने उत्पाद बनाने की तैयारी में हैं।


इसकी आवश्यकता क्यों है?


आपके मन में एक सवाल हो सकता है कि 5G की जरूरत क्यों पड़ी। दरअसल, जैसे-जैसे समय बीत रहा है। वैसे, इंटरनेट पर चलने वाले स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों की संख्या भी बढ़ रही है। नतीजतन, वर्तमान में उपयोग में आने वाली 6 गीगाहर्ट्ज़ आवृत्ति धीमी हो रही है। कई बार जाम भी लग जाता है। वहीं, लघु तरंगदैर्घ्य के कारण मिलीमीटर के जाले उतनी अच्छी तरह यात्रा नहीं करते हैं जितनी होनी चाहिए।

मौसम भी इसमें बाधा डालता है। यह बरसात के वातावरण में बहुत प्रभावित होता है। यही कारण है कि 5G को मिलीमीटर वेब्स, स्मॉल सेल, मैसिव मिमो, बीमफॉर्मिंग और फुल डुप्लेक्स के संगम से बनाया गया था। इसमें मिलीमीटर जाले के माध्यम से 30 से 300 गीगाहर्ट्ज़ के खाली फ़्रीक्वेंसी बैंड का उपयोग किया जाएगा, जिससे गति अपरिहार्य है। इसी तरह अन्य उपकरण भी अपना काम करेंगे।


हमारा जीवन कैसे बदलेगा?

5जी हाईटेक होगा। इसलिए, वायरलेस नेटवर्क बहुत तेज हो सकता है। यह कितनी तेजी से होगा, इसके बारे में इस तरह से सोचें कि आपकी फुल एचडी मूवी पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं बताया गया तो यह इस हद तक जा रहा है कि इसकी मदद से एक वाहन दूसरे वाहन से जुड़ सकेगा। डेटा तय करेगा कि उन्हें एक-दूसरे से कितनी दूर होना चाहिए। आपको कितनी तेजी से चलना चाहिए और भी बहुत कुछ।


इन सभी फायदों के साथ-साथ इसके कुछ बड़े नुकसान भी हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, इस नेटवर्क के कारण मिलीमीटर के जाले का एक जाल बन जाएगा। जो कीड़ों और पक्षियों के लिए खतरनाक हो सकता है। वहीं, कुछ शोधों की मानें तो लोगों की कोशिकाएं और डीएनए भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। खैर, ये सिर्फ कयास हैं। अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इसके आने के बाद ही सही तस्वीर साफ हो पाएगी।


स्वागत के लिए तैयार दुनिया

मोबाइल इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक भारत समेत तमाम देश 5जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां एक तरफ भारत ने 2017 में इससे जुड़ा अपना ब्लू प्रिंट तैयार किया है. वहीं रिलायंस जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अमेरिका भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 5जी लागू करने में उत्तरी अमेरिका सबसे आगे होगा।


इसी क्रम में चीन लगभग 10000 5जी बेस स्टेशन बनाकर इसका क्रांतिकारी स्वागत करने को तैयार है। जापान की बात करें तो एक बड़ी कंपनी NTT DoCoMo 2010 से 5G पर प्रयोग कर रही है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि 5G के रूप में टेक्नोलॉजी ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि अभी इसके कई और अद्भुत नमूने आने बाकी हैं। विकास यात्रा!

Labels:

4G से कितना अलग है 5G, जो बदल देगा लोगों का mobile application

 4G से कितना अलग है 5G, जो बदल देगा लोगों का mobile application!


आपको 5 सितंबर 2016 का वो समय याद होगा। जब टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 4जी लॉन्च कर तहलका मचा दिया था। ऐसा नहीं है कि इससे पहले भारत में इंटरनेट नहीं था। 1981 में 1G, 1992 में 2G और 2001 में 3G वाले मोबाइल नेटवर्क आ चुके थे। लेकिन, क्रांति शब्द, खासकर 'रिलायंस' जियो के 4जी के साथ ज्यादा फिट बैठता है। आगे का सफर और भी रोमांचक हो सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में 5जी नेटवर्क ने दस्तक दे दी है। एयरटेल ने घोषणा की है कि वह हैदराबाद में एक commercial network पर live 5जी सेवा की पेशकश करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बन गई है। वहीं, जियो ने कहा था कि वह 2021 की दूसरी छमाही में देश में 5जी सेवा मुहैया कराएगी। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि 5जी 4जी से कैसे अलग है और यह हमारे मोबाइल के अनुभव को कैसे बदलेगा। ?


वास्तव में 5G क्या है?

5G को सेलुलर मोबाइल सेवा की 5वीं पीढ़ी कहा जा सकता है। जो अपनी सुपर फास्ट डाटा सर्विस की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे मिलीमीटर वेब्स, स्मॉल सेल, मैसिव मिमो, बीमफॉर्मिंग और फुल डुप्लेक्स के समामेलन से विकसित किया गया है। उनकी मदद से उम्मीद है कि इस नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 1000mbps तक पहुंच जाएगी। मतलब 4जी से 10-20 गुना तेज डाटा डाउनलोड स्पीड।


इसका फायदा भारत भी उठा सकता है। इसके लिए ट्राई ने 2017 में इससे जुड़ा खाका तैयार किया था। इसी क्रम में एयरटेल ने दावा किया है कि उसके पास मौजूदा स्पेक्ट्रम पर मिड-बैंड में 5जी नेटवर्क चलाने की क्षमता है। 5जी नेटवर्क को सफल बनाने के लिए एयरटेल ने अपने पार्टनर एरिक्सन के साथ मिलकर काम किया है। कंपनी के मुताबिक एयरटेल 5जी सर्विस लाने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।


डिजिटल युग के लिए यह नेटवर्क कितना महत्वपूर्ण हो सकता है? इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया की बड़ी मोबाइल डिवाइस कंपनियां अपने उत्पाद बनाने की तैयारी में हैं।


इसकी आवश्यकता क्यों है?


आपके मन में एक सवाल हो सकता है कि 5G की जरूरत क्यों पड़ी। दरअसल, जैसे-जैसे समय बीत रहा है। वैसे, इंटरनेट पर चलने वाले स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों की संख्या भी बढ़ रही है। नतीजतन, वर्तमान में उपयोग में आने वाली 6 गीगाहर्ट्ज़ आवृत्ति धीमी हो रही है। कई बार जाम भी लग जाता है। वहीं, लघु तरंगदैर्घ्य के कारण मिलीमीटर के जाले उतनी अच्छी तरह यात्रा नहीं करते हैं जितनी होनी चाहिए।

मौसम भी इसमें बाधा डालता है। यह बरसात के वातावरण में बहुत प्रभावित होता है। यही कारण है कि 5G को मिलीमीटर वेब्स, स्मॉल सेल, मैसिव मिमो, बीमफॉर्मिंग और फुल डुप्लेक्स के संगम से बनाया गया था। इसमें मिलीमीटर जाले के माध्यम से 30 से 300 गीगाहर्ट्ज़ के खाली फ़्रीक्वेंसी बैंड का उपयोग किया जाएगा, जिससे गति अपरिहार्य है। इसी तरह अन्य उपकरण भी अपना काम करेंगे।


हमारा जीवन कैसे बदलेगा?

5जी हाईटेक होगा। इसलिए, वायरलेस नेटवर्क बहुत तेज हो सकता है। यह कितनी तेजी से होगा, इसके बारे में इस तरह से सोचें कि आपकी फुल एचडी मूवी पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं बताया गया तो यह इस हद तक जा रहा है कि इसकी मदद से एक वाहन दूसरे वाहन से जुड़ सकेगा। डेटा तय करेगा कि उन्हें एक-दूसरे से कितनी दूर होना चाहिए। आपको कितनी तेजी से चलना चाहिए और भी बहुत कुछ।


इन सभी फायदों के साथ-साथ इसके कुछ बड़े नुकसान भी हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, इस नेटवर्क के कारण मिलीमीटर के जाले का एक जाल बन जाएगा। जो कीड़ों और पक्षियों के लिए खतरनाक हो सकता है। वहीं, कुछ शोधों की मानें तो लोगों की कोशिकाएं और डीएनए भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। खैर, ये सिर्फ कयास हैं। अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इसके आने के बाद ही सही तस्वीर साफ हो पाएगी।


स्वागत के लिए तैयार दुनिया

मोबाइल इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक भारत समेत तमाम देश 5जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां एक तरफ भारत ने 2017 में इससे जुड़ा अपना ब्लू प्रिंट तैयार किया है. वहीं रिलायंस जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अमेरिका भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 5जी लागू करने में उत्तरी अमेरिका सबसे आगे होगा।


इसी क्रम में चीन लगभग 10000 5जी बेस स्टेशन बनाकर इसका क्रांतिकारी स्वागत करने को तैयार है। जापान की बात करें तो एक बड़ी कंपनी NTT DoCoMo 2010 से 5G पर प्रयोग कर रही है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि 5G के रूप में टेक्नोलॉजी ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि अभी इसके कई और अद्भुत नमूने आने बाकी हैं। विकास यात्रा!

Labels:

Tuesday, September 14, 2021

बुरी खबर! घाटे से परेशान फोर्ड ने भारत में बंद किया कारों का उत्पादन, बिक्री के लिए बची 1000 कारें

 बुरी खबर! घाटे से परेशान फोर्ड ने भारत में बंद किया कारों का उत्पादन, बिक्री के लिए बची 1000 कारें


घाटे से तंग आकर फोर्ड ने भारत में अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद कर दिए हैं, जिसके चलते उसने फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड एस्पायर जैसी हैचबैक और सेडान के साथ-साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट और फोर्ड एंडेवर जैसी कारों का उत्पादन बंद कर दिया है और इसकी बिक्री भी बंद हो जाएगी। आने वाले समय में।


हाइलाइट

फोर्ड लंबे समय से भारत में घाटे में चल रही है

फोर्ड के पास भारत में कई बेहतरीन कारें हैं

आने वाले समय में फोर्ड के नए प्लान


नई दिल्ली।

भारत में बंद: भारत में फोर्ड कार और एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर सामने आई है। अमेरिका की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने का फैसला किया है, जिसके चलते यहां फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड एस्पायर जैसी हैचबैक और सेडान के साथ-साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट और फोर्ड एंडेवर जैसी कारें बनती हैं। उत्पादन बंद हो जाएगा और भारत में इसकी बिक्री भी आने वाले समय में बंद हो जाएगी।


अगर आप फोर्ड कार खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें

फिलहाल कंपनी के पास भारत में फोर्ड डीलरशिप में केवल 1000 कारें बची हैं और अगर आप फोर्ड कार खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि आने वाले समय में ये कारें भारत में उपलब्ध नहीं होंगी। दरअसल, फोर्ड लंबे समय से भारत में घाटे में चल रही थी और यहां मौजूद फोर्ड के प्लांट भी ठीक से इस्तेमाल नहीं हो पा रहे थे। पिछले कुछ सालों से फोर्ड की कारों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी और इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। आने वाले समय में फोर्ड की कम्पलीट बिल्ड यूनिट (सीबीयू) कारें भारत में बेची जाएंगी और ये हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें होंगी, जिनमें मस्टैंग मच-ई जैसी मजेदार कार भी शामिल है।


Ford+ प्लान में बहुत कुछ नया हो सकता है

आपको बता दें कि फोर्ड मोटर कंपनी भारत में खुद का पुनर्गठन करना चाहती है और इस प्रयास में वह अपने कर्मचारियों, यूनियनों, डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेगी। हालांकि, पुनर्गठन प्रोसेसर कम से कम 4,000 कर्मचारियों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है। आने वाले समय में पता चलेगा कि Ford India उनके लिए क्या करती है और ये लोग Ford+ प्लान का हिस्सा होंगे या नहीं? फोर्ड प्लस प्लान में कंपनी की योजना भारत में कुछ नया करने की है।

फोर्ड को भारी नुकसान हुआ है

फोर्ड इंडिया के मुताबिक पिछले 10 सालों में कंपनी को 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। कंपनी आने वाले समय में नुकसान से बचने के लिए खुद का पुनर्गठन करने वाली है। कंपनी अपने दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, साणंद और कोलकाता डिपो का रखरखाव करेगी और डीलरशिप के साथ मिलकर काम करेगी। भारत में फोर्ड के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता हर साल 4 लाख यूनिट है, लेकिन इसमें से 20% का उपयोग मांग की कमी के कारण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी ने यहां उत्पादन बंद करने का फैसला किया है।

Labels: ,

बुरी खबर! घाटे से परेशान फोर्ड ने भारत में बंद किया कारों का उत्पादन, बिक्री के लिए बची 1000 कारें

 बुरी खबर! घाटे से परेशान फोर्ड ने भारत में बंद किया कारों का उत्पादन, बिक्री के लिए बची 1000 कारें


घाटे से तंग आकर फोर्ड ने भारत में अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद कर दिए हैं, जिसके चलते उसने फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड एस्पायर जैसी हैचबैक और सेडान के साथ-साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट और फोर्ड एंडेवर जैसी कारों का उत्पादन बंद कर दिया है और इसकी बिक्री भी बंद हो जाएगी। आने वाले समय में।


हाइलाइट

फोर्ड लंबे समय से भारत में घाटे में चल रही है

फोर्ड के पास भारत में कई बेहतरीन कारें हैं

आने वाले समय में फोर्ड के नए प्लान


नई दिल्ली।

भारत में बंद: भारत में फोर्ड कार और एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर सामने आई है। अमेरिका की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने का फैसला किया है, जिसके चलते यहां फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड एस्पायर जैसी हैचबैक और सेडान के साथ-साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट और फोर्ड एंडेवर जैसी कारें बनती हैं। उत्पादन बंद हो जाएगा और भारत में इसकी बिक्री भी आने वाले समय में बंद हो जाएगी।


अगर आप फोर्ड कार खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें

फिलहाल कंपनी के पास भारत में फोर्ड डीलरशिप में केवल 1000 कारें बची हैं और अगर आप फोर्ड कार खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि आने वाले समय में ये कारें भारत में उपलब्ध नहीं होंगी। दरअसल, फोर्ड लंबे समय से भारत में घाटे में चल रही थी और यहां मौजूद फोर्ड के प्लांट भी ठीक से इस्तेमाल नहीं हो पा रहे थे। पिछले कुछ सालों से फोर्ड की कारों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी और इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। आने वाले समय में फोर्ड की कम्पलीट बिल्ड यूनिट (सीबीयू) कारें भारत में बेची जाएंगी और ये हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें होंगी, जिनमें मस्टैंग मच-ई जैसी मजेदार कार भी शामिल है।


Ford+ प्लान में बहुत कुछ नया हो सकता है

आपको बता दें कि फोर्ड मोटर कंपनी भारत में खुद का पुनर्गठन करना चाहती है और इस प्रयास में वह अपने कर्मचारियों, यूनियनों, डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेगी। हालांकि, पुनर्गठन प्रोसेसर कम से कम 4,000 कर्मचारियों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है। आने वाले समय में पता चलेगा कि Ford India उनके लिए क्या करती है और ये लोग Ford+ प्लान का हिस्सा होंगे या नहीं? फोर्ड प्लस प्लान में कंपनी की योजना भारत में कुछ नया करने की है।

फोर्ड को भारी नुकसान हुआ है

फोर्ड इंडिया के मुताबिक पिछले 10 सालों में कंपनी को 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। कंपनी आने वाले समय में नुकसान से बचने के लिए खुद का पुनर्गठन करने वाली है। कंपनी अपने दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, साणंद और कोलकाता डिपो का रखरखाव करेगी और डीलरशिप के साथ मिलकर काम करेगी। भारत में फोर्ड के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता हर साल 4 लाख यूनिट है, लेकिन इसमें से 20% का उपयोग मांग की कमी के कारण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी ने यहां उत्पादन बंद करने का फैसला किया है।

Labels: ,