पहली बार 4 लोग अंतरिक्ष
सफलताः पहली बार 4 लोग अंतरिक्ष
अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने गुरुवारको इतिहास रच दिया। उसने भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे पहली बार चार आम लोगों को अपने किट से अंतरिक्ष के लिए रवाना किया। नामा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस रिसर्च सेंटरसे फॉल्कन-किट लॉन्च किया गया। इसके करीब 12 मिनट बाट ड्रेगन कैप्सूल किट से अलग हो गया। यह कैप्सूल 357 मील (करीब 575 किलोमीटर) की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में तीन दिन तक चक्कर लगाएगा। ऐसा पहली बार है जब पृथ्वी का चक्कर लगा रहे अंतरिक्ष यान में मोजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है।
पूरी तरह से निजी मिशन :यह 'स्पेसएक्स के संस्थापक
एलन मस्क द्वारा अंतरिक्ष में पर्यटकों के रूप में भेजा गया पहला समूह है।
किसने भरी उड़ान
•11 जुलाई : वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन ने पांच यात्रियों के साथ उड़ान भरी
• 20 जुलाई : ब्लू ओरिजिन के मालिक जेफ बेजोस ने तीन अन्य लोगों के साथ उड़ान भरी
•15 सितंबर : स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने चार आम लोगों को अंतरिक्ष रवाना किया
क्रु में शामिल सदस्य
जेयर्ड इसाकमैन (38 वर्ष)
मिशन की पूरी कमांड इसाकमैन के हाथों में है। इसाकमैन शिफ्ट4पेमेंट नामक पेमेंट कंपनी के फाउंडर और सीईओ और प्रोफेशनल पायलट भी हैं।
शॉन प्रोक्टर (51 वर्ष)
प्रोक्टर एरिजोना के एक कॉलेज में जियोलॉजी की प्रोफेसर हैं। प्रोक्टर कई बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के स्पेस प्रोग्राम में प्रतिभाग कर चुकी ।
हेले आसनॉक्स (29 वर्ष)
हेले कैंसर सर्वाइवर हैं। हेले अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी नागरिक बनी हैं। मिशन में हेले के पास मेडिकल ऑफिसर का जिम्मा है
किस सेम्ब्रोस्की (42 वर्ष)
क्रिस अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रहे हैं और इराक युद्ध में भी शामिल थे। वे एयरोस्पेस और डिफेंस निर्माता लॉकहीड मार्टिन केसाथ कार्यरत हैं।
Labels: Latest news
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home