Wednesday, September 15, 2021

ये हैं दया भाभी के असली जेठालाल, मिलिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अन्य सितारों के परिवार से

 ये हैं दया भाभी के असली जेठालाल, मिलिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अन्य सितारों के परिवार से

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके किरदार और रील लाइफ परिवार को भी दर्शकों ने सिर पर रखा है, लेकिन आज हम आपको इस शो के मशहूर अभिनेताओं के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में बताएंगे।

दिलीप जोशी : शो में जेठालाल का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए दिलीप जोशी ने 20 साल पहले जयमाला जोशी से शादी की थी. अब उनके दो बच्चे हैं - एक बेटा और एक बेटी।

दिशा वकानी: शो में दयाबेन की भूमिका निभाकर अपार लोकप्रियता हासिल करने वाली दिशा ने 2016 में बिजनेसमैन मयूर पाडिया से शादी की थी। इसके बाद दिशा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम स्तुति है। दिशा डिलीवरी के बाद से शो से गायब हैं और पांच साल से शो में वापस नहीं आई हैं।

अमित भट्ट : शो में जेठालाल के पिता यानी बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है. कृति को ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अमित के साथ कई बार दिखाई दी हैं। बेहद ग्लैमरस हैं कृति



मंदार चंदवाडकर: अभिनेता मंदार ने शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाकर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है. उनकी पत्नी का नाम स्नेहल है। मंदार-स्नेहल का एक बेटा है जिसका नाम पार्थ है।

श्याम पाठक : शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने अपनी बचपन की दोस्त रेशमी से शादी की है. उनके दो बच्चे हैं - एक बेटा और एक बेटी।


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home