Monday, September 13, 2021

अच्छी खबर! नई मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी आ रही है, इमेज लीक, क्रेटा-सेल्टोस टक्कर

 अच्छी खबर! नई मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी आ रही है, इमेज लीक, क्रेटा-सेल्टोस टक्कर


भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले समय में new generation की maruti suzuki vitara को लॉन्च करने जा रही है, जिसे maruti suzuki और toyota motor द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है। maruti suzuki vitara की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में जानें।

हाइलाइट -:

मारुति की प्रीमियम एसयूवी एस-क्रॉस की जगह लेगी

हाल ही में मारुति प्लांट के बाहर देखी गई है झलक 

शानदार लुक और दमदार फीचर्स से लैस होगी


नई दिल्ली-:

Maruti suzuki vitara SUV lunch  feature image: भारत में मिड साइज SUV की काफी बिक्री हो रही है और लगभग हर automobile company इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च कर रही हैं। मिड साइज SUV Segment की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के बाद आने वाले समय में मारुति सुजुकी एक और शानदार एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम मारुति सुजुकी विटारा है। हाल ही में इसे मारुति के मानेसर स्थित प्लांट के पास देखा गया है। आइए आपको मारुति सुजुकी विटारा के बारे में विस्तार से बताते हैं।


इन कारों का होगा मुकाबला

माना जा रहा है कि Maruti Suzuki Vitara SUV कंपनी की प्रीमियम मिड-साइज़ SUV, Maruti Suzuki S-Cross की जगह ले सकती है। विशेष रूप से भारत के लिए बनाई जा रही इस सी-सेगमेंट एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से विकसित कर रहे हैं। यह SUV मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Mahindra XUV700, Tata Harrier और Skoda Kushaq जैसी कारों के साथ-साथ अपकमिंग Volkswagen Taigun को टक्कर देगी. फिलहाल मार्केट में Maruti Suzuki Vitara Brezza की बंपर सेल चल रही है।

क्या हो सकता है?

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर की झलक देखने को मिल सकती है। यह मौजूदा Vitara Brezza से बड़ी SUV होगी और देखने में काफी आकर्षक होगी. इंजन की बात करें तो कंपनी इसे 1.5 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। अपकमिंग विटारा के फीचर्स भी काफी लेटेस्ट होंगे। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नए एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। मारुति सुजुकी विटारा के फीचर्स के बारे में आने वाले समय में पता चलेगा। फिलहाल माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की इस नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा के प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home