Saturday, September 11, 2021

mukesh ambani lifestyle in hindi: मुकेश अंबानी इस महल जैसे आलीशान घर में रहते हैं, जीते हैं लग्जरी लाइफ

 आज की सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: मुकेश अंबानी इस महल जैसे आलीशान घर में रहते हैं, जीते हैं लग्जरी लाइफ


मुकेश अंबानी एक ऐसे शख्स हैं, जिनके जैसा बनना हर कोई चाहता है और क्यों न बनें? आखिर मुकेश अंबानी एक सफल बिजनेसमैन हैं। आज अपनी कड़ी मेहनत और लगातार मेहनत के दम पर उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्री को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। वह व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लगातार कई सराहनीय कदम भी उठाते हैं, जिससे उनका नाम देश ही नहीं विदेशों में भी जाना जाता है और लोग उन्हें एक अमीर और सफल व्यक्ति के रूप में जानते हैं। मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल किया है, जहां वह शाही जिंदगी जीते हैं। सेवक आगे-पीछे उनकी सेवा में लगे रहते हैं और उन्हें किसी चीज की कमी नहीं होती है। लेकिन मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल के बारे में शायद आप बहुत कम जानते हैं? लेकिन चिंता न करें क्योंकि हम आपको उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं।

सुबह जल्दी उठना

मुकेश अंबानी के daily routine  की बात करें तो वह सुबह जल्दी उठते हैं और फिर अपने काम पर चले जाते हैं। कहा जाता है कि रोज काम पर जाने से पहले वह अपनी मां कोकिलाबेन का आशीर्वाद लेते है



मुकेश अंबानी का खाना (diet plan of mukesh ambani)
मुकेश अंबानी अपने खान-पान पर खास ध्यान देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह न तो मांसाहारी खाना खाते हैं और न ही कभी ड्रिंक करते हैं. मुकेश अंबानी हमेशा शाकाहारी खाना (दाल, रोटी और चावल) खाना पसंद करते हैं। 


रविवार का दिन परिवार के संग

मुकेश अंबानी बाकी सभी दिन काम पर ध्यान देते हैं, लेकिन वह रविवार को खासतौर पर अपने परिवार के लिए रखते हैं। वह इस दिन को अपनी मां, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बिताते हैं और उन्हें ऐसा करना अच्छा लगता है।


घर जैसे इस आलीशान महल में रहते हैं ( mukesh ambani house )

मुकेश अंबानी के घर की बात करें तो उनके घर का नाम एंटीलिया है, जो मुंबई के अल्टामाउंट में स्थित है। यह 27 मंजिला आलीशान इमारत है, जिसके अंदर हर सुख-सुविधा मौजूद है। इस घर में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बच्चों और मां कोकिलाबेन के साथ रहते हैं।


600 सेवक सेवा करते हैं

मुकेश अंबानी के घर में 600 नौकर रहते हैं, जो हाउसकीपिंग से लेकर सफाई और दूसरे काम करते हैं। इस घर में मौजूद सुविधाओं की बात करें तो इसमें स्पा रूम, स्विमिंग पूल, छत पर तीन हेलीपैड आदि जैसी चीजें हैं। वहीं, इस घर की पार्किंग इतनी बड़ी है कि इसमें एक साथ लगभग 168 कारें खड़ी की जा सकती हैं।


एक से भड़कर एक कार (car collection of mukesh ambani)

मुकेश अंबानी के पास दुनिया की सबसे महंगी कार है, जो उनकी पार्किंग की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास 170 कार से ज्यादा car collection हैं। उनके पास रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और बेंटले जैसी कई लग्जरी और महंगी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।


इस कार में चलते हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी के पास ऐसी कई कारें हैं, लेकिन वह BMW 760Li पर चलते हैं और यह कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। इस हाई-टेक कार में टीवी स्क्रीन, कॉन्फ्रेंस सेंटर और लैपटॉप जैसी कई अन्य सुविधाएं हैं। वहीं, इस कार की कीमत करीब 8 करोड़ 50 लाख रुपये है।

Labels: ,

4 Comments:

At January 3, 2022 at 2:42 AM , Blogger Unknown said...

Hii main bahut Garib hun Dadaji Meri man bahut bimar hai Dada sar m0 9648961286

 
At January 3, 2022 at 2:44 AM , Blogger Unknown said...

Meri ma bahut bimar hai Dada Ji

 
At January 3, 2022 at 2:45 AM , Blogger Unknown said...

Meri koi Koi madad karne wala Nahin hi hi

 
At January 3, 2022 at 2:46 AM , Blogger Unknown said...

Main main main aapka ka Ehsan Jindagi Bhar Nahin Bhoolunga

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home