Friday, September 10, 2021

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : सालों बाद लौटता है यह किरदार, नाम जानकर खुशी होगी

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा : सालों बाद लौटता है यह किरदार, नाम जानकर खुशी होगी


शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई किरदार नजर आ चुके हैं और हर किरदार को दर्शकों ने बराबर प्यार दिया है.


      तारक मेहता का उल्टा चश्मा न्यूज: 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 13 सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है और फैंस ने हमेशा इस शो को खूब पसंद किया है. इस दौरान शो में कई किरदार सामने आ चुके हैं और हर किरदार को दर्शकों ने बराबर प्यार दिया है. भिड़े, जेठालाल, दयाबेन, नट्टू काका, अब्दुल, बावरी के अलावा शो से जुड़ा एक और अहम किरदार है जो कई सालों से शो में नजर नहीं आ रहा है. लेकिन अब वो किरदार शो में लौट आया है.


कई साल बाद सामने आईं रीता रिपोर्टर


जी हां... हम जिस खास किरदार की बात कर रहे हैं, वह है रीता रिपोर्टर, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अहम किरदार निभा चुकी हैं। रीटा रिपोर्टर का किरदार शुरू से ही शो से जुड़ा था लेकिन पिछले कुछ सालों से यह किरदार शो से दूर था। प्रिया आहूजा पिछले कई सालों से इस भूमिका को निभा रही हैं। 2019 में मां बनने की वजह से वो लंबे समय से वेकेशन पर थीं लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें फिर से शो में देखा गया और फिर से इस किरदार का वही जादू काम कर गया. पिछले हफ्ते कोरोना वैक्सीन स्पेशल एपिसोड में प्रिया आहूजा रीटा रिपोर्टर के रोल में नजर आईं।


क्या आप जानते हैं कि प्रिया आहूजा ने किससे शादी की है? दरअसल, प्रिया आहूजा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है। वहीं हाल ही में जब प्रिया आहूजा ने शो में वापसी की तो मालव राजदा ने भी इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की. प्रिया भले ही शो से दूर हो गई हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और शो के अन्य कलाकारों के साथ भी जुड़ी रहती हैं।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home