Monday, September 6, 2021

लोगों के घरों में बर्तन धोने से लेकर IPS बनने तक, पढ़ें इल्मा अफरोज के संघर्ष की कहानी

 IPS Ilma Afroz की सफलता की कहानी: 

लोगों के घरों में बर्तन धोने से लेकर IPS बनने तक, पढ़ें इल्मा अफरोज के संघर्ष की कहानी


       आईपीएस इल्मा अफरोज की सफलता की कहानी: 

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 2007 की एक फिल्म, जिसमें एक प्रसिद्ध संवाद था, 'यदि आप दृढ़ संकल्प के साथ कुछ चाहते हैं, तो पूरा ब्रह्मांड एक साथ लाने में आपके साथ है'। आज की सफलता की कहानी में हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में बताएंगे जिसके लिए यह डायलॉग बिल्कुल फिट बैठता है।


यूपी के शहर मुरादाबाद के एक छोटे से गांव की एक लड़की, जो खेतों में काम करती है और लोगों के घरों के बर्तन भी साफ करती है. लेकिन अपने जुनून को किसी भी कीमत पर कम न होने दें। एकाग्र लक्ष्य और कड़ी मेहनत ने उनके सपनों को आईपीएस अधिकारी बना दिया।


कुंदरकी के छोटे से गांव की रहने वाली इल्मा अफरोज की कहानी उन मेहनती लोगों में से एक है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया। इल्मा अफरोज की गरीबी के दिनों को देखकर कोई विश्वास नहीं कर सकता कि उन्होंने इतने अच्छे स्कूलों में पढ़ाई की होगी। उन्होंने दिल्ली के स्टीफेंस कॉलेज से लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ाई की। लेकिन देश के लिए कुछ करने की इच्छा ने उन्हें फिर से देश की सेवा करने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की।


14 साल की उम्र में पिता का निधन-:

जब इल्मा 14 वर्ष की थी, उसके पिता की मृत्यु हो गई। पिता की असामयिक मृत्यु ने उनके जीवन में जिम्मेदारियों को बढ़ा दिया। जब इल्मा के पिता की मृत्यु हुई, तो उसका दो साल का छोटा भाई भी उसके साथ था। घर की परेशानियों ने इल्मा की माँ को संदेह में डाल दिया। इल्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे परिवार और रिश्तेदारों ने उसकी मां को सलाह दी थी कि वह लड़की की पढ़ाई में पैसे बर्बाद न करें। लेकिन उनकी मां समाज की चर्चा में नहीं आईं और बेटी की पढ़ाई में पैसा लगा दिया।


बेटी के दहेज के लिए मां ने जो भी पैसा रखा था, उसने सारी पूंजी अपनी पढ़ाई में लगा दी। हालांकि ऐसा करके उन्हें कई लोगों की बातें सुननी पड़ीं। इल्मा ने अपनी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के माध्यम से की। इल्मा जब ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज गईं तो उनकी मां को कई बातें सुननी पड़ीं. लोगों ने कहा कि अब बेटी हाथ से निकल जाएगी, परिवार को समाज में बदनाम कर देगी आदि।


लोग उसकी मां को बहकाने की कोशिश कर रहे थे। उधर बेटी दिल्ली से अमेरिका जा रही थी। इल्मा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है। उनका संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआ। आर्थिक तंगी ने उनका साथ विदेश तक नहीं छोड़ा। इल्मा अपने बाकी खर्चों को पूरा करने के लिए यूके (यूनाइटेड किंगडम) में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थी। इसके अलावा उन्होंने वहां छोटे बच्चों की परवरिश का काम भी किया। यहां तक ​​कि लोगों के घर के बर्तन भी साफ किए।


कुछ दिनों के बाद, इल्मा एक स्वयंसेवी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क गई, जहाँ उसे एक अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिला। इल्मा चाहती तो अच्छे करियर के साथ विदेश में बेहतर जिंदगी जी सकती थी। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने देश में काम करने के बारे में बताया था कि ''मेरी पढ़ाई पर सबसे पहले मेरा देश का हक है, मेरी मां का हक है, मैं अपने चाहने वालों के अलावा किसी और देश में क्यों बस जाऊं.''



अपने शानदार करियर को पीछे छोड़ते हुए

इल्मा जब न्यूयॉर्क से अपने गांव वापस आती थी तो गांव के लोग उससे मिलने आते थे. गांव के लोग इस उम्मीद के साथ आएंगे कि इल्मा विदेश से पढ़ने के लिए आई है। उनकी सभी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। अगर किसी को जाति और निवास का प्रमाण पत्र बनवाना भी पड़ता तो वह इल्मा के पास आता और उससे इसे तैयार करने की अपील करता। तभी इल्मा को यूपीएससी का आइडिया आया।


उसे लगा कि वह इस क्षेत्र में सेवा करके अपने सपनों को साकार कर सकती है। इसके बाद इल्मा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। साल 2017 में उन्होंने 26 साल की उम्र में 217वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। जब सेवा चुनने की बारी आई तो उन्होंने आईपीएस को चुना। बोर्ड ने पूछा कि भारतीय विदेश सेवा क्यों नहीं, तो इल्मा ने कहा, "नहीं साहब, मुझे अपनी जड़ें सींचनी हैं, अपने देश के लिए ही काम करना है"। इल्मा की कहानी देश की उन तमाम लड़कियों या लड़कों के लिए है जो हालात के सामने हार नहीं मानते।

1 Comments:

At September 6, 2021 at 11:38 PM , Anonymous Unknown said...

Waooi

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home