मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर के क्लब की तरफ, सिर्फ एक दिन में बढ़ी इतनी दौलत ।
मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर के क्लब की तरफ, सिर्फ एक दिन में बढ़ी इतनी दौलत
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी संपत्ति के मामले में 100 अरब डॉलर के क्लब की ओर बढ़ रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक अकेले शुक्रवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 3.71 अरब डॉलर यानी करीब 27 हजार करोड़ रुपये बढ़ी है. इस उछाल के बाद अब मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति बढ़कर 92.6 अरब डॉलर हो गई है। अब वह दुनिया की अमीरों की सूची में 12वें स्थान पर बने हुए है।
मुकेश अंबानी से कौन आगे है :-
लोरियल के फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स मुकेश अंबानी से आगे हैं। मेयर्स की कुल संपत्ति 92.9 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी कभी भी मेयर्स को पीछे छोड़ सकते हैं। वॉरेन बफेट, लैरी एलिसन, स्टीव वाल्मर, सर्गेई ब्रिन, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलोन मस्क इस समय दुनिया के 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हैं। वहीं, अमेजन के जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर के क्लब में शामिल इकलौते अरबपति हैं।
अंबानी के दौलत में तेजी की वजह:
अंबानी की संपत्ति में बढ़ोतरी का कारण मुकेश अंबानी के शेयर में तेजी का कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य है। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.12 फीसदी की तेजी के साथ 2388.25 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप भी 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। बाजार पूंजीकरण के इस स्तर को हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी है। इस साल जून में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था। आपको बता दें कि रिलायंस के शेयर इस साल अब तक 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुके हैं।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home