सुपर -30 की तरह NDA के लिए तैयार होंगे NCC कैडेट .
सुपर -30 की तरह NDA के लिए तैयार होंगे NCC कैडेट
सैन्य बलों में अफसर के रूप में भर्ती कराने के लिए विशेष तैयारी कराई जाएगी, हर राज्य में बनाए जाएंगे बैच
सैन्य बलों में एनसीसी कैडेट्स को बतौर अफसर भर्ती कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। ,एनसीसी महानिदेशालय ने इसके लिए इंजीनियरिंग के सुपर-30 की भाति हरराज्य में बैच बनाने का फैसला किया है। इन्हें एनडीए की विशेष तैयारी कराई जाएगी। मकसद यह है कि हर बार एनडीए परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा कैडेट्स चुने जाएं।
पटना के आनंद कुमार ने आईआईटी में प्रवेश के लिए कुछ साल पूर्व सुपर-30 की स्थापना की थी जो बेहद सफल रही। इसमें 30 छात्रों का बैच बनाया जाता है तथा उसे विशेष कोचिंग देकर जेईई मेन एवं एडवांस परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। अक्सर उनके 30 में से 30 बच्चे परीक्षा में चुने जाते हैं। इसी पैटर्न को एनसीसी भी अपना रही है।
एनसीसी के सूत्रों के अनुसार, अभी सैन्य बलों में बतौर अफसर एनसीसी से 22-30 अफसरही प्रतिवर्ष चुने जा रहे हैं। यह संख्या बेहद कम है। इसे बढ़ाने के लिए सभी राज्यों में एक-एक सुपर-30 बैच बनाने की तैयारी की जा रही है।
अगले दो से तीन सालों के भीतर इन सभी राज्यों में इन बैच का गठन कर परीक्षा की तैयारी शुरू भी कर दी जाएगी। इस मुद्दे पर कुछ समय पूर्व NCC के रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति के समक्ष भी एक प्रेजेंटेशन दिया था ।
इसलिए खास
•देश के हर राज्य में लगभग सभी जिलों में इस समय एनसीसी के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं
•17 हजार से अधिक शैक्षणिक संस्थान एनसीसी से जुड़े हुए हैं और इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है
• मौजूदा एनसीसी कैडेट्स में 58 फीसदी शहरी तथा 42 फीसदी ग्रामीण छात्र, जिन्हें बेहतर मौका मिलेगा .
सेना में भागीदारी बढ़ाने पर जोर
कैडेट्स को अर्धसैनिक बलों,सेना व पुलिस बलों में प्राथमिकता मिलती है। लेकिन इसके बावजूद सेनाओं में बतौर अफसर एनसीसी कैडेट्स को एंट्री कम मिल पा रही है जिसे बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है।
15 लाख कैडेट अभी देश में एनसीसी की कई श्रेणियों में,
34 फीसदी के करीब इनमें लड़कियों की भागीदारी है।।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home