Friday, September 3, 2021

Antilia से पहले, यह था नीता और मुकेश अंबानी का घर ।।

 Antilia से पहले, यह था नीता और मुकेश अंबानी का घर, अब वहाँ अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ रहते है ।

Mukesh ambani nita ambani home Antillia: मुकेश अंबानी एशिया में most richest bussiness man हैं। रिलायंस (reliance) इंडस्ट्रीज के मालिक और  परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी Antilia जैसे एक लक्जरी घर में रहते है। 27-मंजिला Antilia दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है।

मुकेश अंबानी इस देश में सबसे अमीर व्यक्ति है। सिर्फ भारत ही नहीं पूरे एशिया में उनसे रईस (richest) कोई नहीं है।  मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (nita ambani) भी अक्सर अपने लक्जरी lifestyle के लिए चर्चा में रहते हैं।   दुनिया के दूसरे सबसे आलीशान रेजिडेंशियल बिल्डिंग एंटीलिया (Antillia) में रहता है। आइये देखते हैं पहले कहा रहते थे मुकेश अम्बानी और उनके परिवार ,

मुकेश अंबानी पत्नी नीता और बच्चों के साथ वर्ष 2011 में एंटीलिया में प्रवेश किया था ।

दुनिया सबसे शानदार निवास भवन ब्रिटिश बकिंघम है । और एंटीलिया  दूसरा सबसे आलीशान रेजिडेंशियल भवन है। इस घर में सुख सुविधा के सारे साधन मौजूद हैं। 

इस घर में आने से पहले मुकेश अंबानी अपने भाई अनिल अंबानी और उनकी फैमिली के साथ एक ही घर में रहा करते थे ।दोनों भाइयों ने एक साथ मिलकर पूरी सी-वाइंड बिल्डिंग खरीदी डाली थी, जो मुंबई  की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है साबीत हुई थी ।

इस बात की अभी तक पुस्टि नहीं की गई है कि, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी दोनों एक साथ कितने समय तक  इस सी-वाइंड बिल्डिंग में रहा करते थे। ये वही घर है, जो यह दर्शाता था कि दोनों भाईओ के बीच कितने अच्छे सम्बद्ध हैं ।

इस घर में दोनों भाई अपनी मां कोकिलाबेन और पत्नी और बच्चों के साथ एक बहुत अच्छे परिवार  की तरह रहते थे। जब संपत्ति को मुकेश और अनिल अंबानी में विभाजित किया गया था,तो ये इमारत अनिल अंबानी की हिस्सेदारी में आया था।

 अनिल, उनकी माँ कोकिलाबेन पत्नी टीना अंबानी और उनके बच्चों  अनमोल व अंशुल के साथ इसी पुराने घर में रहती है ।

1 Comments:

At September 5, 2021 at 8:16 AM , Blogger Unknown said...

Waooo

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home