Sunday, September 5, 2021

हवा से चार्ज होंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

 हवा से चार्ज होंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 

तकनीक के दौर में रोज नए आविष्कार हो रहे हैं। स्मार्टफोन या लैपटॉप हो अथवा अन्य कई इलेक्ट्रिक उपकरण लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। 


ऐसे में इन उपकरणों की चाजिंग के मद्देनजर रखते हुए, अब शोधकर्ताओं ने एक खास तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से मोबाइल, लैपटॉप व अन्य गैजेट्स को चार्ज करने के लिए पारंपरिक चार्जरकी जरूरत नहीं होगी।

जी हां वैज्ञानिकों ने एक वायरलेस चुंबक चार्जिंग रूम तैयार किया है। इसमें सभी तरह के इलेक्ट्रिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए किसी चार्जर का उपयोग नहीं करना होगा, बल्कि ये उपकरण खुद हवा से ही चार्ज हो जाएंगे। 

यह चार्जिंग रूम प्लग या केबल लगाने की ही जरूरत के बिना किसी भी लैपटॉप, व टैबलेट या फोन को हवा के जरिए बिजली पहुंचा सकता है। टोक्यो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की टीम के अनुसार नई तकनीक में विद्युत क्षेत्र का उत्पादन किए बिना लंबी दूरी पर चुंबकीय क्षेत्र को उत्पन्न करना शामिल है, जो कमरे में मौजूद इंसान या  जानवरों को नुकसान पहुंचाए बिना काम करेगा। 

अभी प्रारंभिक चरण में है सिस्टम: मंच इसे विकसित करने वाले वैज्ञानिकों के रिपोर्ट के मुताबिक इस सिस्टम का परीक्षण एक ही कमरे में किया गया है। फिलहाल यह अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। अभी फिलहाल चुंबकीय क्षेत्रों के मानव  जोखिम के लिए कोई दिशानिर्देशों दिए बिना यह सिस्टम 50 वाट तक बिजली प्रदान करने में सक्षम है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home