Sunday, October 3, 2021

36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

 36 साल पहले अपनी शादी में दुल्हन बनीं नीता अंबानी का लुक ईशा अंबानी ने कॉपी किया था

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपनी मां से प्रेरित हैं। उनका लुक हो या उनकी पर्सनैलिटी, ईशा हमेशा अपनी मां को कॉपी करती हैं। खास बात यह है कि ईशा ने अपनी शादी में मां का ब्राइडल लुक भी कॉपी किया था। अक्सर मां बेटी डुओ ड्रेसिंग कैरी करती है।


Read Also-: Top 10 Weight Gain Tips in Hindi: वजन बढ़ाने के 10 घरेलू उपचार

नीता अंबानी अपने खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नीता का ड्रेसिंग सेंस हमेशा से ही इंस्पायरिंग रहा है. नीता और मुकेश अंबानी की शादी साल 1985 में हुई थी। नीता अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और यही वजह थी कि ईशा ने भी अपनी शादी में अपनी मां के ब्राइडल लुक को कॉपी किया था। शादी के जोड़े में अंबानी की ये लाडली बिल्कुल अपनी मां नीता अंबानी की परछाई जैसी लग रही थी.



गुजराती दुल्हन बनी नीता ने अपनी शादी में सफेद और लाल रंग के कॉम्बिनेशन की सिल्क की साड़ी पहनी थी। बंधनी प्रिंट की साड़ी के पल्ला बॉर्डर पर सुनहरे धागों से काम किया गया था। नीता ने स्ट्रेट पल्ला साड़ी के साथ मैचिंग बंधनी प्रिंट का ब्लाउज पहना था।

ईशा अंबानी ने अपनी शादी में साड़ी की जगह लहंगा पहना था, लेकिन मां के स्टाइल को कॉपी करते हुए उन्होंने नथ से लेकर बिंदी और मांगटीका तक वही रखा.

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी को 36 साल हो चुके हैं, लेकिन नीता का ब्राइडल लुक आज भी ट्रेंड में है।

ईशा ने न सिर्फ अपनी मां के ब्राइडल लुक को मैच किया है, बल्कि कई मौकों पर उनके साथ दुआ मैचिंग भी की है।

मां और बेटी ज्यादातर अपने कपड़े मेकअप और हेयर स्टाइल एक जैसे रखते हैं।

आपको बता दें कि ईशा की विदाई के बाद नीता अंबानी ने कहा था कि वह जब भी कहीं सीखने को तैयार होती हैं तो उन्हें अपनी बेटी की याद आती है. क्योंकि दोनों हमेशा एक साथ ड्रेस अप करते थे।


Keywords-:

interesting facts about mukesh ambani

interesting facts about mukesh ambani in hindi

amazing facts about mukesh ambani in hindi

fun facts about mukesh ambani

facts about mukesh ambani

facts about mukesh ambani in hindi

facts of mukesh ambani

mukesh ambani interesting facts

mukesh ambani fact

Labels: , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home