Tuesday, September 28, 2021

Mukesh ambani कौनसा SIM इस्तमाल करते हैं ? Which sim does mukesh ambani use ? Top 15 Random facts .(random facts in hindi)

 Mukesh ambani कौनसा SIM इस्तमाल करते हैं ? Which sim does mukesh ambani use ? 

15- ( interesting facts about computer )

कंप्यूटर में जब कोई Error आ जाता है तो उसे Bug कहा जाता है पर सोचने वाली बात यह है कि उसे Bug ही क्यों कहा जाता है तो हम आपको बता दें जब कंप्यूटर में पहली बार Error आया था तो रियल में Bug कंप्यूटर के अंदर चला गया था जिसके चलते अभी तक अगर कंप्यूटर में कोई भी error आता है तो उसे Bug ही कहा जाएगा ।।

READ ALSO-: सैनिक के हमेशा छोटे बाल क्यों होते है? | Why Army Men Have Short hair? | Most Amazing Facts 

14-( interesting facts about human body )

आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो कि हमारी बॉडी इतनी पावरफुल है जिसके 1 ग्राम DNA🧬  में  हम FACEBOOK और GOOGLE का  सारा DATA STORE कर सकते हैं तो आप अंदाज लगा सकते हैं कि हमारी बॉडी कितनी पावरफुल है और हमारी बॉडी में कई किलोग्राम DNA मौजूद रहता है तो सोच सकते हो कितनी पावर है हमारी BODY में और इसमें कितना और डाटा STORE किया जा सकता है।।

Read Also-: How to weight gain in hindi: 10 दिन में वजन कैसे बढ़ाएं घरेलू उपाय

13-( intresting facts about north korea )

क्या आपको पता है कि 2017 में नार्थ कोरिआ में mother day को ban कर दिया था केवल इसलिए क्योकि इस दिन सब लोग अपनी माँ को गिफ्ट और उनसे बहुत ज्यादा प्यार करेंगे ये बात किम जोंग को अच्छी नहीं लगी क्योकि उस दिन उसको नार्थ कोरिया 🇰🇵मे कोई नहीं पुछता 🚫 इसलिए गुस्से में आके उसने mother day ही ban कर दिया क्या आदमी था या फिर चूतिया था साला 🕵️।।

 

12-( intresting facts about america )

ये किस्सा बड़ा intresting है क्योकि एक बार america के supermarket में आग लग गई थी और कई लोग इसमें shopping करने के लिए आए हुए थे पर इसका मालिक बड़ा लालची था इसने लोगो से अपने  पैसे लेने के लिए market का main gate ही बंद करदिया जिस से कि कोई आदमी भाग न जाए बिना पैसे दिए हुए इससे चक्कर में उस दिन 300 से भी ज्यादा लोग जल के मर गये इस मालिक के कुछ हज़ारों रुपया के चक्कर में इसने 300 से भी ज्यादा लोगों को जिंदा जलने दिया। 😭😭 अगर इसे आपका कोई रिश्तेदार होता तो आप इस मालिक के साथ क्या करते ‼ 😂


11-( psychology facts )

 ये एक psycological fact अगर आपको किसका का भरोषा जितना है तो आपको हमेशा neutral रहना होगा क्योकि ऐसा करने से आप सामने वाले की नज़र और ऊपर आ जाओगे क्योकि अगर आप सामने वाले की ज्यादा side लेते हो तो उसको लगेगा आप जान कर उनकी ज्यादा साइड ले रहे हो और अगर आप उनके opposite बोलते है तो वो आपके ऊपर trust करेंगे ही नहीं इसलिए हमेशा neutral ही रहना चहिए ।।


10-( interesting facts about ancient history )

 क्या आपने कभी सोचा है कि जब पहले अलार्म नहीं हुआ करते थे तो लोग जल्दी कैसे उठा करते थे  उस समय तो उनको उठाने वाला कोई नहीं हुआ करता था तभी वह समय से उठ जाया करते थे कैसे आइए जानते हैं GREECE जैसे देश में जब लोगों को जल्दी उठना होता था या फिर समय से उठना होता था तो वो रात में ही बहुत ज्यादा पानी पी लिया करते थे इतना पानी पिया करते थे जितना जल्दी उनको उठना होता था क्योंकि आप जितना ज्यादा पानी पिएंगे उतना ही आपका पेट भर जाएगा जिससे कि सुबह अपने आप TOILET जाने के लिए  NEEDH खुद ही टूट जाती थी 💫💫।।वहा क्या आईडिया लगाते थे उस TIME में भी लोग 😂😂


9-( interesting facts about life in hindi )

अगर मैं आपसे पूछूं कि week का  सबसे बुरा दिन कौन सा होता है तो ज्यादातर लोग monday ही बोलेंगे क्योंकि उस दिन लोग बहुत ज्यादा उदास 🥺 होते हैं और एक serve के मुताबिक यह पता किया गया है कि 65% लोग उस दिन 11: 30  AM तक नहीं हंसते वह लोग 11:30 AM के बाद ही हंसते हैं  monday को  week का सबसे बुरा दिन माना जाता है।। मानो  मानो यह अपने आप में एक fact है।


8-( interesting facts about animals ) or ( interesting facts about animals in hindi )

 अगर मैं आप से बोलूं कि इंसानों CT scan  करना हो तो कैसे करेंगे तो आप बोलोगे कि उसके लिए इसकी मशीन उपलब्ध है मशीन के द्वारा आसानी से सीटी स्कैन किया जा सकता है पर अगर मैं आप से बोलूं  घोड़ों का CT Scan कैसे करेंगे  तो आप बोलोगे उसके लिए अलग से मशीन आती होगी पर मैं आपको बता दूं  घोड़ों का भी सीटी स्कैन उसी मशीन से किया जाता है जिस मशीन से इंसानों का सीटी स्कैन किया जाता है आप नीचे दी गई इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरीके से घोड़ों का सिटी स्कैन किया जाता है यह काफी फनी 😂😂 होता है।।

READ AlSO-: मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

7-( interesting fact about japan ) or 

( interesting facts about japan in hindi )

जापान 🇯🇵 के सबसे बड़े पहाड़ 🏔 MT FUJIYAMA पहाड़ का shadow दुनिया का सबसे बड़ा shadow माना जाता है ये करीब 24 किलोमीटर जितना लम्बा है और करीब 12 सेंटीमीटर चौडा है ।।


6-( interesting facts about life in hindi )

दुनिया का सबसे happy day friday को कहा जाता है क्योकि एक serve के मुताबिक friday को सुनते ही लोग बहुत खुश हो जाती हैं । इस serve में देखा गया है कि दुनिया की 90%लोग friday नाम सुनते ही उनके चेहरे पर अगल है मुस्कुरात 🤗 होती हैं। मानो या न मानो ये एक सच बात है friday का नाम सुनके आपके चेहरा पर अलग ही खुशी झलक रही होगी 😹।


5- ( inspiration story in hindi )

ये जो अम्मा जी दिख रही है फोटो 📸मे इन की उम्र 92साल है और कोई पैसे वाली या फिर रहीस💰 नहीं middle class family से ही belong करती हैं बस इनको दूसरे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है इसलिए इन्होने "प्यासे को पानी पिलाने का काम शुरू किया है" ये जिस भी railway station🚉 पर होती हैं वहीं दूसरों को या फिर रेल में सवार लोगो पानी दे कर उनकी प्यास बुझाने का काम करती हैं 😍 इन की लिए एक share तो बनता है दोस्तों 😜


4-(interesting facts about body) or 

( interesting facts about body in hindi )

 दोस्तों कभी अपने सोचा है कि हमारा गला बहार जी ओर क्यों निकला रहता है जैसा कि आप फोटो 📸मे देख सकते होंगे। हम आपको बता दे इसको adam's apple भी कहा जाता है ये जब बहार की ओर आता है जब लड़के adult age की ओर जा रहे होते है और हम आपको बता दे कि इसका दूसरा reason ये भी है कि जब लड़कों के शरीर में testosteron का level जब ज्यादा हो जाता है तो ये अपने आप बहार की ओर आ जाता है ।।


3-( most expensive tv in the world 2021 )

 क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी Tv📺 के बारे पढ़ा या फिर सुना है नहीं तो हम आपको बता दे इस टीवी 📺कि कीमत इतनी है जिसमें की एक बहुत आलीशान घर ,गाड़ी और भी महंगी चीज़ खरीद सकते हैं ।

इस tv📺 की कीमत 15 करोड़ रुपए है उड़ गये न होश आप सबके पर इस टीवी में ऐसा है क्या जो इतना महँगा है ये तो आपको बता दू ये tv📺 पूरे 28 किलोग्राम 18 कैरैड gold से बना हुआ है इसलिए इसकी कीमत आसमान छू रही है।।


2-( interesting facts about animals with pictures )

cockroach  का दूध गाय के दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है बहुत से लोगो को ये नहीं पता होगा कि cockroach का भी दूध होता है पर दोस्तों doctor का भी मनना है cockroach का दूध गाय के 🍼 दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है ।।


1-( interesting facts about mukesh ambani )

 इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जी दो फोन का यूज करते हैं इसमें की  पहला फोन ब्लैकबेरी  और दूसरा फोन HTC का यूज़ करते हैं और हम आपको बता दें मुकेश अंबानी जी जिओ का ही सिम कार्ड यूज करते हैं और इससे पहले वह वोडाफोन का सिम कार्ड यूज करते थे।।


Labels: , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home