Tuesday, March 29, 2022

IPL 2022: CSK vs SRH prediction कौन मारेगा इस मैच मे बाजी-:

 

IPL 2022: CSK vs SRH ये दोनों हि टीम आईपीएल की काफी पुरानी टीमों मे से एक CSK ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंची है। वहीं बात करें SRH की तो साल 2016 मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा कर SRH ने IPL की ट्रॉफी अपने नाम की थी उस समय इस टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथो मे थी ।


सनराइजर्स के पास है टीम कमाल की-:

IPL 2022: जहां तक बात करें सनराइजर्स की तो उनके सबसे अनुभवी प्लेयर कप्तान केन विलियमसन है और ये ही अपने साथी जो कि न्यूजीलैंड के जाने माने प्लेयर भी है ग्लेन फिलिप्स उनके साथ मिलकर पारी की शुरुवात कर सकते है और इसी के साथ middle की जिम्मेदारी निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी पर होगी. अगर वहीं केन विलियमसन तीसरे नंबर पर उतरते है तो फिर रविकुमार समर्थ सलामी मुख्य बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे और वहीं बात करें अब्दुल समद की तो वो finisher के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे. 

भुवनेश्वर कुमार इस टीम के सबसे घाटक गेंदबाज है और इनका साथ देंगे उमरान मलिक,बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और इनकी यॉर्कर विपक्षी टीम के लिए काफी घातक साबित हो सकती है । और वहीं बात करें इस टीम के स्पिनरों की तो उनमे नाम आते है वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल यह भी टीम के एक अहम हिस्से है।



चेन्नई टीम भी नहीं है किसी से कम-:

IPL 2022: चेन्नई टीम भी किसी से कम नहीं बल्कि यह कहो कि चेन्नई के सामने अच्छी अच्छी टीम भी मुँह की खाके गई है हर बात करें चेन्नई टीम के कप्तान की तो 2021 तक इस टीम की कप्तानी MS Dhoni के पास थी पर IPL 2022 मे इस टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा कर रहे है. और चेन्नई सुपर किंग ने 14 मे से 9 बार फाइनल खेला है और इसे के साथ 4 बार इस टाइटल को अपने नाम किया है CSK के मे शुरू से दिग्गज बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, शेन वॉटसन, इमरान ताहिर जैसे प्लेयर रहे हैं पर IPL 2022 मे इस बार CSK पहले मैच मे कमज़ोर नज़र आई है परंतु अभी तो बहुत मुकाबले बाकी है। 

अगर बात करें चेन्नई के टॉप बल्लेबाजों की तो सबसे पहला नाम आता है Ms dhoni का उसके बाद आते है रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, हरि निशांत और गेंदबाजी मे आते है दीपक चाहर, एमएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हेंगरेकर। 

और अगर बात करें ऑलराउंडर की तो उसमें आते है मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, भगत वर्मा, मिशेल सेंटनर ।


IPL 2022: CSK vs SRH prediction 

अगर बात की जाए कि कौनसी टीम बेहतर है तो इसमें कोई शक नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग हमेशा से सब टीमों से बेहतर रही है हर चीज़ से जाहे वो उसके खिलाडी हो या फिर उसका performance और चेन्नई 4 बार आईपीएल कि ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है परन्तु बात करें हैदराबाद की तो यह टीम भी काफी exprienced टीम है इस टीम ने एक बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है पर देखा जाए तो इस मैच मे पल्ला भारी CSK का ही है पर कौन कब बाजी मार जाए यह किसी को नहीं पता होती है ।

Labels: , ,