Monday, February 21, 2022

सलमान खान की जीवनी | Salman Khan Biography in hindi

 सलमान खान की जीवनी | Salman Khan Biography in hindi

सलमान ख़ान bollywood का वो नाम है जो शायद ही किसी इन्शान ने नहीं सुना होगा क्योकि सलमान खान को इस industry मे आए हुए पूरे 25 साल से ज्यादा हो चुके है.

सलमान खान bollywood जगत की एक ऐसी जानी-मानी हस्ती मे से एक है जिसे हर कोई जनता है. इन्होंने मात्र 18 से 19 साल की उम्र मे एक छोटी सी एड फिल्म कैम्पा कोला नाम के सॉफ्ट ड्रिक कंपनी के लिये काम किया था और इसी एड से अपने करियर की शुरूआत की थी .


इसके बाद सलमान खान ने “बीवी हो तो ऐसी” मूवी से पहली बार बालीवुड मे अपने कदम रखे , उसके बाद दूसरी मूवी “मैंने प्यार किया” की थी, जो कि बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी साबित हुई थी. सही मायने माना जाए तो वहाँ से इनके करियर को एक नई पहचान मिली. उसके बाद इन्होंने, बहुत सी हिट बोलीवुड मूवीज़ दी और इस के साथ इंडियन टेलिविजन पर भी कई फेमस शो दिये है. उन्होंने मात्र 75 रूपये से शुरुवाती दौर मे अपने करियर की शुरुवात की थी और आज सलमान खान सबसे महंगे अभिनेताओं मे से एक है.
इसी के साथ मे आपको बताऊंगा -:
सलमान खान की उम्र कितनी है
सलमान खान ने अभी तक शादी क्यूँ नहीं की
सलमान खान की कितनी गर्लफ्रेंड है
और ऐसे कई सवाल के जबाब जो आप जानना चाहते है तो आइये शुरू करते है-:


सलमान खान की जीवनी Salmaan Khan Biography

नाम (Name)- सलमान खान
असली नाम (Real Name)- अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
अन्य नाम ( Nick Name) - भाईजान,सल्लू भाई, टाइगर, बजरंगी भाई
जन्म तारीख(Date of birth)- 27 दिसम्बर 1965
जन्म स्थान(Place) - इंदौर (मध्य प्रदेश)
राशि (Zodiac Sign) - मकर (Capricorn)
उम्र( Age) - 54 साल
जाति (Caste) - इस्लाम
पता (Address) - मुंबई
स्कूल (School) - सिंधिया स्कूल तथा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज(College) - सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation) - एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर
कुल सम्पति(Total Assets) - 200 मिलियन
भाषा(Languages)- हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality) - इंडियन
खास दोस्त (Best Friend’s) संजय दत्त, गोविंदा, अजय देवगन, सुश्मिता से, अक्षय कुमार
दिलचस्पी (Activities) - बॉडीबिल्डिंग तथा तैरना, पेंटिंग
बुरी आदत (Bed Habits) - स्मोकिंग, ड्रिंकिंग
ट्विटरपेज(TwitterPage) - @BeingSalmanKhan
फेसबुक पेज(Facebook Page) - Salman khan @BeingSalmanKhan
इन्स्टाग्रामअकाउंट(InstagramAccount) - Beingsalmankhan

Salman Khan Physical Statusसलमान खान की शारीरिक स्थिति


ऊंचाई - 5.8 इंच
बालों का रंग - काला
आंखों का रंग - भूरा (Brown)
वजन - 75 किलो

Salman Khan Relationship And Salman’s Girlfriendsसलमान खान के सम्बन्ध, रिश्ते


वैवाहिक(Merriage) - अविवाहित
प्रेमिका(Girlfriends) - संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरिना कैफ, लूलिआ वंतूर
सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है और मे आपको बता दूँ कि इनकी संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरिना कैफ, लूलिआ वंतूर ये सभी गर्लफ्रेंड भी रहे चुकी है.

• 1980 में संगीता बिजलानी सलमान खान का पहला प्यार था और ये प्यार लंबे समय तक चला था, इनकी बात शादी तक पहुच गयी थी पर पारिवारिक अनबन के कारण इनका विवाह नहीं हो सका.
• सन् 1993 मे सलमान खान को सोमी अली से प्यार हुआ, ये इनकी दूसरी गर्लफ्रेंड थी जो कि एक पाकिस्तानी थी .
• 1999 जब सलमान खान ने मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय के साथ हम दिल चुके सनम की थी, तब से इन दोनों के बीच प्यार की शुरुवात हुई थी और लोगो ने इस जोड़ी को बहुत पसंद किया था, परन्तु सलमान के गुस्से की वजह से यह रिश्ता ज्यादा टिक ना सका. क्योंकि वह नशे मे ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा करते थे, जिसके कारण ऐश्वर्या ने इनको थप्पड़ मार दिया था, काफी विवादों के बाद यह रिश्ता भी टूट गया सलमान खान का.
• कैटरीना कैफ और सलमान का अफेयर भी काफी सुर्खियों मे रहा और इन दोनों का ये प्यार पूरे इंडिया ने पसंद किया हर जगह इन दोनों के ही चर्च किये जाते थे पर 2010 मे यह सबंध भी टूट गया.
• लूलिआ वंतूर जो कि इनकी विदेशी गर्लफ्रेंड है और सलमान खान इनको डेट कर रहें है. अक्सर इनको लुलिया वंतूर के साथ घूमते देखा गया है तथा यह मिडिया मे चर्चा का विषय रहा है.

सलमान खान की सम्पति ( Salman khan Net worth)


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की नेट वर्थ लगभग 340 मिलियन डॉलर है। भारतीय पैसों में लगभग 2204 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं।
• Salman khan अपनी एक फ्लिम का लगभग 70 से 80 करोड़ रुपया चार्ज करते है और वहीं इनकी सालाना कमाई 250 से 300 करोड़ रुपये है.
• सलमान खान ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement ) लगभग 10 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करते है.
• सलमान खान लगभग हर साल 20 करोड़ रुपए दान करते है गरीबों के लिए और उनकी एक चैरिटी भी है जिसका नाम है Being Human.
• सलमान खान हर साल लगभग 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स (Income Tax) मे देते है.
• सलमान ख़ान ने लगभग 320 करोड़ रुपए निवेश (Investments) कर रखा है.
इसके अलावा मुंबई , दिल्ली, चंडीगढ़ में भी इनकी कई सम्पतियां है तथा उनमे से कुछ आपने रेंट तथा लीज पर दी है.इन सभी जगह से सलमान खान काफी पैसा कमा लेते है.

सलमान खान के अवार्ड्स (Salman Khan’s Awards) :   
1990 मे "मैंने प्यार किया" के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता
• 1999 मे "कुछ कुछ होता है" के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
2012 मे बच्चों की फिल्म "चिलर पार्टी" के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
2016 मे "बजरंगी भाईजान" के लिए सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म
2008 मे मनोरंजन में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए राजीव गांधी पुरस्कार
2014 मे टाइम्स सेलेबैक्स अवार्ड्स – द स्टार ऑफ द ईयर
2016 मे "बजरंगी भाईजान" के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का टाइम्स ऑफ़ इंडिया फिल्म अवार्ड
इनके अलावा सलमान खान को कई और अवॉर्ड्स और उपलब्धियां मिल चुकी है.

प्रसिद्ध फिल्‍में-(Salman khan Famous Films)
मैंने प्‍यार किया,
पत्‍थर के फूल,
साजन,
अंदाज अपना अपना,
हम आपके हैं कौन,
करन अर्जुन,
खामोशी,
जुड़वा,
प्‍यार किया तो डरना क्‍या,
बीवी नं 1,
हम दिल दे चुके सनम,
हम साथ साथ हैं,
दुल्‍हन हम ले जाएंगें,
तेरे नाम,
गर्व,
मुझसे शादी करोगी,
नो एंट्री,
क्‍योंकि,
पार्टनर,
युवराज,
वांटेड,
दबंग,
बाडीगार्ड,
एक था टाइगर,
दबंग 2,
कि‍क,
बजरंगी भाईजान,
सुल्‍तान जैसी फिल्‍मों से वे इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार बने। और हाल ही मे आई फ्लिम सलमान खान और आयुष शर्मा की "Antim the truth" ये भी काफी सुपर डुपर हिट साबित हुई है.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home