Splendor की कीमत में भारी छुट ।।
केवल 7 हजार की डाउन पेमेंट पर ले जाओ घर Hero Splendor Plus, बस इतनी बनेगी EMI आपकी -:
Hero Splendor Plus एक जोरदार माइलेज वाली स्टाइलिश बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत 63,750 रुपये है। लेकिन ये बताई गई स्कीम के जरिए आप इसको न्यूनतम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो ।
देश के टू-व्हीलर सेक्टर में कम बजट में आने वाली बाइकों की एक बड़ी रेंज मौजूद है। जिसमें आज हम उस बाइक के बारे में बता रहे हैं जो भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों जगह में पसंद की जाती है।
हम बता रहे हैं , हीरो स्पलेंडर प्लस के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है। अगर आप इसको खरीदना चाहते हो। तो इसके लिए 63,750 रुपये से लेकर 69,060 रुपये खर्च करने होंगे आपको ।
लेकिन, अगर आपके पास इतना पैसा एक साथ देने के लिए नहीं है। तो जान सकते हैं इस माइलेज बाइक को आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई पर घर ले जाने की पूरी डिटेल।
हीरो स्पलेंडर एक बहुत अच्छी डिजाइन वाली माइलेज वाली बाइक है। इसको कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। जो फ्यूल सेविंग आई3एस तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ दिया गया है 4 स्पीड गियरबॉक्स। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक दिया है। जिसके साध टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एकदम नए ग्राफिक्स, आसान पावर स्टार्ट, स्टाइलिश अलॉय व्हील, ऑलवेज हेडलैंप ऑन, फ्यूल गॉज और पास लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हीरो स्पलेंडर प्लस की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए आसान डाउन पेमेंट पर इसको खरीदने का तरीका।
टू-व्हीलर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक। अगर आप इस बाइक का बेस मॉडल यानी किस विद अलॉय व्हील खरीदते हैं।
आवश्यक सूचना: इस बाइक पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई आपकी बैंकिंग पर निर्भर करते हैं। अगर इसमें किसी भी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट होती है तो बैंक लोन की राशि, डाउन पेमेंट और ईएमआई में परिवर्तन कर सकता है।
Labels: Latest news
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home