सास बहु बॉन्डिंग ।।
पिंक लहंगे में सजी नीता अंबानी की 'छोटी बहू' के आगे जब बॉलीवुड हसीनाएं भी पड़ गईं फीकी, सास संग दिखी थी जबरदस्त बॉन्डिंग -:
नीता अंबानी (Nita Ambani) की होने वाली छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी हैं। यही एक वजह भी है कि राधिका के आगे बी-टाउन हसीनाएं भी फीकी पड़ जाती हैं।
पिंक लहंगे में सजी नीता अंबानी की 'छोटी बहू' के आगे जब बॉलीवुड हसीनाएं भी पड़ गईं फीकी, सास संग दिखी थी जबरदस्त बॉन्डिंग .
भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी काफी लोकप्रिय है। नीता अंबानी ने जहां अपनी अलग पहचान बनाते हुए बिजनेस की दुनिया में खुद को स्थापित किया है। वहीं ईशा अपने एलिगेंट स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। यही एक वजह भी है कि स्टाइलिश एंड ग्रेसफुल दिखने को लेकर अंबानी परिवार की बहुओं पर भी बहुत सारा प्रेशर है। खैर, ऐसा हो भी क्यों न जिस परिवार में नीता अंबानी और ईशा अंबानी जैसी फैशनेबल महिलाएं हों तो, उनकी आने वाली बहुओं से भी कम की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
हालांकि, श्लोका ने इस प्रेशर को बहुत ही खूबसूरती के साथ हैंडल किया है। वहीं जब बात आ जाए नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की, तो अंबानी परिवार में अपनी एंट्री से पहले ही वह भी अपनी जेठानी श्लोका मेहता की तरह परिवार के तौर-तरीकों को सीख गई हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि इसकी एक झलक हमें नीता अंबानी द्वारा आयोजित पूजा में देखने को मिली थी, जहां सास-बहू की जबरदस्त बॉन्डिंग सबका दिल जीत रही थी।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home