Saturday, August 28, 2021

सास बहु बॉन्डिंग ।।

 पिंक लहंगे में सजी नीता अंबानी की 'छोटी बहू' के आगे जब बॉलीवुड हसीनाएं भी पड़ गईं फीकी, सास संग दिखी थी जबरदस्त बॉन्डिंग -:

नीता अंबानी (Nita Ambani) की होने वाली छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी हैं। यही एक वजह भी है कि राधिका के आगे बी-टाउन हसीनाएं भी फीकी पड़ जाती हैं।


पिंक लहंगे में सजी नीता अंबानी की 'छोटी बहू' के आगे जब बॉलीवुड हसीनाएं भी पड़ गईं फीकी, सास संग दिखी थी जबरदस्त बॉन्डिंग .

भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी काफी लोकप्रिय है। नीता अंबानी ने जहां अपनी अलग पहचान बनाते हुए बिजनेस की दुनिया में खुद को स्थापित किया है। वहीं ईशा अपने एलिगेंट स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। यही एक वजह भी है कि स्टाइलिश एंड ग्रेसफुल दिखने को लेकर अंबानी परिवार की बहुओं पर भी बहुत सारा प्रेशर है। खैर, ऐसा हो भी क्यों न जिस परिवार में नीता अंबानी और ईशा अंबानी जैसी फैशनेबल महिलाएं हों तो, उनकी आने वाली बहुओं से भी कम की उम्मीद नहीं की जा सकती है।


हालांकि, श्लोका ने इस प्रेशर को बहुत ही खूबसूरती के साथ हैंडल किया है। वहीं जब बात आ जाए नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की, तो अंबानी परिवार में अपनी एंट्री से पहले ही वह भी अपनी जेठानी श्लोका मेहता की तरह परिवार के तौर-तरीकों को सीख गई हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि इसकी एक झलक हमें नीता अंबानी द्वारा आयोजित पूजा में देखने को मिली थी, जहां सास-बहू की जबरदस्त बॉन्डिंग सबका दिल जीत रही थी।

 

राधिका की सास संग दिखी खूबसूरत बॉन्डिंग-: 



दरअसल, अंबानी परिवार हर साल बड़ी धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन करता है, जिसमें बी-टाउन गलियारे से कई स्टार्स भी मेहमान बनकर पहुंचते हैं। हालांकि, कोरोना के बुरी तरह बेकाबू होने की वजह से अंबानी परिवार ने पिछले साल से हर तरह के फंक्शन से दूरी बनाकर रखी है। लेकिन साल 2019 में जब उन्होंने अपने निजी आवास 'एंटीलिया' में गणेश पूजा आयोजित की थी, तो उसमें पूरे अंबानी परिवार के साथ-साथ उनकी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी शामिल हुई थीं।

इस दौरान राधिका ने ऐसे कपड़े पहने थे, जो न अंबानी परिवार के क्लचर से पूरी तरह मेल खा रहे थे बल्कि सास के ऑउटफिट को भी जबरदस्त तरीके से कॉम्पलिमेंट कर रहे थे। बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि नीता अंबानी लाल रंग के ऑउटफिट्स पहनकर ही घर की हर पूजा में शामिल होती हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए उनकी छोटी बहू ने भी डार्क कलर के कपड़े अपने लिए सिलेक्ट किए थे।
नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के वो लहंगे, जिन्हें देख लोग बोले- काश! हम भी तुम्हारे जैसे होते

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home