Monday, August 30, 2021

Railway Recruitment 2021 (पूरा पढ़ने के लिए नीचे click करें 👇)

 

Railway Recruitment 2021: रेलवे कर रहा है ग्रुप सी के पदों पर भर्ती, 81 हजार मिलेगी सैलरी

Railway Recruitment 2021: western railway (WR) द्वारा जारी notification के अनुसार इन जगह पर आवेदन करने के उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।




Railway Recruitment 2021: western railway (WR) 21 रिक्तियों को पूरा करने के लिए sport कोटा के तहत group C के विभिन्न जगह के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। मांगी गयी योग्यता और अनुभव रखने वाले सभी उम्मीदवार 3 सितंबर 2021 को या उससे पहले rrc-wr.com पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से form जमा कर सकते हैं।

western railway (WR) द्वारा जारी notification के अनुसार इन जगह पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए, और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में graduation की डिग्री होनी चाहिए। इन जगह पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा आयु 25 वर्ष निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।



भर्ती खेल उपलब्धियों, शैक्षिक योग्यता के परीक्षण और मूल्यांकन के आधार पर होगी। trail में fit पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर ही अगले step के लिए विचार किया जाएगा। इन जगह पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ओलंपिक खेलों (सीनियर कैटेगरी) में देश का प्रतिनिधित्व किया या विश्व कप (जूनियर / युवा / सीनियर वर्ग) / विश्व चैंपियनशिप (जूनियर / सीनियर श्रेणी) / एशियाई खेलों (सीनियर कैटेगरी) / राष्ट्रमंडल में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। लेवल 4 और 5 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं लेवल 1 और 2 पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार rrc-wr.com पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।



official notification के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 2 पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपए सैलरी दी जाएगी और पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर चयनित कैंडिडेट्स को 21700 से 69100 रुपए वेतनामान दिया जाएगा। पे मैट्रिक्स लेवल 4 पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वहीं पे मैट्रिक्स लेवल 5 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 3 सितंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home