Jio phone free जानने के लिए click करें ।।
Jio Phone Free: बिल्कुल मुफ्त मिलेगा नया जियोफोन, 2 साल तक कॉल और डेटा भी बिल्कुल free, बस एक बार करा लें recharge.
Reliance Jio के 1,999 रुपये वाले recharge pack में company 2 साल की service के साथ unlimited call और data offer करती है।
नई दिल्ली
Reliane Jio के पास अपने अलग-अलग customer की जरूरत के हिसाब से recharge plan मौजूद हैं। कंपनी ने JioPhone Offer 2021 के तहत तीन रिचार्ज प्लान खासतौर पर Jio Phone customers के लिए lunch किए थे। 1,999 रुपये, 1,499 रुपये और 749 रुपये वाले प्लान jio phone customers के लिए हैं। आज हम बताएंगे जियो के 1,999 रुपये वाले plan के बारे में जिसे एक बार recharge कराने पर 2 साल तक recharge नहीं कराना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको जियो फोन भी free मिलेगा।
Reliane Jio के पास अपने अलग-अलग customer की जरूरत के हिसाब से recharge plan मौजूद हैं। कंपनी ने JioPhone Offer 2021 के तहत तीन रिचार्ज प्लान खासतौर पर Jio Phone customers के लिए lunch किए थे। 1,999 रुपये, 1,499 रुपये और 749 रुपये वाले प्लान jio phone customers के लिए हैं। आज हम बताएंगे जियो के 1,999 रुपये वाले plan के बारे में जिसे एक बार recharge कराने पर 2 साल तक recharge नहीं कराना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको जियो फोन भी free मिलेगा।
1,999 रुपये वाला recharge plan -:
1,999 रुपये वाले recharge plan को सिर्फ jio phone customer ही recharge करा सकते हैं। इस plan की validity 1 साल यानी 365 दिन है। इस प्लान में company total 48 GB high speed data offer करती है। customers को plan में unlimited voice call भी offer की जाती है। इसके अलावा jio apps का subscription भी इस plan में free है।
1,999 रुपये वाले recharge plan को सिर्फ jio phone customer ही recharge करा सकते हैं। इस plan की validity 1 साल यानी 365 दिन है। इस प्लान में company total 48 GB high speed data offer करती है। customers को plan में unlimited voice call भी offer की जाती है। इसके अलावा jio apps का subscription भी इस plan में free है।
इस free की सबसे अच्छी बात है कि customers को 1,999 रुपये के recharge में मिलने वाली सारी सुविधाओं के अलावा JioPhone भी free मिलता है। यानी अगर आपके पास phone नहीं है तो आप इस recharge को कराएं और phone के साथ 2 साल की services free पा सकते हैं।
इसके अलावा company के पास 1,499 रुपये वाला plan भी है, जिसमें कुल 24 GB data मिलता है। इस plan में 1 साल के लिए unlimited voice call और jio apps की सुविधा भी है। जियो के इस plan में भी company JioPhone free offer करती है। वहीं 749 रुपये वाले JioPhone plan में कुल 24 GB Data मिलता है। plan की validity 1 साल है।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home